Breaking newsHimachalMorning newsदेश

*Tricity Times morning news bulletin 18 march 2025*

Violence broke out in Maharashtra's Nagpur on Monday night following rumours that a holy book was burned during a protest by a right-wing group demanding the removal of Aurangzeb's tomb.

Tct

Tricity times morning news bulletin 18 march 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 मार्च, 2025 मंगलवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्थी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन | आज है अंगारकी चतुर्थी तथा संकष्टी गणेश चतुर्थी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* भारत और न्यूजीलैंड के बीच नई दिल्ली में कई अहम समझौते हुए। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। समझौते के बाद साझा बयान में बताया गया कि दोनों देशों ने रक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत बनाने का फैसला किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रक्षा उद्योगों में आपसी सहयोग का खाका तैयार किया जाएगा

*2* प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक पर न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने कहा, ‘न्यूजीलैंड और भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र के मित्र हैं। दोनों देशों के उज्जवल भविष्य के लिए दूरी कोई बाधा नहीं है। प्रधानमंत्री जी, नई दिल्ली में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद

*3* कांग्रेस-TMC का राज्यसभा से वॉकआउट, डुप्लीकेट वोटर ID पर चर्चा नहीं होने से नाराज; कांग्रेस बोली- रेलवे वेंटिलेटर पर, रील बनाने से नहीं सुधरेगा

*4* भारत की विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में छह नए केंद्र जोड़े गए, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी जानकारी

*5* लोकसभा में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांगर घाटी नेशनल पार्क, मौर्य रूट पर पड़ने वाले अशोक शिलालेख, चौसठ योगिनी मंदिर और उत्तर भारत के गुप्त कालीन मंदिर स्थल भी इस सूची में हैं

*6* पाक-श्रीलंका से भी कम भारत में रेल यात्री किराया,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया- पश्चिम की तुलना में कितना कम

*7* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना का बड़ा ऑपरेशन; एक आतंकी ढेर, कई के छिपे होने की आशंका

*8* चंद्रयान-5 मिशन को केंद्र की मंजूरी, चंद्रमा की सतह की स्टडी के लिए 250kg का रोवर ले जाएगा; यह चंद्रयान-3 से 10 गुना ज्यादा वजनी

*9* फडणवीस बोले- औरंगजेब की तारीफ वाले विचारों को कुचल देंगे, महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा बढ़ी, बजरंग दल-VHP की कब्र हटाने की मांग

*10* हरियाणा में बनेगा ‘भविष्य का डिपार्टमेंट’ और हर गांव में गाय अभयारण्य; बजट में सीएम सैनी के बड़े ऐलान

*11* मारुति ने इस साल तीसरी बार बढ़ाई कारों की कीमत, अगले महीने से 4% महंगी होंगी कारें, रॉ मटेरियल कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया

*12* गौतम और राजेश अडाणी को बॉम्बे हाई-कोर्ट से क्लीन चिट, मार्केट रेगुलेशन उल्लंघन मामले में बरी हुए, ₹388 करोड़ के फ्रॉड का आरोप था

*13* ओडिशा का बौध दूसरे दिन सबसे गर्म, 43.6 डिग्री टेम्परेचर, 7 जिलों में पारा 40° से ऊपर; हिमाचल में अगले 4 दिन बारिश का दौर

*14* बीते कल सेंसेक्स 341 अंक चढ़कर 74,169 पर बंद, निफ्टी में 111 अंकों की तेजी रही, 22,508 पर बंद; बैंक, फार्मा और ऑटो शेयर चढ़े।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button