Tricity times morning news bulletin 20 April 2025
After BJP’s Dubey says CJI behind ‘civil wars’, J P Nadda says told him not to make such statements


Tricity times morning news bulletin 20 April 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 अप्रैल, 2025 रविवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* बीते कल वर्ल्ड लिवर डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और ध्यानपूर्वक खाना खाने की अपील की। पीएम मोदी ने लोगों को मोटापे की समस्या के प्रति भी जागरुक किया। दरअसल वर्ल्ड लिवर डे (विश्व यकृत दिवस) के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मुहिम शुरू की है, जिसमें लोगों से अपने खाने में 10 प्रतिशत तेल कम करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की
*2* पीएम मोदी ने किया ट्वीट,स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रतिक्रिया दी। नड्डा ने लिखा कि ‘छोटे कदम बड़ा बदलाव ला सकते हैं अगर हम खाने को दवाई की तरह खाएं। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद मोटापे को लेकर भी जागरूकता बढ़ाई जा रही है क्योंकि मोटापे का समाज पर गहरा असर पड़ रहा है।
*3* लिवर शरीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है जो मेटाबोलिज्म को ठीक रखने, विषैले पदार्थों को बाहर निकालने, पाचन और कई अन्य कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को लिवर की सेहत के प्रति जागरूक किया जा सके
*4* पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मुर्शिदाबाद पहुंचे, बोले- पीड़ितो को फोन नंबर दिया है, केंद्र को रिपोर्ट भेजेंगे; BJP की मांग- NIA जांच करे
*5* ‘हिंसा का ऐसा तांडव पहले कभी नहीं हुआ, CM को जिम्मेदारी लेनी होगी’, मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिलने के बाद बोलीं NCW सदस्य
*6* ‘कानून अगर सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद को बंद कर देना चाहिए’,बोले BJP सांसद निशिकांत दुबे
*7* मराठी भाषा को नुकसान हुआ तो बर्दाश्त नहीं करेंगे’, नई शिक्षा नीति को लेकर बोलीं सुप्रिया सुले
*8* महाराष्ट्र में उद्धव के साथ आ सकते हैं राज ठाकरे, कहा- राजनीतिक मतभेद, लेकिन महाराष्ट्र से बड़ा कुछ नहीं; उद्धव बोले- हमारे बीच झगड़ा नहीं
*9* क्या महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव हो सकते हैं? क्या आने वाले दिनों में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगे? इन सवालों पर एक इंटरव्यू में अहम संकेत मिले हैं। राज ठाकरे ने एक मराठी साक्षात्कार में कहा, किसी बड़ी बात के आगे हमारे झगड़े बहुत छोटे हैं
*10* महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को जबरन लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि उन्हें हिंदी भाषा से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इसका ज़बरदस्ती थोपना ठीक नहीं है।
*11* भारत ने लिया बड़ा फैसला! फ्रांस देश से खरीदेगा दुनिया के सबसे खतरनाक 40 फाइटर जेट; सुनते ही थर-थर कांपेंगे चीन और पाकिस्तान
*12* बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने मोहम्मद यूनुस को लगाई फटकार, कहा- ‘अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाएं’
*13* दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी, 4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
*14* दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में भूकंप, अफगानिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप का असर; लोग सहमे, ऑफिस-घरों से बाहर भागे
*15* गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स पहले करेगा बल्लेबाजी
*16* आज दूसरा मैच, RR vs LSG, लखनऊ के खिलाफ राजस्थान ने 5 में से 4 मैच जीते, जयपुर में तीसरी बार होगा सामना
*17* इस हफ्ते सोना ₹1,557 चढ़ा, चांदी ₹2,222 महंगी हुई, इस साल 25% महंगा हो चुका है सोना, आखिर तक ₹1.10 लाख पार कर सकता है
