**लोहना झांकी कमेटी के अध्यक्ष संजीव सोनी ने सदस्यों को किया सम्मानित, 2006 से निभा रहे हैं झांकी परंपरा को आगे बढ़ाने का दायित्व**
बद्री प्रसाद, नवीन शर्मा, राकेश कुमार समेत कई सदस्यों को सराहनीय सहयोग के लिए किया गया सम्मानित** **संजीव सोनी ने 2006 से उठाया झांकी परंपरा को संजोने का बीड़ा**


**लोहना झांकी कमेटी के अध्यक्ष संजीव सोनी ने सदस्यों को किया सम्मानित, 2006 से निभा रहे हैं झांकी परंपरा को आगे बढ़ाने का दायित्व**

लोहना, 19 मार्च 2025: लोहना झांकी कमेटी के अध्यक्ष श्री संजीव सोनी ने हाल ही में आयोजित एक समारोह में कमेटी के सदस्यों को उनके सराहनीय सहयोग के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर बद्री प्रसाद, नवीन शर्मा, राकेश कुमार, प्रकाश चंद, सुरेश कुमार, संजय कपूर, प्रदीप कुमार, चंदरमोहन, होशियार सिंह, इंदर पॉल और प्यार चंद जैसे कमेटी के प्रमुख सदस्यों को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
संजीव सोनी ने इस मौके पर कहा कि लोहना में झांकी परंपरा को आगे बढ़ाने का श्रेय कमेटी के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों को जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से उन्होंने इस परंपरा को संजोने और इसे और भव्य बनाने का बीड़ा उठाया था। तब से लेकर आज तक लोहना झांकी कमेटी ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखा है, बल्कि इसे और समृद्ध भी किया है।
इस समारोह में उपस्थित सदस्यों ने संजीव सोनी के नेतृत्व और दूरदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि संजीव सोनी के मार्गदर्शन में ही लोहना झांकी कमेटी ने इतने वर्षों तक सफलतापूर्वक झांकियों का आयोजन किया है। इस दौरान कमेटी ने न केवल स्थानीय लोगों को एक साथ लाने का काम किया है, बल्कि सांस्कृतिक एकता और समरसता को भी मजबूत किया है।
संजीव सोनी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भी झांकी कमेटी इस परंपरा को और अधिक गति देगी और स्थानीय लोगों की सहभागिता को बढ़ावा देगी। उन्होंने सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।
लोहना झांकी कमेटी के इस प्रयास ने न केवल सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखा है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत कर रहा है। संजीव सोनी और उनकी टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए समस्त लोहना समुदाय उनके प्रति आभार व्यक्त करता है।