UNSC has “condemned pelhgam incident Tricity times morning news bulletin 26 April 2025
The UNSC has "condemned in the strongest terms" the terrorist attack in Jammu and Kashmir, stressing that those responsible should be held accountable


Tricity times morning news bulletin 26 April 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 26 अप्रैल, 2025 शनिवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र | आज है महा त्रयोदशी
आज का महा शुभ कार्य… शिवलिंग पर जल अर्पित करते हुए महा मृत्युंजय मंत्र का जाप
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) शिमला… उच्चाधिकारी द्वारा बंधु बान्धवों संग बहुचर्चित मौजमस्ती पार्टी का बिल भुगतान मामला
होली पर यार दोस्तों और रिश्तेदारों संग की थी शिमला स्थित हिमाचल टूरिज्म के होटल में शानदार पार्टी ! लेकिन जब होटल द्वारा सवा लाख के करीब (1,22,000) का बिल भिजवाया गया तो साहेब उसे भरने में आनाकानी करने लगे और उक्त बिल को भुगतान हेतु सरकारी खजाने में भिजवा दिया गया ! इस बात की भनक जैसे ही मीडिया तथा विपक्ष कुछ लगी मानों हल्ला मच गया ! जिसके परिणामस्वरूप अब उक्त बिल को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा होल्ड कर दिया गया है तथा संभावना है कि उक्त उच्चाधिकारी महोदय को ही इसे भरने के निर्देश जारी किए जाएंगे ! उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां प्रदेश सरकार गहरे आर्थिक संकट से जूझ रही है और जनमानस से विभिन्न प्रकार के बिल थोपकर पूर्ति की जा रही है वहीं प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी इस सब से बेवास्ता अपनी ऐश परस्ती में व्यस्त है ! प्रदेश के आम जनमानस की जुबानी सुनी जाए तो उनका कहना है कि अन्य प्रदेशों की ज़मीन से उठा कर जब उच्चाधिकारी हिमाचल प्रदेश में बैठाए जाएंगे तो वे प्रदेश की हांफ चुकी आर्थिकी पर कहाँ दया दिखाएंगे ? उनकी जड़ें तो प्रदेश में हैं ही नहीं , वे तो केवल राज करने आए हैं !
2) मंडी… पंडोह में गिरी बारातियों की कार, पांच की दर्दनाक मृत्यु हुई , दूल्हे के बड़े भाई, भाभी और भतीजी बने काल का शिकार
3) शिमला… पहलगाम के आतंकी घटना के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च, सुखविंदर सुक्खू-रजनी पाटिल, प्रतिभा सिंह, कुलदीप राठौर सहित अन्य नेता हुए शामिल
4) पाकिस्तान द्वारा शिमला समझोता समाप्त कर देने के पश्चात हिमाचल प्रदेश के राजभवन से शिमला समझौते के ऐतिहासिक टेबल पर रखा पाकिस्तान का झंडा हटा दिया गया है !
5) नालागढ़ बद्दी सोलन जिला रिपोर्ट : HPSEBL नालागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.वी. खेडा नम्बर 02 फीडर के रखरखाव के दृष्टिगत 27 अप्रैल, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर 1 के सहायक अभियंता सी.आर. वर्मा ने दी।
HPSEBL ने कहा है कि 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 10.00 से सांय 06.00 बजे चौकी वाला, दर्श एनक्लेव कॉलोनी, निकुवाल, गागुवाल, अभिपुर, थांथेवाल, बेला मंदिर, राजपुरा, रंगुवाल, ओप्लिना कॉलोनी, अल्पाइन पब्लिक स्कूल व औद्योगिक इकाइयां एकमे इंडस्ट्री, बायोलैब, ए.के.जे. मैटल, कारा होटल, कृष्णा टेकनो प्लास्ट, एस.एम. पैकेजिंग, फैबरीकेयर लौंडरा में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से को आपरेट करने हेतु अपील
Tricity times news
1) भारत बिगड़ गया तो प्यासा मर जाएगा पाकिस्तान…
Tricity times…. पहलगाम में हुए कायर आतंकी हमले के पश्चात भारत ने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए अब कई कड़े उपायों की घोषणा कर दी है.! सबसे पहले पुराने समझौतों को निरस्त कर के प्रत्येक पाकिस्तानी को एक मई 2025 तक भारत छोड़ देने का कड़ा आदेश जारी किया गया है साथ ही सिंधु नदी जल समझौते को रोकना भी शामिल है. इससे पाकिस्तान में गर्मी के मौसम में पानी की कमी होने की आशंका जताई गई है ! इस मामले पर विशेषज्ञों ने भी अपनी राय जाहिर की है. इंडस कमीशन के पूर्व कमिश्नर और सेंट्रल वाटर कमीशन के पूर्व चेयरमैन कुशविंदर वोहरा से जब ये सवाल पूछा गया कि सिंधु जल समझौते को लेकर क्या भारत सरकार पाकिस्तान को तबाह कर सकता है? तो उन्होंने इस मुद्दे पर चौंकाने वाला बयान दिया.
कुशविंदर वोहरा ने कहा कि सिंधु जल समझौते पर वर्ल्ड बैंक का बहुत सीमित रोल है. ये भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता है. इसमें कोई तीसरा देश भारत पर दबाव नहीं बना सकता है. मित्रवत और आपसी रजामंदी के आधार पर ये समझौता है. गुडविल और दोस्ती के आधार पर ये समझौता हुआ था. जब आतंकी घटना को अंजाम दिया गया तो किस बाद का गुडविल? भारत सरकार के पास अधिकार है, जिससे वो चाहे तो पानी रोक सकता है.
कुशविंदर वोहरा ने भारत सरकार कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करके पाकिस्तान जाने वाला पानी इस्तेमाल कर सकता है. इससे वेस्टर्न रीवर से पाकिस्तान का ज्यादातर हिस्सा जो सिंध तक है, वहां तक पानी की कमी हो जाएगी. इस समझौते को तोड़ने के लिए ऐसी स्थिति पाकिस्तान ने पैदा किया है. इसके अलावा भारत सरकार चाहे तो बाढ़ की पूर्व सूचना देना बंद कर दे तो पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही आ जाएगी. इस तरह देखा जाए तो भारत सरकार चाहे तो पाकिस्तान में पानी को लेकर तबाही के बदतरीन हालात हो जायेंगे
Tricity times news
1) छत्तीसगढ़ : बीजापुर में घने जंगलों के अंदर 4 दिनों से सुरक्षा बल चला रहे नक्सल विरोधी अभियान
2) ‘पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, PoK को भारत में…’, रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील
3) खत्म होगा आतंक का खेल! सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, अब तक 6 आतंकियों के घर ध्वस्त
4) खजाना खाली, हाथ में ‘कटोरा’… अब भारत के आगे कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान, भिड़ा तो हो जाएगा तबाह !
5) पूरा विपक्ष और सहयोगी भी नाराज, फिर भी नीतीश के पीछे नहीं हटने के आसार
6) भारत के कमजोर नस दबाते ही फिर से बौखलाया पाकिस्तान… LoC पर दो रातों से लगातार फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
7) गाजियाबाद की पॉश सोसाइटी में बवाल… बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर दबंगों का हमला
8) उत्तराखंड: दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, देर रात बुलडोजर से गिराया
9) ‘उनके बीच वर्षों से लड़ाई चल रही’, भारत-पाक तनाव पर बोले ट्रंप, पहलगाम हमले को बताया- बहुत ज्यादा बुरा!
10) गुजरात में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर बड़ा एक्शन, अहमदाबाद और सूरत में पकड़े गए 500 से ज्यादा संदिग्ध
