Tct Tricity times morning news bulletin 31 March 2025
Prime Minister Narendra Modi will flag off the first Vande Bharat train to Kashmir from Jammu's Katra on April 19, marking the completion of the 272 km Udhampur-Srinagar-Baramulla rail stretch project


Tricity times morning news bulletin 31 March 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 मार्च, 2025 सोमवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है गौरी पूजा (गणगौर पूजा), झूलेलाल जयंती , मत्स्य जयंती तथा सोमवार व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) कैग ने एक बार फिर चेताया, आर्थिक गर्त में जा रहा है हिमाचल प्रदेश !
2) हमीरपुर… नगर निगम हमीरपुर का फरमान
स्थानीय दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के बाहर ना बैठाएं प्रवासी दुकानदारों को !
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में हमीरपुर मेन बाजार में लगभग प्रत्येक दुकान के बाहर नाली पर तख्ते बिछा कर अन्य राज्यों के प्रवासी फड़ी नुमा दुकानें खोलकर बैठे हुए हैं, जिससे बाजार की सामान्य आवाजाही बुरी तरह बाधित होती है.!
नगर निगम ने कहा रेहड़ी-फड़ी धारकों पर जल्द ही नगर निगम अपना अनुशासनात्मक शिकंजा कसेगा। नालियों पर दुकानदारी सजाए जाने से नगर निगम के सफाई कर्मियों को नालियों की सफाई करना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। वहीं पैदल चल रहे राहगीरों व वाहन चालकों को भी इस अजीबोगरीब से अतिक्रमण के चलते खासा परेशानी सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त ने शहर में दुकानों के आगे बनी नालियों पर लगाई जा रही रेहड़ी-फडिय़ों को लेकर हाल ही में एक नोटिस जारी किया है। उन्हें नालियों के ऊपर बैठकर खाद्य सामग्री न बेचने की कड़ी हिदायत जारी की है। अगर फिर भी कोई रेहड़ी-फड़ी धारक नालियों पर खाद्य सामग्री बेचता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और संबंधित दुकानदार के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि हमीरपुर शहर में गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक दर्जनों प्रवासी मूल के लोग नालियों के ऊपर या फिर दुकानों के आगे नालियों पर बैठकर फल, सब्जियां व खाद्य सामग्री बेचने में लगे हुए हैं।
3) बधाईयाँ जी बधाईयाँ… हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में 450 मेगावाट जैसी भारी भरकम क्षमता वाली शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना बनेगी प्रदेश के लिए कमाऊ पूत ! Tricity times
उल्लेखनीय है कि किन्नौर जिला में निर्माणाधीन शौंगटोंग-कड़छम जलविद्युत परियोजना पर अब तक लगभग 2200 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है। हालांकि इस विशाल परियोजना को पूरा करने के लिए अभी और पैसे लगभग 550 करोड़ की जरूरत पड़ेगी , क्योंकि इसकी रिवाइज्ड डीपीआर लगभग 3704 करोड़ से थोड़ी अधिक की बताई जा रही है । प्रदेश मंत्रिमंडल ने 1000 करोड़ रुपए की और राशि का लोन लेने के लिए पावर कारपोरेशन को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसकी गारंटी प्रदेश सरकार देगी, किन्तु इस लोन से भी प्रोजेक्ट शायद पूरा नहीं हो पाएगा। इसके बाद भी पावर कारपोरेशन को करीब 500 से 700 करोड़ रुपए का लोन लेना पड़ेगा , तब जाकर प्रोजेक्ट पूरा हो पाएगा। किन्तु एक बात पक्की हो गई है कि अपने विद्युत उत्पादन के पहले महीने से ही यह परियोजना हिमाचल प्रदेश को बिजली बेचने वाला एक प्रमुख राज्य बना देगी और प्रदेश की आर्थिकी को तगड़ी बूस्ट मिल जाएगी !
4) धर्मशाला… पहली से पांचवी कक्षा तक के लिए बदल जाएगा पाठ्यक्रम ! शामिल किए जाएंगे नए सबक
5) कांगड़ा, बिलासपुर…tricity times हिमाचल प्रदेश में एकाएक चिट्टा माफिया पुनः सक्रिय !
नवरात्रि जहां हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी के लिए एक राहत लेकर आती थी, वहीं अब उस नवरात्रि ने हिमाचल प्रदेश में चिट्टा का ताण्डव मचाना शुरू कर दिया है ! उल्लेखनीय है कि पंजाब से मोटर साइकिल तथा ट्रकों आदि में भरकर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ पंजाब के ड्रग पैडलर भी श्रद्धालुओं के भेस में प्रदेश में बेखौफ घुस रहे हैं ! नवरात्रि में माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में जहां पहले केवल जेबकतरा गिरोह तथा चेन खींचने वाली महिला शातिर प्रदेश में घुसा करती थीं, वहीं अब नशा लेकर आने वाले भी उसी कड़ी में जुड़ गए हैं !
