#Maharashtra govt to crack down on ‘huge Waqf land scam’: CM Fadnavis Tricity times morning news bulletin 05 April 2025
Maharashtra govt to crack down on ‘huge Waqf land scam’: CM Fadnavis


Tricity times morning news bulletin 05 April 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 अप्रैल, 2025 शनिवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है दुर्गाष्टमी व्रत तथा अशोक अष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) हिमाचल के कई भागों में हीट वेव की स्थिति होने का अलर्ट.. एक हफ्ते से भी कम समय में 7 डिग्री का इजाफा
2) सलाखों के पीछे गई जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी चिट्टा क्वीन… जिला कांगड़ा के पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र का एक पूरा परिवार चिट्टा तस्करी में है संलिप्त… यहां तक कि बेटा बहू और परिवार के मुखिया और उनकी पत्नी चिट्टा तस्करी करते हुए दसियों बार पकड़ी गई ! किन्तु फिर भी ये लोग बाज नहीं आए ! किन्तु ऊपर वाले के घर में देर हो सकती है अंधेर नहीं…. अब परिवार की मुखिया दलबीरो देवी को मादक पदार्थों की तस्करी में 10 वर्ष की सजा और एक लाख रुपये का अर्थ दण्ड लगाया गया है !
उल्लेखनीय है कि कांगड़ा के इंदौरा के छन्नी की महिला दलबीरो देवी को चिट्टा तस्करी में 10 साल की सजा और ₹1,00,000 जुर्माना लगाया गया. महिला को 30 मई 2017 को इंदौरा पुलिस ने दलबीरो के घर छापा मारा और 6.50 ग्राम हेरोइन तथा ₹3,500 नगदी सहित गिरफ्तार किया था.
हैरान करने वाली बात है कि महिला के बेटे मिथुन पर पंजाब के पठानकोट सहित हिमाचल में ड्रग्स तस्करी के 14 केस दर्ज हैं. इसके अलावा, पति अजय पर अफीम और चिट्टे का केस इंदौरा में दर्ज है. दलबीरों की बहू और मिथुन की पत्नी आशा पर भी एनडीपीएस के तहत केस दर्ज है.इसके अलावा, दो बेटिया नंदिनी, घारे और बेटा गोविंद भी ड्रग पैडलर्स हैं पुलिस जांच में सामने आया है कि यह सात लोगों का पूरा परिवार ही नशा की सप्लाई करता है.
हिमाचल पुलिस ने आधिकारिक जानकारी में बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि दलबीरो और उसके परिवार के सदस्य लंबे समय से मादक पदार्थों के तस्कर रहे थे. उसकी पत्नी, बेटा और अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं, जो अदालतों में विचाराधीन हैं. वही, हिमाचल पुलिस की नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति यह चौथी बड़ी सजा है जो नूरपुर पुलिस ने दिलाई है, जो हिमाचल पुलिस की मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त नीति को दर्शाती है। पुलिस का अभियान जारी रहेगा ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके. गौरतलब है कि इंदौरा का छन्नी गांव नशे के लिए बदनाम है. यहा पर चिट्टे के कई मामले रिपोर्ट हुए हैं
3) साफ और सच्ची बात कहूँगा भले ही कड़वी लगे… चौधरी चन्द्र कुमार… बोले सरकारी शिक्षकों को खुद की काबिलियत पर ही भरोसा नहीं, इसलिए ही वे सभी निजी में पढ़ा रहे अपने बच्चे ! उल्लेखनीय है कि इन्हीं के सपुत्र तथा चर्चाओं में रहने वाले फायर ब्राण्ड भूतपूर्व cps नीरज भारती ने एक बार अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में डालकर मिसाल पेश कर दी थी !
Himachal Pradesh का जनमानस उस समय हैरान रह गया जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जनता ने चंद्र कुमार की बात का समर्थन करते हुए अपने कमेंट्स में अध्यापकों को जमकर लताड़ा !
Tricity times news
Breaking…अब नहीं चलेगी साहब गिरी
जयपुर : राजस्थान में अब मोबाइल ऐप से लगेगी हाजिरी, राजस्थान में IAS से लेकर सभी कर्मचारियों के लिए नया सिस्टम तैयार !
जयपुर : राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए मोबाइल ऐप आधारित अटेंडेंस सिस्टम लागू करने जा रही है. इस नई व्यवस्था के तहत अब IAS अधिकारी से लेकर सभी सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल ऐप के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी.
कब लागू होगा नया सिस्टम
प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अनुमोदन के लिए भेज दिया है. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह सिस्टम पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा.
ऑफिस टाइमिंग होगी सख्त:
नए नियमों के अनुसार, सभी कर्मचारियों को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ऑफिस में रहना अनिवार्य होगा. अटेंडेंस रिकॉर्डिंग के जरिए कर्मचारियों की समयबद्धता पर नजर रखी जाएगी.
