*शनि सेवा सदन पालमपुर में स्वर्गीय श्रीमती चंचल सूद के सौजन्य से एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ*
स्वर्गीय श्रीमती चंचल सूद और उनके पति शनि सेवा सदन के प्रमुख दानकर्ताओं में से हैं!


शनि सेवा सदन में स्वर्गीय श्रीमती चंचल सूद के सौजन्य से एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ

पालमपुर, 19 अप्रैल। आज शनि सेवा सदन, पालमपुर में एक नई एंबुलेंस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस सेवा का समर्पण स्वर्गीय श्रीमती चंचल सूद की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा किया गया। नगर निगम पालमपुर के आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा ने इस अवसर पर एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वर्गीय श्रीमती चंचल सूद शनि सेवा सदन की सक्रिय एवं समर्पित सदस्य थीं। वे नियमित रूप से सदन में आकर सेवा कार्यों में भाग लेती थीं तथा श्रद्धापूर्वक अक्षत अर्पण किया करती थीं। सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी आस्था थी और वे सदैव सेवा भावना से ओतप्रोत रहती थीं।
कुछ माह पूर्व उनके दुखद निधन के उपरांत, उनके पुत्र श्री राजा सूद — जो वर्तमान में सऊदी अरब में कार्यरत हैं — ने उनकी अंतिम इच्छाओं का सम्मान करते हुए, एक अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एंबुलेंस जालंधर से मंगवाकर शनि सेवा सदन को समर्पित की।
शनि सेवा सदन के प्रमुख श्री परमेंद्र भाटिया ने जानकारी दी कि यह एंबुलेंस सेवा पालमपुर व आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी और इसका सम्पूर्ण खर्च शनि सेवा सदन द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती चंचल सूद का जीवन सेवा, समर्पण और करुणा का आदर्श रहा है, और यह एंबुलेंस सेवा उनके महान व्यक्तित्व को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर स्वर्गीय चंचल सूद के भाई, प्रसिद्ध पत्रकार श्री रविंदर सूद, श्री सुरेश सूद, श्री राजेश सूद, श्री ओकार सूद, वरिष्ठ पत्रकार बीके सूद, श्री सन्दल आशीष सहित शनि सेवा सदन के अनेक सदस्य तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने सूद परिवार के इस पुण्य प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की और स्वर्गीय श्रीमती चंचल सूद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके सेवा कार्यों की प्रेरणा समाज में लंबे समय तक जीवित रहेगी।
शनि सेवा सदन के इस कदम से पालमपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी और असहायों को समय पर सहायता उपलब्ध हो सकेगी।