Breaking newsMorning newsताजा खबरेंदेश

Putin’s car Exploded:- Tricity times morning news bulletin 30 March 2025

Putin’s Limousine explodes in Moscow days after Zelensky’s ‘death’ remark

Tct

Tricity times morning news bulletin 30 March 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 मार्च, 2025 रविवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है चंद्र दर्शन, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्री, and वसंत ऋतू

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) ज्ञापन सौंपने आए व्यक्ति पर आई ए एस अधिकारी को जान से मार देने की धमकी देने का आरोप ! पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शुरू कर दी जांच
भाo प्रo सेo अधिकारी का नाम सी पालुरासू

2) हिमाचल प्रदेश में चैत्र नवरात्रि की धूम आज से सजा मां जगदम्बा का दरबार, हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठ पूरी तरह हैं तैयार, नयनादेवी शक्तिपीठ में रोजाना 22 घंटे खुलेंगे कपाट

3) ज्वालामुखी… बज्रेश्वरी तथा ज्वालाजी के मन्दिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ !

4) हिमाचल प्रदेश में गर्मी की आमद के साथ ही दोपहर का पारा 5° सेल्सियस उछला

5) कांगड़ा जिला की जयसिंहपुर विधानसभा हल्के की 12 बड़ी पंचायतों को 32 करोड़ से मिलेगा शुद्ध पेयजल : विधायक यादविंदर गोमा

6) फोरलेन निर्माता कम्पनी पर बिफरे पूर्व विधायक प्रवीन शर्मा
… प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा कि गाँव दरंग में फोरलेन निर्माण के तहत दुकानदारों को 24 घंटे का नोटिस थमा कर बुलडोजर चला देना सरासर गलत है। दशकों से स्थित दुकानदार यहां अपनी-अपनी रोजी रोटी कमा कर परिवार का लालन-पालन कर रहे थे ! दुकानदारों को बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए हटाना वास्तव में उनके साथ घोर अन्याय है।

7) हिमाचल प्रदेश में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर ही नहीं, किन्तु प्रदेश सरकार अपने वेतन भत्ते आदि बढ़ाने में व्यस्त, बात बात पर सरकार का रास्ता काटने वाला विपक्ष नहीं भत्तों के लालच में बैठा है एकदम खामोश : संजीव गुलेरिया

8) धर्मशाला… मैक्लोडगंज में स्वास्थ्य विभाग के जांच शिविर में छह लोगों में मिले क्षयरोग के लक्षण

Tricity times news

1) tricity times पीएम मोदी के मन की बात का 120वां एपिसोड, नवरात्र, हिंदू नववर्ष, राननवमी और सुनीता विलियम्स पर बात कर सकते हैं

2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 12 साल बाद आज RSS मुख्यालय नागपुर जाएंगे, CM रहते गए, पीएम बनने के बाद पहली यात्रा; हेडगेवार और गोलवलकर के स्मारक पर जाएंगे

3) हिंदी की किसी भाषा से प्रतिस्पर्धा नहीं, इसके नाम पर देश को तोड़ना बंद करें’, राजनाथ सिंह की नसीहत

4) राजनाथ सिंह ने कहा, यदि आप इतिहास उठाकर देखें तो पाएंगे कि जब जब भारत के सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ी है, एक नए भारत का उदय हुआ है। उन्होंने कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की क्षमता और प्रतिभा पर पूरा विश्वास जताया है। आज देश में महिला नीत विकास की बात हो रही है। महिलाओं को जीवन के उन क्षेत्रों में भी काम करने का मौका दिया जा रहा है, जहां उनके लिए रास्ते बंद थे

5) अमित शाह आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर, देंगे करोड़ों की सौगात, लालू के गढ़ में करेंगे चुनावी सभा

6) ‘MP-महाराष्ट्र की तर्ज पर बिहार में वोट प्रतिशत बढ़ाइए’, अमित शाह ने बैठक में नेताओं को दिए निर्देश, कहा- कमजोर बूथों को मजबूत कीजिए

7) 118 लोगों की मेडिकल टीम, म्यांमार पहुंचे दो और भारतीय विमान, मदद के लिए भारत चला रहा ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’

8) 156 लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीद रहा है भारत, रक्षा मंत्रालय ने HAL से किया 62 हजार 700 रुपये का सौदा
साथ ही दी समय पर सप्लाई करने की नसीहत

9) ऑफशोर माइनिंग टेंडर पर राहुल गांधी की PM को चिट्‌ठी, लिखा- यह समुद्री जीवन के लिए खतरा, सरकार इसे कैंसिल करे

10) कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बनाया, खड़गे बोले- मिनिमम बैलेंस न रखने पर जनता से ₹43,500 करोड़ वसूले

11) tricity times धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में नहीं बिकेगा मांस, अवैध बूचड़खाने भी होंगे बंद, नवरात्रि से पहले CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

12) कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 3 नए केस दर्ज, संजय राउत बोले- वह आतंकवादी नहीं, उन्हें कंगना की तरह स्पेशल प्रोटेक्शन मिलना चाहिए

13) शराब से 5 हजार करोड़, दूध से 210 करोड़ टैक्स, दिल्ली में 2023-24 में हर रोज 6 लाख लीटर शराब बिकी; विधानसभा में सरकार ने बताया आंकड़ा

14) IPL- 10वें मैच में भिड़ेंगी दिल्ली-हैदराबाद, DC ने अपना पहला मैच जीता, SRH को एक में जीत एक में हार मिली; ईशान-हेड पर रहेंगी नजरें

15) गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस,आईपीएल मैच, मुंबई को मिली लगातार दूसरी हार, गुजरात ने 36 रन से हराया

16) म्यांमार में भूकंप के हुई भीषण तबाही में अब तक 1644 लोगों की मौत हो चुकी है। अब भी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहां आलम यह है कि लोगों के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ गई है। सड़कों पर उनका इलाज किया जा रहा है। भारत ने संकट की इस घड़ी में सबसे पहले मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं

    Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button