HimachalMandi /Chamba /Kangraताजा खबरें

क्रियोन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

Tct

क्रियोन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

Byeline
Buro chief
संसार शर्मा (महाकाल ) बैजनाथ
आज दिनांक 07/04/2025 को खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल डॉ दिलावर सिंह दियोल  के आदेशानुसार क्रियोन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया इस मौके पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति स्वास्थ्य की बात भी करता है और इस बारे में जागरूकता भी आई है । लेकिन लोग स्वास्थ्य के के बारे में सही समय जागरूक हो और उपचार मिल जाए तो हम असमय मृत्यु से बच सकते हैं। इसलिए डब्ल्यू एच ओ द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 की थीम स्वस्थ शुरुआत, आशापूर्ण भविष्य है यह थीम माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है जिसका उद्देश्य प्रेगनेंसी, डिलीवरी के समय उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं की जरूरतों पर ध्यान देना है आज सरकारों द्वारा मां और शिशु के स्वास्थ्य को बेहतर व स्वस्थ बनाने के लिए क‌ई कल्याणकारी स्कीमें चलाई गई है जैसे जननी सुरक्षा योजना,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, लक्ष्य,कंमप्रीहेंसिव केयर सर्विसेज,मां, यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम, आरबीएसके, अनीमिया मुक्त भारत, कंगारू मदर केयर आदि इन स्कीमों को बेहतर तरीके से ईमलीमैंट करके व जन समुदाय की सहभागिता से हम मां व शिशु के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार कर सकते हैं
इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें कुमारी प्रीसा ने प्रथम व कुमारी तेजसवीना द्वितीय और कुमारी महिका जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। अंत में प्रधानाचार्य ऋ‌षिभा शर्मा व मैडम बिंदु  ने भी छात्रों स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया इस मौके पर 100 के लगभग छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button