#National Herald case:- Tricity times morning news bulletin 16 April 2025
National Herald case: What does ED chargesheet say against Sonia Gandhi and Rahul Gandhi?


Tricity times morning news bulletin 16 April 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 अप्रैल, 2025 बुधवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष तृतीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) शिमला… सेवानिवृत्त अधिकारी को लगाया साइबर ठगों ने 28 लाख का चूना ! अपने साथ हुई ठगी का ज़िक्र वे अपने परिवार के साथ भी नहीं कर पाए, जिसके चलते उनकी पत्नी तथा बच्चे भी इस आयु में उन्हें छोड़कर चले गए हैं !
निरीह रिटायर अधिकारी ने जब पुलिस को अपना दुखड़ा सुनाया तो उनकी मानसिक अवस्था देख कर पुलिस टीम भी मानों रो पड़ी !
Tricity times अपने सभी पाठकों से अनुरोध करता है कि आप किसी भी प्रकार का फोन आने पर ऐसे लोगों से कहें कि वे अपना स्थानीय प्रतिनिधि आपके पास भेजें अथवा अपना स्थानीय कार्यालय का पता बताएं ! फोन पर किसी भी प्रकार का लेनदेन करने के लिए अगर कोई आप पर जोर डालता है तो उसे कुछ देर बाद फोन करने को कहें तथा तत्काल पुलिस थाना पहुंचें !
या तुरन्त इन्कार करते हुए फोन काट दें !
2) चंबा… मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा ..सिक्किम के बाद देश का दूसरा प्राकृतिक खेती करने वाला उपमंडल बनेगा हमारे प्रदेश का पांगी उपमंडल
3) भारी भरकम बिजली बिल थमाए जाने से सोशल मीडिया पर मखौल उड़ाने के बाद बोले विक्रमादित्य सिंह, कंगना रणौत हमारी बड़ी बहन जैसी, केंद्र से फंड लाएं !
४) हिमाचल प्रदेश पुलिस समाचार… बिलासपुर पुलिस थाना को सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार से नवाजा गया है , मंडी का बीएसएल कॉलोनी थाना दूसरे स्थान पर
5) शिमला… संजौली में पुलिस आरक्षी तथा एक पर्यटक की भिड़ंत का वीडियो हुआ वायरल !
मामूली बहस के बाद पुलिस कर्मी ने पकड़ लिया व्यक्ति का गिरेबान ! व्यक्ति द्वारा बार बार कालर छोड़ देने का कहने के बावजूद नहीं छोड़ रहा था पुलिस कर्मी ! आसपास मौजूद पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी बीच बचाव करते दिखे किन्तु सब बेअसर रहा ! गनीमत यह रही कि उक्त युवक ने बदले में पुलिस कर्मी का गिरेबान नहीं पकड़ा अन्यथा उस पर संगीन मुकद्दमा दर्ज हो सकता था, जो कि उक्त पुलिस कर्मी की मंशा भी दिख रही थी ! बहरहाल उक्त वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं !
(tricity times इस मामले में किसी का भी पक्ष नहीं लेता है)
Tricity times news
*1* कश्मीर घाटी और देश को ज्यादा बढ़िया जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री द्वारा जल्द ही हाईटेक ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) के कटरा-सांगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे, जो 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है। इस खंड में चिनाब रेलवे ब्रिज शामिल है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।
*2* दिल्ली पहुंचे राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। तेजस्वी से सीएम चेहरा के बारे में पूछे जाने पर कहा कि महागठबंधन के सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे
*3* रॉबर्ट वाड्रा को ED ने भेजा समन, जमीन सौदे मामले में किया तलब, बोले- ‘मेरे खिलाफ एजेंसी का हो रहा दुरूपयोग
*4* ‘ममता दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं…’ बंगाल हिंसा पर सीएम योगी ने दिया बयान- लातों के भूत बातों से नहीं मानते
*5* दंगाइयों का इलाज सिर्फ डंडा है, बंगाल में दंगाइयों को खुली छूट क्यों, बंगाल हिंसा पर सीएम योगी ने ममता को घेरा
*6* राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप खाचरियावास के घर में ED की रेड, PACL घोटाले में बड़ी कार्रवाई,सरकार डरे,हम नहीं डरेंगे;ED की रेड पर खाचरियावास का पलटवार, बीजेपी पर जमकर बरसे
*7* तमिलनाडु: केंद्र से तनातनी के बीच स्टालिन ने की राज्य के लिए अधिक स्वायत्तता की वकालत, तीन सदस्यीय समिति गठित
*8* बेलगावी में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवाएं बाधित; रूट बहाली का काम तेजी से जारी,दुर्घटना बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने ट्रैक पर हुई। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी
*9* फीस बढ़ाई तो भुगतना होगा अंजाम; दिल्ली स्कूलों को सीएम रेखा गुप्ता की चेतावनी, एक पर ऐक्शन की तैयार
*10* मानसिक बीमार निकला सलमान को धमकी देने वाला शख्स, मुंबई पुलिस ने गुजरात से धरा
*11* दो रूट से होगी बाबा बर्फानी की यात्रा, बाबा अमरनाथ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 600 से ज्यादा बैंकों में ऑफलाइन सुविधा
*12* भारत में तेजी से बढ़ रही तोंद, ये रईसी नहीं बीमारी का संकेत, Pot Belly पर नई स्टडी ने किया सतर्क, The Lancer की ताज़ा स्टडी बताती है कि 2021 में भारत में 180 मिलियन लोग मोटापे से जूझ रहे थे और 2050 तक यह संख्या 450 मिलियन तक पहुंच सकती है, इसको आसान भाषा में कहें तो देश की एक- तिहाई आबादी के सामने तोंद बड़ी समस्या बनने वाली हैं
*13* आज 20 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, बिहार में बिजली गिरने से 4 की मौत, राजस्थान में लू, बाड़मेर देश का सबसे गर्म शहर
*14* महंगाई में राहत, खाने-पीने की चीजें सस्ती हुईं, मार्च में थोक महंगाई 2.38% से घटकर 2.05% पर आई, यह चार महीने में सबसे कम
*15* SBI का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ, अब 8% इंटरेस्ट पर मिलेगा कर्ज, EMI कम हो जाएगी
*16* भारतीय शेयर बाजार में बड़ी तेजी, सेंसेक्स करीब 1600 अंकों के साथ और निफ्टी करीब 500 की बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार
