*गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह*
स्वयं से पहले मानवता को रखें सर्वोपरि"- डॉ. संदीप कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि


गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह
छात्रा प्रिया वर्मा- स्मृति चिन्ह व 11,000 हजार रुपए धनराशि से सम्मानित

गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इकोलॉजी, एडवेंचर, हेल्थ एंड कल्चरल टूरिज्म, केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के निदेशक प्रो. डॉ. संदीप कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनकी धर्मपत्नी डॉ. शिप्रा कुलश्रेष्ठ की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ, जिसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न अकादमिक, सांस्कृतिक और खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका “सनातन सौरभ” और समाचार संकलन “न्यूज एंड व्यूज” का विमोचन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की साहित्यिक, सांस्कृतिक और अकादमिक गतिविधियाँ संकलित रहीं।
मुख्य अतिथि डॉ. संदीप कुलश्रेष्ठ ने अपने उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “स्वयं से पहले मानवता को प्राथमिकता दें, अपने बड़ों का सम्मान करें और परंपराओं को भूलने के बजाय उन्हें आधुनिकता के साथ संतुलित रूप से आगे बढ़ाएं। उन्होंने निःस्वार्थ सेवा, दूसरों की भलाई, और इंसानियत के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी ताकि हम न केवल अपने लिए बल्कि संपूर्ण समाज के लिए भी लाभकारी बन सकें। उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और इसके लिए निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को महाविद्यालय प्रबंधन समिति और ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट श्री विशाल सूद, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर देवेंद्र डडवाल जी द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक श्री अरविंद राजपूत, खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले और वर्तमान में वे कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ठाकुरद्वारा शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत श्री यशपाल राणा और तहसील बड़ोह, जिला कांगड़ा में खंड विकास अधिकारी (BDO) के पद पर कार्यरत श्री सुरजीत सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। बीबीए विभाग ने पौराणिक प्रस्तुति दी, बीसीए विभाग ने भांगड़ा, बीकॉम ने नाटी, बीएससी मेडिकल ने लावणी, बीएससी नॉन-मेडिकल ने राजस्थानी लोकनृत्य और बीए विभाग ने गढ़वाली लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने विभिन्न संकायों के सहायक प्राध्यापकों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के लिए सराहना की।
महाविद्यालय के बीएससी के छात्र अंकुर ने अपनी सुमधुर गायकी से सभी का मन मोह लिया, जिसे देखकर बॉलीवुड गायक अरविंद राजपूत ने न केवल उनकी प्रशंसा की, बल्कि उनके साथ मंच साझा कर एक शानदार प्रस्तुति भी दी।
इस भव्य अवसर पर महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। बीए की छात्रा प्रिया वर्मा को विश्वविद्यालय स्तर पर कला संकाय में 11वां स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया और महाविद्यालय की ओर से पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व 11,000 हजार रुपए धनराशि प्रदान की गई। महाविद्यालय के पूर्व छात्र, बॉलीवुड गायक अरविंद राजपूत ने अपनी सुरीली आवाज में कुछ गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. शिल्पी ने किया, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती आमना ने मुख्य अतिथि के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। जबकि पुरस्कार वितरण की घोषणाएँ सहायक प्राध्यापक श्री अनुराग शर्मा, डॉ. अभिनव नाग और डॉ. राधिका द्वारा की गईं। धन्यवाद प्रस्ताव बीए की समन्वयक पूजा वासुदेवा ने प्रस्तुत किया। अंत में, राष्ट्रगान के साथ इस भव्य समारोह का समापन हुआ।
इस अवसर पर गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म शिक्षा समिति, बैजनाथ के महासचिव डॉ. सतीश शर्मा, वित्त सचिव, के.के शर्मा, श्री गायत्री भारद्वाज जी, डॉ. सुधीर सहलोत्रा डायरेक्टर मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल मरांडारोटरी आई फाउंडेशन के चेयरमेन के. जी. बुटेल जी, जर्नल मैनेजर रोटरी आई फाउंडेशन और समिति के सदस्य श्री राघव शर्मा जी, डॉ. एस.डी. सांख्यांन, रोटरी क्लब प्रेसिडेंट श्री सुरेंद्र मोहन जी, सेक्रेटरी रोटरी क्लब राजेश सूद जी, प्रेस व मीडिया से आए प्रतिनिधि , विद्यार्थियों के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
वार्षिक पारितोषिक वितरण पुरस्कारों में शैक्षिक स्तर पर
बीए प्रथम वर्ष से मेरिट में कनिका देवी ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय, और अभव्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया; बीएससी प्रथम वर्ष से नयन आर खावला ने प्रथम, विशाखा ने द्वितीय, और जान्हवी सुगा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया; बीकॉम प्रथम वर्ष से अंशुल ने प्रथम, आंचल धडवाल ने द्वितीय, और सोनाली ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया; बीबीए प्रथम वर्ष से स्नेहा ने प्रथम, कनिष्का पाटियाल ने द्वितीय, और अर्मान वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया; बीसीए प्रथम वर्ष से सार्थक ने प्रथम, साहिल ने द्वितीय, और वंशक कबीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक उपलब्धियों में फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपाली , साक्षी प्रथम, ऋतिका अमीषा द्वितीय।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता (आज़ादी का अमृत महोत्सव) में महक प्रथम, अंशिका द्वितीय, निबंध लेखन प्रतियोगिता (ग़ुलाम व्यापार और समाधान) में रागबी शर्मा प्रथम, दीपाली कटोच द्वितीय, वाद-विवाद प्रतियोगिता (राष्ट्रीय विज्ञान दिवस) में सिमरन जसरोतिया प्रथम, अनुष्का द्वितीय।गायन एवं कविता प्रतियोगिता (बाल दिवस) में जाहनवी सुगा प्रथम, अनुष्का द्वितीय।
खेल प्रतियोगिताओं में कबड्डी (लड़के) में बीबीए विभाग विजेता, बीएससी विभाग उपविजेता।
वॉलीबॉल (लड़के) में बीए विजेता, बीकॉम उपविजेता।
लॉन्ग जंप (लड़के) में वंश प्रथम, रोहित द्वितीय।
लॉन्ग जंप (लड़कियाँ) में रुपाली, प्रथम, नक्षी द्वितीय।
बेडमिंटन सिंगल्स (गर्ल्स) में अनन्या भारती विजेता, शिवांगी राणा उपविजेता। शतरंज (लड़के) में मन्नत अवस्थी विजेता, सुजल उपविजेता।
रस्साकशी (लड़कियाँ) में बीए विजेता, बीएससी उपविजेता रहे।