Tricity times Himachal news brief lines*


Solan:हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 04 अप्रैल 2025 को जनसाधारण को आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए आपदा जागरूकता दिवस आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन ने ज़िला स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
Shimla:लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रस्तावित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY-III) के तहत 2024-25 के बैच-I में पुल परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। यह स्वीकृति सशक्त समिति की सिफारिशों और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत अनुपालन रिपोर्ट के आधार पर दी गई है।
स्वीकृत परियोजनाओं में कुल 970.772 मीटर लंबाई के 21 पुलों का निर्माण शामिल है, जिनकी कुल लागत 140.90 करोड़ रुपये होगी। इनमें से 126.81 करोड़ रुपये का वित्तीय भार ग्रामीण विकास मंत्रालय उठाएगा, जबकि शेष 14.09 करोड़ रुपये राज्य सरकार वहन करेगी। इन पुलों के निर्माण से विशेष रूप से हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में ग्रामीण संपर्क को सुदृढ़ किया जाएगा।
इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलों को उन्नत किया जाएगा ताकि सड़क संपर्क में सुधार किया जा सके। हमीरपुर जिले में बसी से सरकाघाट मार्ग पर चैंथ खड्ड, सीर खड्ड और लिंडी खड्ड पर पुलों का उन्नयन किया जाएगा। इसके अलावा, बक्कर खड्ड, जमली खड्ड और घुडविन खड्ड पर पुलों का भी विकास किया जाएगा। जिले के अन्य महत्वपूर्ण पुलों में लाल घर नाला, मंजही खड्ड, देही खड्ड, धलियारा खड्ड, मनेड खड्ड और कहुली खड्ड पर पुलों का उन्नयन भी प्रस्तावित है।
कांगड़ा जिले में मौल खड्ड पर 40 मीटर लंबा पीएससी बॉक्स गर्डर पुल बनाया जाएगा, जबकि कुल्लू जिले में संज खड्ड पर दो स्टील ट्रस पुलों का उन्नयन किया जाएगा। लाहौल-स्पीति जिले में चौखांग नाला, चेनाब नदी, किशोरी नाला, तैलिंग नाला और मूरिंग नाला पर पुलों को अपग्रेड किया जाएगा। मंडी जिले में पंडोह में ब्यास नदी पर 110 मीटर लंबे डबल-लेन मोटरेबल पुल का उन्नयन किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने इन परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मंजूरी कुछ विशिष्ट शर्तों के साथ दी गई है ताकि निर्माण कार्य में उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। राज्य सरकार पुल निर्माण से पहले जलग्रहण क्षेत्र की गणना, हाइड्रोलिक डेटा, भू-तकनीकी जांच और संरचनात्मक डिजाइनों का सत्यापन करेगी। इसके अलावा, परियोजना कार्यान्वयन की निगरानी के लिए विशेषज्ञों से युक्त एक पुल प्रबंधन प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा
चंबा, अप्रैल 1
चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग चक्की-चंबा-भरमौर ( एन एच 154ए) के अंतर्गत भट्टी नाला पर बहुप्रतीक्षित पुल के निर्माण के लिए सरकार ने 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृत करवाने में सदर विधायक नीरज नैय्यर की अहम भूमिका रही है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नीरज नैय्यर ने इस उपलब्धि पर आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि 180 मीटर की लंबाई वाला यह स्पेन पुल क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध होगा तथा यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Hamirpur:अप्रैल। थल सेना में अग्निवीरों की भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 10 अप्रैल तक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। आवेदन के इच्छुक एवं पात्र युवा वेबसाइट – ज्वाइनइंडियनआर्मी.एनआईसी.इन joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले उम्मीदवार का एक्टिव मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए, ताकि भविष्य में उससे संप
Solan:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम शांडिल ने आज सोलन में शहीद कैप्टन संजय चौहान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौहान के आवास पहुंचकर उनकी स्वागीय माता श्रीमति निर्मला चौहान के निधन पर संवेदनाएं प्रकट की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Kinnour:उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत जिला के उद्यान कार्यालय के परिसर में 22 से 28 मार्च, 2025 तक आयोजित 07 दिवसीय मौन-पालन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि 07 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिला के तीनों विकास खण्डों के किसानों-बागवानों ने भाग लिया तथा मौन पालन का बागवानी में महत्व पर जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा परागण की प्रक्रिया में मधुमक्खियों की अहम भूमिका तथा फल उत्पादन में बढ़ौतरी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर में सेब उत्पादन ग्रामीण आर्थिकी को संबल प्रदान करता है तथा राज्य की अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार सृजन में मदद करता है।