*पालमपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12.22 ग्राम हेरोइन बरामद*
पालमपुर पुलिस नशे के विरुद्ध काफी तत्परता से कार्यवाही कर रही है


पालमपुर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12.22 ग्राम हेरोइन बरामद

पालमपुर, 17 मार्च 2025 – पालमपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.22 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई 16 मार्च को थाना पालमपुर के अंतर्गत की गई, जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक किराए के मकान में नशे की गतिविधियां चल रही हैं।
डीएसपी पालमपुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 13 में स्थित आरोपी बंटी (35) पुत्र मदन लाल के किराए के मकान पर छापा मारा। पुलिस को वहां सात लोग हेरोइन का सेवन करने की तैयारी में मिले। तलाशी के दौरान 12.22 ग्राम हेरोइन, एक चम्मच (हेरोइन सेवन के लिए प्रयुक्त), और एक बोतल का ढक्कन बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची:
1. बंटी (35) 2. राकेश कुमार (35) 3. रिंपू कुमार (45) 4. मुनीत कुमार (35) 5. अक्षय कुमार (27) 6. अक्षय शर्मा (35) 7. संदीप कुमार (33)
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
इन सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 54/25 के तहत धारा 21 और 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हेरोइन की आपूर्ति कहां से हो रही थी।
डीएसपी ने की अपील
डीएसपी पालमपुर ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधियां दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन नशा मुक्त समाज के लिए सख्त कदम उठा रहा है और इस दिशा में लगातार अभियान जारी रहेगा।