HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaMorning newsताजा खबरेंदेश

#HP high court:: Tricity times morning news bulletin 14 April 2025

Himachal Pradesh HC orders action against unauthorised constructions on Kiratpur

Tct

Tricity times morning news bulletin 14 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 14 अप्रैल, 2025 सोमवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है मेष संक्रांति तथा बैसाखी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) बंगाणा (ऊना) कुटलैह्ड़… Tricity सूत्र
भाजपा नेता तथा पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को फोन पर मिली जान से मार डालने की धमकी, 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी ! अज्ञात फोनकर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज!
बिलासपुर गोलीबारी काण्ड के बाद अब ऊना जिला में भी संगठित अपराध ने दस्तक दे दी है !

2) शिमला… मंत्री विक्रमादित्य सिंह हुए मुखर
सड़क मार्गों की टारिंग में अगर कोई भी गड़बड़ी हुई तो ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, अपने अपने काम की गुणवत्ता का इंजीनियर भी रखें पूरा ध्यान.. मैं खुद औचक निरीक्षण करूंगा और गुणवत्ता को चेक करूंगा !

3) हिमाचल प्रदेश में लॉज, होमस्टे से लेकर छोटे बड़े समस्त होटल हुए पैक ! 80% से अधिक हुई एडवान्स बुकिंग ! सैलानियों की आमद से गुलजार हुए होटल तथा पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे ! बीते दिनों हुए झण्डा फाड़ काण्ड के बाद पंजाब के अलगाववादी तत्वो की काल का नहीं दिखा कोई भी असर… पंजाबी सैलानियों की भी हुई भरमार !

4) सतलुज के तट पर बसे जिला बिलासपुर में अज्ञात लोगों ने तोड़ी मजार, पुलिस केस दर्ज, अब आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही जांचकर्ता पुलिस टीम

5) मंडी, कीरत पुर, कुल्लू, मनाली फोरलेन पर सैलानियों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस पलटी.. 31 पर्यटक हुए घायल… तेज रफ्तार रहा कारण

6) अब sdm तथा bdo करेंगे BPL परिवारो का चुनाव… पंचायत की मनमानी होगी बंद !

7) प्री प्राइमरी स्कूलों में मर्ज किए जाएंगे हिमाचल के 18,925 आंगनबाड़ी केंद्र, किसी भी समय लागू हो सकते आदेश

8) आसमानी बिजली बन गई कहर, बैजनाथ में आसमानी बिजली गिरने से 100 से ज्यादा भेड़-बकरियों की तत्काल मौत, बाल-बाल बच गए 3 गडरिया भाई, महेश गढ़ की पनाह्ली धार का है मामला

Tricity times news

*1* जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी आज, अमृतसर में कलाकारों ने पेंटिंग बनाकर दी श्रद्धांजलि, पीएम-गृहमंत्री ने भी शहीदों को किया याद

*2* बैसाखी पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को दी शुभकामनाएं, जलियांवाला बाग के शहीदों को भी किया नमन

*3* पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह त्योहार आपके जीवन में नई उम्मीद, खुशी और समृद्धि लाए। हम हमेशा एकजुटता, कृतज्ञता और नवीनीकरण की भावना का जश्न मनाएं।

*4* भोपाल के रवींद्र भवन में केंद्रीय मंत्री शाह, सहकारिता सम्मेलन में दुग्ध संघ और NDDB के बीच MoU होगा; मोहन कैबिनेट के साथ लंच

*5* भारत के सामने नहीं टिकेंगे चीन-पाकिस्तान! अब अमेरिकी F-35 और रूसी Su-57 से तगड़े फाइटर जेट खुद करेगा तैयार

*6* संविधान संशोधन सुप्रीम कोर्ट करेगा तो सदन क्या करेंगे, केरल के राज्यपाल बोले- संविधान में बिल पर निर्णय लेने की समय सीमा नहीं

*7* तमिलनाडु में BJP-AIADMK गठबंधन फिर मजबूत, अन्नामलाई का ऐलान- 2026 में DMK को सत्ता से हटाएंगे, नयनार संभालेंगे प्रदेश अध्यक्ष की कमान

*8* ‘वक्फ कानून के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा, हिंदुओं की घर से खींचकर हुई हत्या…’, मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोले CM योगी

*9* वक्फ कानून पर बंगाल में हिंसा,पूर्व क्रिकेटर और TMC सांसद यूसुफ पठान ने चाय पीते फोटो पोस्ट की, भाजपा बोली- हिंदुओं के कत्लेआम का मजा ले रहे

*10* 26/11 हमलों में दाऊद इब्राहिम का भी हाथ? तहव्वुर राणा से सच उगलवाने में जुटी NIA

*11* हिमाचल में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग;

*12* राजस्थान -खाटूश्याम मंदिर जा रही कार की ट्रेलर से जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत,सभी मृतक उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। ये लोग घूमने के लिए राजस्थान आए थे।

*13* चिंता: हर पांचवें व्यक्ति में इस ‘फ्री विटामिन’ की कमी, हड्डियां-इम्युनिटी और मेंटल हेल्थ सब पर पड़ रहा असर,अस्पतालों की ओपीडी में 20 से कम उम्र के आर्थराइटिस और हड्डियों में दर्द की शिकायत वाले मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसके लिए आहार और लाइफस्टाइल में गड़बड़ी के साथ विटामिन-डी की बढ़ती कमी को प्रमुख कारण मानते हैं

*14* सूर्य की रोशनी इस विटामिन का सबसे अच्छा स्रोत है, यानि इसे प्राप्त करना भी ‘बिल्कुल फ्री’ है, फिर भी हर पांचवां भारतीय इस जरूरी विटामिन की कमी से जूझ रहा है,जो बीमारियां दो-तीन दशकों पहले तक 50-60 की उम्र के बाद देखी जाती थीं, उनका खतरा अब युवाओं में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब 20 की उम्र में भी हड्डियों से संबंधित समस्याओं के मामले काफी बढ़ गए हैं

*15* तेल कंपनियों ने 5 सालों में कमाए 7 लाख करोड़, कच्चे तेल के दाम चार साल के निचले स्तर पर, लेकिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती नहीं

*16* SBI ने FD की ब्याज दरों में कटौती की, अब 1 साल की FD कराने पर 6.70% ब्याज मिलेगा,नई ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू होगी

*17* हीटवेव के लिए हो जाएं तैयार, राजस्थान UP-बिहार से हरियाणा-पंजाब तक 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने चेताया

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button