Breaking newsHimachal

पूर्व विधायक के अतिरिक्त भारतीय सेना में भी दी गई सराहनीय सेवाओं के दृष्टिगत कैप्टन आत्माराम जी के योगदान को किसी भी सूरत में नहीं भुलाया जा सकता :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक पालमपुर

Bksood chief editor

Bksood chief editor

पूर्व विधायक के अतिरिक्त भारतीय सेना में भी दी गई सराहनीय सेवाओं के दृष्टिगत कैप्टन आत्माराम जी के योगदान को किसी भी सूरत में नहीं भुलाया जा सकता :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक पालमपुर …. यह विचार आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रांम पंचायत चन्दरोपा स्थित ख्यांपट्ट गांव में पूर्व विधायक कैप्टन आत्माराम जी के आवास पर उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सोमा देवी व बेटे अशोक कुमार जी के साथ एक विशेष मुलाकात में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये ।

प्रवीन कुमार ने कहा कि आज की भारतीय राजनीति में कैप्टन आत्मा राम एक ईमानदारी , मिलनसारी , शराफत व कर्मठ कार्यशैली की मिसाल थे । इस मोके पर पूर्व विधायक के साथ विचार सांझा करते हुए कैप्टन आत्मा राम जी की धर्मपत्नी व बेटे ने कहा कि कैप्टन साहब ने बतौर विधायक पूर्व मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार जी ,राजा वीरभद्र सिंह जी ,प्रो प्रेम कुमार धूमल जी व वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम जी के साथ भी काम करके चार पारी हिमाचल विधान सभा में खेली । इस तरह बतौर विधायक जिस तरह राजगीर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा करके जो इतिहास कैप्टन साहब ने रचा है परिणामस्वरूप हर गली , मोहल्ले , गांव व पंचायत में सर्वत्र विकास के नाम का एक के वाद एक मील पत्थर इन्होने रखा है जो अस्मरणीय है । पूर्व विधायक ने बताया कि अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जिस तरह इस इलाके के मतदाताओं ने कैप्टन साहब के सम्मान में अपने अपने विचार रखे। ऐसे में एक राजनेता एवं जनसेवक के अतिरिक्त कैप्टन साहब ने भारतीय सेना के वीर जवान के रुप में भी 1962 ,1965 व 1971 की तीन तीन लड़ाईयाँ लड करके इस क्षेत्र का गौरव बढाया है। नतीजन सेना ने भी इनकी बीरता पर इन्हें मैडलों से नवाज़ा है। पूर्व विधायक ने कहा इन तमाम सराहनीय सेवाओं के दृष्टिगत कैप्टन आत्माराम जी की यादगार को हमेशा हमेशा के लिए जिंदा रखने हेतु “खयांपटट” स्थल को कैप्टन आत्माराम जी समृति में यादगार बनाने की माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष जोरदार शब्दों में पैरवी एवं वकालत की जाएगी ।

जन सम्पर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ कैप्टन आत्मा राम जी की पत्नी श्रीमती सोमा देवी ,सुपुत्र अशोक कुमार , स्थानीय निवासी अश्विनी शर्मा इन्साफ के सचिव धीरज ठाकुर व भारतीय सेना का सर्वोच्च मैडल जिससे गोल्डन जुबली के दौरान कैप्टन आत्मा राम जी को नवाज़ा गया था ।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button