*शीतला माता मंदिर पालमपुर में 28 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन*


**शीतला माता मंदिर पालमपुर में 28 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन**

पालमपुर (जनसंवाद)। शीतला माता मंदिर, पालमपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 अप्रैल 2025 को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर ट्रस्टी श्री ओंकार सूद जी ने बताया कि “माता शीतला का आशीर्वाद सच्चे मन से मांगने वाले भक्तों पर हमेशा बना रहता है। जो भक्त श्रद्धा और विश्वास के साथ मां को याद करते हैं, माता उनकी हर मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं।”
इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। साथ ही, विशेष पूजा-अर्चना और कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन माता के दरबार में प्रार्थना करने से रोगों का नाश होता है और घर में सुख-शांति आती है।
श्री सूद जी ने आगे कहा कि “यह भंडारा हमारी वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के मां का प्रसाद ग्रहण करते हैं। हम सभी भक्तों से निवेदन करते हैं कि वे इस पुण्य अवसर पर अवश्य पधारें और माता के आशीर्वाद को प्राप्त करें।”
**जय माता दी! 🙏**
#ShitlaMata #PalamPur #Bhandara2025 #JaiMataDi #Faith #DivineBlessings #CommunityHarmony