HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaताजा खबरें

*SDM Palampur नेत्रा मैती की हो रही चारों ओर सराहना — पेड़ कटवा कर 6 परिवारों को सुकून प्रदान किया*

जनहित में प्रशासनिक. अधिकारों का प्रभावशाली प्रयोग, लोगों ने कहा — "हमें हमारी नींद और चैन लौटाया"

 

Tct

एसडीएम नेत्रा मैती की हो रही चारों ओर सराहना — पेड़ कटवा कर 6 परिवारों को सुकून प्रदान किया

Tct ,bksood, chief editor

जनहित में प्रशासनिक. अधिकारों का प्रभावशाली प्रयोग, लोगों ने कहा — “हमें हमारी नींद और चैन लौटाया”

पालमपुर, 10 अप्रैल।
फायर ब्रिगेड कार्यालय से सटे सरकारी रेजिडेंस परिसर में एक झुका हुआ खतरनाक वृक्ष पिछले कई वर्षों से वहां रहने वाले छह परिवारों के लिए जान का खतरा बना हुआ था। इस गंभीर समस्या को SDM पालमपुर सुश्री नेत्रा मैती ने न केवल गंभीरता से लिया, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वृक्ष को कटवाने के आदेश भी जारी किए। यह मामला सन 2018 से लटका हुआ था

इस परिसर निवासियों का कहना है कि यह पेड़ किसी भी क्षण भवन पर गिर सकता था, जिससे भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था। बच्चों, महिलाओं, वृद्धों सहित सभी को हर समय एक अनहोनी का भय सताता रहता था। तथा वह दिन-रात दहशत में रहते थे कि ना जाने कब अनहोनी घटना घट जाए और हमारे बच्चों की जान चली जाए हमारे बुजुर्गों की जान चली जाए

एसडीएम सुश्री नेत्रा मैती ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए न केवल अपने प्रशासनिक अधिकारों का उपयोग किया, बल्कि इस मामले में व्यक्तिगत रुचि भी दिखाई। पेड़ कटवाने की प्रक्रिया की स्वयं निगरानी की और सुनिश्चित किया कि कार्य समयबद्ध और सुरक्षित ढंग से पूर्ण हो।

परिसर में रहने वाले सभी परिवारों ने एसडीएम महोदया के प्रति गहरा आभार जताते हुए कहा,
“आपने न सिर्फ हमारी जान बचाई, बल्कि हमारी नींद और चैन भी लौटाया।”
उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर उन्हें हमेशा सुखी रखे और उन्हें आगे भी इसी प्रकार जनहित के कार्य करने की शक्ति देता रहे। हम उनके सदा ऋणी रहेंगे।”

सुश्री नेत्रा मैती के इस निर्णय की पालमपुर के इस क्षेत्र में चारों ओर प्रशंसा हो रही है। जनसरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और तत्परता ने उन्हें एक संवेदनशील और कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में स्थापित किया है।

Oplus_132130

 

“Buddha Mal Jewellers, Palampur – Where Purity Shines, Designs Dazzle, and Trust Sparkles.”
. “Crafting Trust Since Generations – Purity, Perfection & the Latest in Luxury.”

Bmj
Bmj
Bmj

ट्राइसिटी टाइम्स ने इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया था।

*खबर का असर: 7 मई 2023 से लेकर आज 9 दिसंबर 2024 तक कितने महीने बीत गए फिर जाकर कहीं यह खतरनाक पेड़ कट पाया*

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button