Breaking newsHimachalMorning newsदेश

Tricity times morning news bulletin 19 April 2025

Four dead, 14 rescued as building collapses in Delhi's Mustafabad

Tct

Tricity times morning news bulletin 19 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 अप्रैल, 2025 शनिवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

1) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड कुछ असामान्य रूप से करोडों के विज्ञापन दिए जाने पर विवाद गहराया

2) वाह वाह मंडी पुलिस आपका जवाब नहीं
प्राइवेट वोल्वो बस को रोक कर चालक से बरामद किया आठ ग्राम नशीला चिट्टा पाउडर ! पुलिस ने वोल्वो बस चालक से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मंडी सदर थाना की पुलिस टीम ने बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब मलोरी में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पुलिस की टीम सभी वाहनों की जांच कर रही थी। वहीं वोल्वो बस नंबर (डीडी 01 पी 9322) को भी जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम द्वारा सभी यात्रियों की जांच की गई और अंत में चालक की भी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास उक्त नशे की खेप हुई बरामद ! आरोपी का नाम विजय कुमार निवासी पद्धर है ! पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया है और आगामी पूछताछ जारी है !

Tricity times news

*1* भगवद गीता और नाट्यशास्त्र यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, PM मोदी बोले- गर्व का क्षण

*2* यूनेस्को के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में भारत की अब 14 प्रविष्टियां हो गईं हैं। इसके तहत वैश्विक महत्व की दस्तावेजी विरासत को संरक्षित किया जाता है। गीता और नाट्यशास्त्र के इसमें शामिल होने से यूनेस्को में भारत का दबदबा बढ़ गया है

*3* भारत में बने इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद दुनियाभर में पहचान बना रहे, आईटी मंत्री का बड़ा बयान,वैष्णव ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन बीते कुछ दशकों में पांच गुना बढ़ चुका है और अब यह 11 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है। साथ ही हमारा इलेक्ट्रॉनिक उत्पादनों का निर्यात 3.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

*4* पशुपति से तिरुपति तक तबाह हो गए नक्सली, अमित शाह ने CRPF की कोबरा बटालियान की ठोकी पीठ

*5* क्या यह इनका ATM है? नेशनल हेराल्ड केस को लेकर अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तीखा प्रहार

*6* ‘राष्ट्रपति और राज्यपाल हैं टिट्यूलर हेड पर सुप्रीम कोर्ट को पावर…’, वाइस प्रेसिडेंट धनखड़ के बयान पर बोले सिब्बल

*7* कर्नाटक में रोहित वेमुला कानून लागू करने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने इस कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम सिद्धारमैया को लिखे पत्र में कहा, सरकार को ‘रोहित वेमुला एक्ट’ नाम से कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कानून का मकसद शिक्षा प्रणाली में जाति आधारित भेदभाव को खत्म करना है। अपने पत्र में राहुल ने भारत रत्न डॉ बीआर आंबेडकर का भी जिक्र किया है।

*8* JPC अध्यक्ष बोले- वक्फ विधेयक असंवैधानिक हुई तो इस्तीफा दूंगा, 5 याचिकाओं पर 5 मई को सुनवाई, नियुक्तियां रोकीं; केंद्र से 7 दिन में जवाब मांगा

*9* ऐसी हिंसा बंगाल की वास्तविकता बन गई है’, ट्रेन से मालदा के लिए निकले राज्यपाल का CM ममता पर बड़ा हमला

*10* ‘ऐसी हिंसा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी’; मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस सख्त,बोस ने घटनाओं को ‘मौत का नाच’ बताया। उन्होंने कहा कि हिंसा का रास्ता अपनाने वाली मानसिकता को जड़ से खत्म किए जाने की जरूरत है। बोस ने कहा, बंगाल में अलग-अलग जगहों से हिंसा की भयावह खबरें आ रही हैं

*11* पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष शुक्रवार शाम को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। 60 वर्षीय घोष पार्टी सहयोगी रिंकू मजूमदार से विवाह करेंगे। दोनों एक-दूसरे को 2021 से जानते हैं। उनके करीबी लोगों के हवाले से यह खबर सामने आई है।60 वर्षीय भाजपा नेता अब तक अविवाहित हैं।

*12* आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 14 साल पुराने केस में 800 करोड़ की संपत्ति जब्त

*13* 24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 60-80kmph की रफ्तार से हवा चली, पेड़ उखड़े; बीकानेर-बाड़मेर में पारा 45° पार

*14* IPL में आज RCB बनाम PBKS, बारिश का खतरा, दोनों ने इस सीजन जीते 4-4 मैच, बैटिंग पिच पर कोहली-अय्यर की भिड़ंत

*15* गुड फ्राइडे पर आज शेयर बाजार बंद, इस हफ्ते तीन दिन के कारोबार में 3,396 अंक चढ़ा सेंसेक्स, कल 1509 अंक की तेजी रही थी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button