*सूद सभा पालमपुर ने जरूरतमंद छात्रा और दुर्घटना पीड़ित परिवार की सहायता की*


सूद सभा पालमपुर ने जरूरतमंद छात्रा और दुर्घटना पीड़ित परिवार की सहायता की

पालमपुर, 17 अप्रैल 2025:
सूद सभा पालमपुर ने अपनी सामाजिक सेवा गतिविधियों के तहत हाल ही में दो महत्वपूर्ण सहायता कार्य संपन्न किए हैं।
सभा ने बीएड की पढ़ाई कर रही एक जरूरतमंद छात्रा को किताबों की खरीद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। साथ ही उसकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहे, इसके लिए उसकी फीस तथा आंशिक हॉस्टल खर्च का प्रबंध भी सभा द्वारा किया गया है।
इसके अतिरिक्त, हाल ही में सड़क दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति के परिवार की मदद के लिए सूद सभा पालमपुर ने आगामी तीन महीनों तक टिफिन सेवा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। सभा का उद्देश्य इस कठिन समय में परिवार को भोजन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाना है।
सभा के कार्यकारी सदस्य देवेंद्र सूद और राजेश सूद ने संयुक्त रूप से कहा कि सूद सभा पालमपुर समाज सेवा के अपने संकल्प के तहत भविष्य में भी इसी प्रकार जरूरतमंदों की सहायता के कार्य करती रहेगी। उन्होंने समाज के अन्य वर्गों से भी आगे आकर सहयोग करने की अपील की।