Uncategorized

Over 1,000 Killed, 15-Tonne Aid From India Arrives In Yangon Tricity times morning news bulletin 29 March 2025

The shallow 7.7-magnitude quake struck northwest of the city of Sagaing in central Myanmar on Friday causing massive destruction across large parts of the country.

Tct

Tricity times morning news bulletin 29 March 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 मार्च, 2025 शनिवार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत क्रोधी 1946, फाल्गुन |आज है अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 324 नई deluxe बसें

2) सभी विधायकों तथा कैबिनेट मंत्रियों के मानदेय में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धी… विपक्षी दल भाजपा ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई

3) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दो करोड़ के वार्षिक पैकेज के साथ अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट का बना रेकार्ड

4) शिमला… राजधानी में आने वाले सैलानियों के दूसरे राज्यों के वाहनों पर लगेगी अब ग्रीन फीस( हरित कर) , शिमला नगर निगम ने पारित किया नया प्रस्ताव

5) नगरोटा सूरियां (ज्वाली) अब वाहन चालकों को नगरोटा सूरियां-लंज सड़क पर नहीं होगी वाहन चलाने में दिक्कत… बेहद खराब स्थिति में था लंन्ज से बासा चौक तक यह सड़क मार्ग !
उड़ने वाली धूल के कारण गुजरने वाले राहगीरों तथा सड़क किनारे रहने वाले लोगों का रहना था दूभर
29 मार्च 2025 से लेकर 28 अप्रैल 2025 तक यह सड़क मार्ग सब प्रकार के यातायात हेतु बंद रहेगा

6) हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के तबादले 01 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक होंगे

Tricity times news

*भूकंप से तबाही, म्यांमार में इमरजेंसी, बैंकॉक में ट्रेन सर्विस सस्पेंड, एयरपोर्ट बंद*

*1* बैंकॉक में आया शक्तिशाली भूकंप! भरभराकर ढहीं इमारतें, खौफ में भागे लोग,म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, 13 की मौत, बैंकॉक में इमारत गिरने से 43 लोग दबे,

*2* ‘भारत मदद करने के लिए तैयार’, म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से तबाही पर बोले पीएम मोदी

*3* राहुल बोले- कांग्रेस के सामने BJP-RSS मजाक, हम अंग्रेजों से लड़े, इन्होंने देश तोड़ा; 2-3 बिजनेसमैन ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रहे

*4* सुप्रीम कोर्ट बोला- ‘खून के प्यासे’ कविता में गलत क्या, इसमें हिंसा का संदेश नहीं, कांग्रेस सांसद प्रतापगढ़ी पर गुजरात में दर्ज FIR रद्द की

*5* जज कैश केस-सुप्रीम कोर्ट ने FIR वाली याचिका खारिज की, कहा- अभी इंटरनल जांच जारी, इसमें दखल देना ठीक नहीं

*6* संसद में बजट सत्र का 13वां दिन, राज्यसभा में सपा सांसद के राणा सांगा को लेकर बयान पर हंगामा; भाजपा ने मांफी की मांग की

*7* कठुआ एनकाउंटर में बड़ी सफलता, ढेर किए 5 आतंकी; 4 पुलिसकर्मी भी शहीद

*8* सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बीकानेर जेल से की थी कॉल

*9* वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार, इफ्तार समारोह में चंद्रबाबू नायडू ने किया वादा

*10* किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, 4 महीने 11 दिन बाद पिया पानी, पंजाब सरकार का दावा

*11* बिहार में इस बार 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, लोगों को भा गई है डबल इंजन की सरकार’, बोले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा

*12* IPL में आज धोनी बनाम कोहली, चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर CSK-RCB के बीच मुकाबला, 34 में से 22 मैच चेन्नई ने जीते

*13* राजस्थान समेत 5 राज्यों में चलेगी धूल भरी आंधी, रफ्तार 35kmph रहेगी, तापमान 5° तक घटेगा; MP-बिहार और छत्तीसगढ़ में पारा 41° पार

*14* अप्रैल में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे, 4 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 10 दिन कामकाज नहीं होगा

*15* शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद

*16* NSE ने सोमवार की वीकली एक्सपायरी का फैसला टाला, अभी गुरुवार को निफ्टी की एक्सपायरी होती है, सेबी के प्रपोजल के बाद फैसला

17) पाकिस्तान के साथ लगते सबसे बड़े सूबे बलूचिस्तान में अशांत हालात से निपटने हेतु अब चीनी सेना ने सम्भाला मोर्चा !

18) खैबर पख्तूनख्वा में किसी भी समय दोबारा खराब हो सकते हैं हालात… बड़ा तथा निर्णायक हमला करने की फिराक में है पाकिस्तान के तालिबान।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button