शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया द्वारा मानवता और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण


शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया द्वारा मानवता और सेवा का अनुकरणीय उदाहरण

पालमपुर, 17 अप्रैल 2025:
शनि सेवा सदन के प्रमुख परमिंदर भाटिया ने आज सामाजिक सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आठ कन्याओं को विवाह हेतु आवश्यक सामान वितरित किया। इसके साथ ही, राणा हॉस्पिटल में भर्ती एक गरीब मरीज तेज बहादुर के लिए रक्त (ब्लड) की व्यवस्था भी करवाई गई। तेज बहादुर का इलाज शनि सेवा सदन के माध्यम से चल रहा है, और परमिंदर भाटिया स्वयं मरीज का हालचाल जानने के लिए तीन बार अस्पताल गए।
इसी बीच सूचना मिलने पर कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र में एक छोटा बैल घायल अवस्था में पड़ा है, परमिंदर भाटिया तुरंत वहां पहुंचे और घायल बैल की मरहम-पट्टी करवाई। सेवा भावना से प्रेरित भाटिया शाम को पुनः राणा हॉस्पिटल जाकर मरीज तेज बहादुर की स्थिति का जायजा लेने भी पहुंचे।
परमिंदर भाटिया के सतत प्रयासों से शनि सेवा सदन का परमार्थ कार्य निरंतर चल रहा है, जो मानवता के प्रति उनके समर्पण और सेवा भावना का परिचायक है।