#Waqf bill:Tricity times morning news bulletin 03 April 2025


Tricity times morning news bulletin 03 April 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अप्रैल, 2025 गुरुवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है रोहिणी व्रत, यमुना छठ तथा षष्टी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) हिमाचल में आज से एंट्री फीस के साथ राजमार्गों पर सफर भी हुआ महंगा, पानी की दरों सहित प्रॉपर्टी टैक्स भी बढ़ा
नए शुल्क आज से हुए लागू
छोटे वाहन 60 की जगह 70
मालवाहक वाहन 550 की जगह 570… घरेलू उपभोक्ताओं को 150 की जगह अब 170 रुपये कूड़ा टैक्स चुकाना होगा
2) रुपये 5 की बजाय अब 50 रुपये में बनेगा यह प्रमाण पत्र
नगर निगम शिमला की ओर से जारी होने वाले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अब 5 की जगह 50 रुपये वसूल किए जाएंगे । प्रमाण पत्र का दुरुस्तगी शुल्क भी 10 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हो गया है । नई दरें केंद्रीय दरों के समान है। लोगों को ये प्रमाण पत्र अब आनलाइन प्राप्त हो सकेंगे।
3) हिमाचल प्रदेश में स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधीन आएंगे प्री नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के पाठशाला /विद्यालय , सरकार की ओर से अधिसूचना जारी
4) घोषित खालिस्तानी आतंकी जीपीएस पन्नू के खिलाफ ऊना में जोरदार प्रदर्शन, पुतला फूंका
5) पालमपुर, कांगड़ा, बैजनाथ Tricity times सूत्र.. सड़क पर मौत की आफत… आवारा पशु बने यातायात में बाधा ! सिद्ध हो रहे हैं वाहन चालकों के लिए काल
5) कुल्लू… Tricity times आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संगठन शमशी स्थित कर्मचारियों ने UPS अर्थात यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध जताया है। कर्मचारियों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में काले बिल्ले लगाकर कार्य किया तथा केंद्र सरकार के पेंशन सुधार निर्णय के विरुद्ध रोष जताया। कर्मचारी इस योजना के प्रावधानों और इसके कार्यान्वयन से संतुष्ट नहीं हैं। आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संगठन शमशी के प्रधान भीष्म ठाकुर ने कहा कि एक अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने के विरोध में नई पेंशन योजना और आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर काम करने का निर्णय लिया था
Tricity times news
Breaking.. लोकसभा में पास हुआ वक़्फ़ संशोधन बिल, पक्ष में पड़े 288 वोट, विपक्ष में पड़े 232 वोट !
1) ट्रम्प reciprocal Tariff: 27% की चोट और 5 बार भारत का जिक्र… टैरिफ स्पीच में बोले ट्रंप- इंडिया बहुत टफ है!
2) वक्फ बिल पर लोकसभा के बाद मोदी सरकार की आज राज्यसभा में अग्निपरीक्षा, जानिए ऊपरी सदन का नंबरगेम
संसदीय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू आज दोपहर एक बजे राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश करेंगे. राज्यसभा में इस समय 236 सांसद हैं, जिस वजह से यहां बहुमते के लिए 119 सांसदों के मत चाहिए होंगे
3) ट्रंप के टैरिफ से टेंशन में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, बिखर गए ये शेयर… केवल फार्मा स्टॉक्स गुलजार
4) चीन पर 34, PAK पर 29, इजरायल पर 17%…. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की पूरी लिस्ट
5) सिंगर कैटी पेरी और जेफ बेजोस की मंगेतर समेत 6 महिलाओं की टोली जाएगी अंतरिक्ष
6) BIMSTEC समिट में आज PM मोदी की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का दिखेगा दम, बैंकॉक के लिए हुए रवाना
7) राज्यसभा में आज दोपहर 1 बजे वक्फ बिल पेश करेंगे अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री किरण रिजीजू
