HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

PM modi to visit varanasi: Tricity times morning news bulletin 10 April 2025

PM to launch ₹3,884-crore projects on 50th visit to Varanasi today

Tct

Tricity times morning news bulletin 10 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अप्रैल, 2025 शुक्रवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा भारत लाया गया, दिल्ली एयरपोर्ट पर विशेष विमान लैंड हुआ; सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा

*2* तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी को लेकर भारत में सियासी बहस छिड़ गई है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में कसाब को बिरयानी खिला रहे थे

3) उभरती हुई तकनीकें बदल रहीं युद्ध का स्वरूप’, राजनाथ बोले- गोली चलाए बिना जीती जा रहीं लड़ाईयां

4) राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘सशस्त्र बलों को अब विभिन्न क्षेत्रों जैसे साइबर, अंतरिक्ष और सूचना क्षेत्र आदि में मिलकर काम करने की जरूरत है क्योंकि अब यही लड़ाईयां, पारंपरिक लड़ाई बन चुकी हैं

5) वक्फ कानून में संशोधन के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हिंदू संगठन, 16 अप्रैल को होनी है अहम सुनवाई

6) पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव-2025 से पहले एक नई बहस छिड़ गई है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार उप प्रधानमंत्री बनें तो ये बिहार के लिए गर्व की बात होगी

*7* मणिपुर में विवादित जगह पर सामुदायिक झंडा फहराने से तनाव, चुराचांदपुर में दो जनजातियों के बीच विवाद बढ़ा, 17 अप्रैल तक कर्फ्यू

*8* दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया पायलट की मौत, दिल्ली में फ्लाइट लैंड कराने के बाद आया कार्डियक अरेस्ट, हाल ही में शादी हुई थी

*9* राजस्थान में हॉट-एयर-बैलून शो, 80 फीट से गिरा युवक, मौत, हवा का प्रेशर बढ़ने से टूटी रस्सी; स्कूली बच्चे इसमें सैर करने वाले थे

*10* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन को छोड़कर सभी देशों पर उच्च टैरिफ पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा के बाद वॉल स्ट्रीट की वर्षों में सबसे बड़ी एक दिवसीय रैली के बाद आज सभी एशियाई बाजार5% से 10% मजबूती के साथ बढ़त दिखाई दे रहे हैं

*11* ‘बहुत स्मार्ट हैं जिनपिंग…’ ट्रेड वॉर के बीच ट्रंप ने की चीनी राष्ट्रपति की तारीफ, कहा- टैरिफ को लेकर बातचीत के लिए हैं तैयार

*12* विराट-राहुल के बीच रनों की होड़, आज शाम 7:30 बजे RCB-DC भिड़ंत, अजेय दिल्ली का सामना बेंगलुरु से

*13* गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बुधवार को लू चलने के बीच कम से कम 26 मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया। गुजरात के कांडला में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस दिन देश में सबसे अधिक तापमान था

*14* यूपी: पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि, सीएम ने दिए जिलाधिकारियों को भ्रमण और सर्वे के निर्देश

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button