HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Trump tariffs: Tricity times morning news bulletin 07 April 2025

Trump tariffs: Investors lose Rs 19 lakh crore as Sensex crashes nearly 3,000 points

Tct

Tricity times morning news bulletin 07 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज दशमी – 08:00 सायं तक, एकादशी है, आज सोमवार है। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो राहुकाल का समय जरूर नोट कर लें, इस समय कोई शुभ कार्य न करें। आज राहुकाल 07:39 प्रात: – 09:14 प्रात: तक रहेगा। नक्षत्रों की बात करें तो आज पुष्य – 06:25 ए एम तक, अश्लेशा का योग है। चन्द्रमा आज कर्क में संचार करेंगे। आज सूर्योदय 06:04 प्रात: और सूर्यास्त 06:42 सायं बजे होगा

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Donald Trump tarrif war brings black Monday to the world’s market

Breaking… रामलला के ललाट पर सजा सूर्य तिलक, भाजपा का पिछले कल था स्थापना दिवस, पीएम मोदी ने पंबन ब्रिज का किया उद्घाटन,ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता,ट्रंप टैरिफ से शेयर बाजार में अमेरिका एक्सपर्ट्स को डर, बोले कल नया ब्लैक मंडे

*1* मोदी ने श्रीलंका से लौटते हुए रामसेतु देखा, वीडियो पोस्ट किया, लिखा- ये दिव्य अनुभव था, श्रीराम सभी को जोड़ने वाली शक्ति

*2* पीएम मोदी ने’एक्स’ पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करे। जय श्रीराम!

*3* लोग भाजपा का सुशासन देख रहे, यह ऐतिहासिक जनादेश की बदौलत’, भाजपा के स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी

*4* पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी पार्टी की रीढ़, हमारे सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं, क्योंकि वे सक्रिय रूप से जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और हमारे सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं

*5* PM मोदी ने रामेश्वरम में पम्बन ब्रिज का उद्घाटन किया, यह एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज, 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा

*6* ‘कमल का निशान बना विश्वास और आशा का नया प्रतीक’, बीजेपी के स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह

*7* भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस, नड्‌डा बोले- भाजपा जो कहती है वो करती है, कामयाबी के साथ अतीत को भी याद रखना होगा

*8* वक्फ डिबेट में क्यों नहीं थे राहुल और प्रियंका?’ BRS नेता के कविता ने दोनों नेताओं को बताया सिर्फ ‘चुनावी गांधी

*9* ‘भाजपा नहीं होती तो वक्फ बिल पारित नहीं होता, धारा 370 नहीं हटती’, पार्टी के स्थापना दिवस पर बोले असम के मुख्यमंत्री सरमा

*10* रामलला के ललाट पर 4 मिनट तक ठहरीं सूर्य की किरणें, सूर्याभिषेक का दिखा अद्भुत नजारा

*11* जम्मू-कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर गृहमंत्री, NC-कांग्रेस सरकार बनने के बाद शाह पहली बार राज्य में; सुरक्षा और विकास पर लेंगे बैठक

*12* रामनवमी पर पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों में हाईअलर्ट, मुंबई में 11 हजार, कोलकाता में 5 हजार पुलिस तैनात; MP-UP में जुलूस पर ड्रोन से नजर

*13* पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े एक आतंकवादी को किया गिरफ्तार, हथियार समेत नकली करेंसी बरामद

*14* अनंत अंबानी की 170 किमी की पदयात्रा संपन्न, स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, द्वारका में मनाएंगे 30वां जन्मदिन, मां नीता ने कहा- बेटे पर गर्व

*15* केरल-आंध्र समेत 8 राज्यों में आंधी-बारिश के आसार, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल में लू की चेतावनी; मध्य प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में गर्मी बढ़ेगी

*16* न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन से लेकर लंदन-बर्लिन तक, ट्रंप और मस्क के खिलाफ सड़कों पर उतरी जनता

*17* ‘1987 जैसी मचेगी शेयर बाजार में तबाही…’ ट्रंप टैरिफ पर अमेरिकी एक्सपर्ट्स को डर, बोले- कल नया ब्लैक मंडे! ट्रम्प के टैरिफ से घबराए विदेशी निवेशक, चार दिन में भारतीय शेयर बाजार से निकाले 10,355 करोड़ रु

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button