Morning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 02 April 2025

Centre clears Rs 140-crore bridge projects proposed by HP Govt

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 अप्रैल, 2025 बुधवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) देहरा गोपीपुर, नगरोटा सूरियां tricity times
पौंग बाँध की झील पर बनेगा उत्तर भारत का सबसे लम्बा पुल..इस पुल की लंबाई होगी तीन किलोमीटर से अधिक ! इस पुल से झील के आरपार जाने के लिए लोगों को देहरा का लंबा चक्कर नहीं काटना पड़ेगा और उनका सफर 34 किलोमीटर कम हो जाएगा ! इस की चौड़ाई दस मीटर होगी तथा यह साल के बारहों महीने चालू रहा करेगा !
यह पुल ग्राम पंचायत बौंगता के मलेटा से शुरू हो कर दूसरे छोर पर घियोरी पंचायत के मुचकुंड महादेव मंदिर तक जुड़ेगा । पुल के बनने से सबसे ज्यादा लाभ जसवां-परागपुर, देहरा और जवाली हलके की जनता को होगा। सीधा सीधा कहा जाए तो नगरोटा सूरियां की जनता डाडासीबा से जुड़ने के मामले में केवल 50 मिनट की दूरी पर रह जाएगी! इस महत्वकांक्षी योजना की अनुमानित लागत 374 करोड़ रुपये आंकी गई है और इसका निर्माण पूरी तरह केन्द्रीय सहायता से किया जाएगा ! हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने अपने सर्वेक्षण का कार्य कंप्लीट करते हुए संबद्ध डी पी आर केन्द्र को भेजना दी है जिस पर केंद्रीय टीम के विजिट करते ही मंजुरी प्राप्त हो जाएगी तथा कार्य का श्रीगणेश कर दिया जाएगा !

2) कांगड़ा जिला में अगर समोसा पन्द्रह रुपये में बेचा तो विक्रेता की खैर नहीं
विभाग ने जारी की मूल्य सूची
जिला कांगड़ा में अब 10 रुपये में चाय का कप और 12 रुपये में समोसा मिलेगा। आवश्यक वस्तुओं के परचून विक्रय मूल्यों पर जिलाधीश ने अंतिम मुहर लगा दी है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न दुकानदार तथा रेस्तरां संचालक चाय तथा समोसा नमकीन आदि के मनमाने दाम वसूल रहे थे जिसकी शिकायतें विभाग के माध्यम से जिलाधीश कार्यालय को भी पहुंच रही थीं ! तत्पश्चात जिलाधीश महोदय की ओर से उक्त आदेश जारी किए गए हैं ! इससे भूख लगने की स्थिति में हल्का फुल्का सा कुछ खाने का मन होने पर ग्राहकों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा !

3) लंबागांव (कांगड़ा)। लंबागांव, जयसिंहपुर तथा साथ लगते दुर्गम हारसी क्षेत्र में 30 मार्च की रात्रि को पांच मंदिरों में हुई चोरियों के मामले में लोगों की गुहार के मात्र कुछ घंटों के बाद ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि चोरी करने वाले तत्व अब मन्दिर आदि को भी बख्श नहीं रहे हैं !

Tricity times

1) पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की हालत नाजुक, 90% झुलसी
डॉक्टर बोले- ब्रेन हेमरेज भी हुआ; भाई ने कहा- सिर्फ ICU में भर्ती
-कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की हालत नाजुक बनी हुई है।
गणगौर पूजन के दौरान वह 90 प्रतिशत झुलस गईं।

2) क्या वक्फ बोर्ड में बहुसंख्यक हो जाएंगे गैर मुसलमान, निजी जमीन होगी अधिग्रहित? दूर कर लें वक्फ बिल से जुड़ी शंकाएं

Waqf amendment bill आज लोकसभा में पेश किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार इस बिल को आज लोकसभा पास कराना चाहती है. बिल के प्रावधानों पर विस्तार से विचार किए बिने कई मुस्लिम संगठन आधारहीन आशंकाएं जता रहे हैं!

3) पुणे… अहिल्या नगर के श्रीगोंडा गाँव की घटना
सगाई और प्री-वेडिंग शूट के बाद पसंद नहीं आया दूल्हा तो दुल्हन ने दी सुपारी, 5 गुंडे गिरफ्तार!
डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देने वाली आरोपिता चल रही है फ़रार !
लड़की का नाम मयूरी सुनील डांगड़े तथा युवक का नाम सागर जय सिंह कदम

4) वक्फ बिल पर आज आर-पार का दिन, लोकसभा में होगी चर्चा, TDP-JDU के सपोर्ट से सरकार के पक्ष में नंबरगेम

5) मुस्कान और साहिल का होगा आमना-सामना, 14 दिन बाद सुनेंगे एक दूसरे की आवाज

6) 22 की उम्र में बनीं IPS, अब 28 की आयु में इस्तीफा, नाम हैं ‘लेडी सिंघम’ काम्या मिश्रा

7) उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनीं सायरा बानो, तीन तलाक के खिलाफ खटखटाया था SC का दरवाजा

8) बांग्लादेश सरकार ने कहा- चुपके-चुपके भारत पहुंचे शेख हसीना की पार्टी के एक लाख कार्यकर्ता

9) ‘चाहे जो कीजिए, हर हाल में वक्फ बिल रोकिए’, AIMPLB ने सांसदों से लगाई गुहार

10) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button