Tricity times news
Breaking… ‘मार्च 2026 के बाद इतिहास बन जाएगा नक्सलवाद’
50 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले गृह मंत्री अमित शाह !
Breaking 2
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भयंकर भूस्खलन की घटना…उक्त हादसा रविवार की शाम करीब पांच बजे मणिकर्ण में गुरुद्वारा के पास हुआ है! इसमें छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर लोगों के घायल होने का समाचार
Tricity times
*1* मोदी के मन की बात का 120वां एपिसोड, PM ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं, गर्मी की छुट्टियों के लिए बच्चों को टास्क दिया
*2* पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में देशवासियों को चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, ‘आज बहुत पावन दिन पर मुझे आपसे ‘मन की बात’ करने का अवसर मिला है। आज चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। आज से भारतीय नववर्ष का भी आरंभ हो रहा है। इस बार विक्रम संवत 2082 शुरू हो रहा है।’
*3* पीएम मोदी ने योग दिवस की चर्चा की और लोगों से योग को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की। साथ ही योग और आयुर्वेद को बेहतर स्वास्थ्य को बेहतरीन माध्यम बताया। पीएम मोदी ने कहा कि चिली जैसे देशों में भी योग प्रसिद्ध हो रहा है। सोमोस इंडिया नामक संगठन एक दशक से योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के काम में जुटा है
*4* प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के पास काफी समय होता है। इस समय में बच्चों को नई चीजें सीखनी चाहिए और इस समय का इस्तेमाल अपने स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए करना चाहिए। ऐसे प्लेटफॉर्म की कमी नहीं, जहां वे काफी कुछ सीख सकते हैं। MY-Bharat के खास कैलेंडर की चर्चा करना चाहूंगा, जिसे गर्मियों की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है। इसके स्टडी टूर से आप ये जान सकते हैं कि जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं
*5* आज हम देख रहे कि भारत कैसे गुलामी की मानसिकता को तोड़ कर आगे बढ़ रहा’, नागपुर में बोले पीएम मोदी
*6* मोदी बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष, स्वयंसेवक के लिए सेवा ही जीवन; हम देव से देश, राम से राष्ट्र का मंत्र लेकर चल रहे
*7* विकसित और समावेशी भारत का निर्माण ही आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि’, दीक्षाभूमि से पीएम मोदी का संदेश
*8* ‘सामर्थ्य के हिसाब से समाज में योगदान जरूरी’, नागपुर में बोले आरएसएस चीफ मोहन भागवत
*9* संघ-भाजपा के बीच नहीं है कोई मतभेद; RSS बोला- हमारी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे मोदी
*10* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनटीपीसी के 800 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट सीपत-3 का शिलान्यास करेंगे। इसकी शुरुआत के बाद सीपत सुपर थर्मल पावर स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 3,780 मेगावॉट हो जाएगी। इस परियोजना पर कुल 9,791 करोड़ की लागत आएगी।
*11* बिहार -गृह मंत्री अमित शाह ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन, लालू परिवार पर जमकर बरसे
*12* बिहार ‘मेरे जिगर के टुकड़ों’ कहकर अमित शाह ने बिछाई चुनावी बिसात, मां सीता के मंदिर का ऐलान
*13* मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में लागू रहेगा अफस्पा, गृह मंत्रालय ने 6 महीने बढ़ाई अवधि
*14* ओडिशा के कटक में बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस डिरेल, 11 AC कोच पटरी से उतरे; 1 की मौत, 25 घायल, रेलवे ने कहा था- सभी यात्री सुरक्षित
*15* सरेंडर नहीं किया तो मिलेगी मौत, नक्सलियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी
*16* कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी, गडकरी ने कहा- हर साल एक्सीडेंट में 69 हजार से ज्यादा मौतें,
*17* जयपुर से चेन्नई जाने वाले विमान का रविवार सुबह लैंडिंग से पहले टायर फट गया,बड़ा विमान हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री
*18* पानी का रिपोर्ट कार्ड, देश के 161 जलाशयों में 42% पानी, एक हफ्ते में 3% घटा; MP समेत 4 राज्यों के 26 जलाशयों में पर्याप्त पानी
*19* 300 परमाणु बम फूटने जितना शक्तिशाली था म्यांमार में आए भूकंप का झटका, 10 हजार मौतों की आशंका
*20* रूसी राष्ट्रपति पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट, खुफिया एजेंसी FSB के पास की घटना; जेलेंस्की ने कहा था- जल्द पुतिन की मौत होगी