पहले से इन विभागों में लागू है सिस्टम
यह व्यवस्था पहले ही राज्य की बिजली कंपनियों, नगर निगमों, जेडीए और पशुपालन विभाग जैसे कुछ विभागों में लागू है. अब इसे पूरे राज्य में फैलाने की तैयारी चल रही है.
क्यों किया जा रहा बदलाव:
सरकार का मानना है कि इससे कर्मचारियों की जवाबदेही बढ़ेगी और सरकारी कार्यों में पारदर्शिता के साथ-साथ दक्षता भी आएगी.
नियम सबके लिए समान होने चाहिए:
वर्तमान में आईएएस अफसरों के लिए अटेंडेंस जरूरी नहीं है. लेकिन सचिवालय के RAS अफसर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी रजिस्टर में अपनी अटेंडेंस करते हैं. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि कर्मचारी रोजाना अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. ऐसे में आईएएस अधिकारियों के लिए भी अटेंडेंस का सिस्टम होना चाहिए. नियम सभी के लिए समान होने चाहिए ।
Breaking 2…
अमेरिकी शेयर मार्केट में कोरोना जैसी तबाही, चीन के जवाबी टैरिफ के बाद हुआ धड़ाम
*1* पीएम मोदी पहुंचे कोलंबो, भारी बारिश के बीच श्रीलंका के मंत्रियों और भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत
*2* तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, मछुआरों की रिहाई समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा
*3* आज नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का रक्षामंत्री राजनाथ करेंगे उद्घाटन; IOS सागर को दिखाएंगे हरी झंडी
*4* हिंदुओं के मंदिर, पानी और श्मशान एक हों, मोहन भागवत ने काशी से किया एकता का आह्रवान
*5* आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि श्मशान, मंदिर और पानी सब हिंदुओं के लिए एक होना चाहिए,इसी लक्ष्य के साथ संघ कार्य कर रहा है, काशी से एकता का आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के सभी पंथ,जाति समुदाय साथ आए,यही संघ की परिकल्पना है
*6* शानदार बीता संसद का बजट सत्र, जमकर हुए काम; वक्फ बिल पर बहस ने बनाया नया रिकॉर्ड
*7* वक्फ बिल पास होने पर कहीं खुशी तो कहीं गम, दिल्ली के मुस्लिम इलाकों में बंटी मिठाई; कोलकाता में फूंके पुतले
*8* भाजपा बोली- ममता बनर्जी को जेल भेजेंगे, उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं, इस्तीफा दें; पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला केस
*9* ‘मैं अपनी सीमाएं जानता हूं’, अफसरों के तबादले पर बोले एलजी मनोज सिन्हा; NC ने कहा- जनादेश का सम्मान करे केंद्र
*10* दिल्ली में आयुष्मान योजना आज से लागू, गरीब 10 लाख तक का करा सकेंगे मुफ्त इलाज
*11* अनंत अंबानी की पदयात्रा में शामिल हुए धीरेंद्र शास्त्री, जामनगर से द्वारका तक 110 किमी की पैदल यात्रा पर हैं अनंत, 80 किमी चल चुके
*12* सोना खरीदने वाले के लिए खुशखबरी, कीमतों में आ सकती है बड़ी गिरावट, अमेरिका में मॉर्निंगस्टार के एक एनालिस्ट ने आने वाले कुछ सालों में सोने की कीमतों में 38% की गिरावट आ सकती है
*13* इस वजह से बढ़ी कीमतें, कीमतें में हाल के दिनों में आई तेजी के पीछे कई बड़ी वजहें थीं, जैसे कि आर्थिक अनिश्चितता, मंहगाई की आशंका, भू-राजनीतिक तनाव, अमेरिका टैरिफ वगैरह, इसके चलते सुरक्षित निवेश के रुप में सोने की खुब डिमांड बढ़ी, हालांकि अब कई ऐसे फैक्टर्स है, जिससे क़ीमतें कम हो सकती है
*14* टैरिफ ऐलान से अमेरिकी-बाजार लगातार दूसरे दिन भी बड़ी गिरावट, डाउ जोन्स में करीब 6% की गिरावट,कई शेयर 10-12% तक टूटे
*15* शुरू हो गया ट्रेड वॉर! चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, अब अमेरिकी सामान पर 34% टैरिफ वसूलेगा ड्रैगन,अब जापान और यूरोपीय संघ भी लगाएंगे अमेरिका पर जवाबी टैरिफ, बढ़ा मंदी का खतरा
*16* डेथ ओवर्स में बिखरी मुंबई की बल्लेबाजी, मिली हार, लखनऊ के 203 रन के जवाब में MI 191 पर रुकी; दिग्वेश राठी बने गेमचेंजर
*17* उत्तर पश्चिम भारत में चलेगी लू, हिमाचल से हरियाणा तक आसमान से बरसेगी आग; दक्षिण भारत में बारिश
