HimachalMorning newsदेश

PM Modi dedicates Vizhinjam international seaport to the nation: Tricity times morning news bulletin 02 May 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 May 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 मई, 2025 शुक्रवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है षष्टी तथा सूरदास जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times news

1) हिमाचल प्रदेश में अब बिना डस्टबीन नहीं होगी चौपहिया वाहनों की पासिंग, परिवहन विभाग हुआ सख्त ! कहा वाहन चालक ले रहे हैं निर्देशों को मज़ाक में हल्के में !

2) मंडी में नशे की लत में फंसे युवक ने स्वयं को मार ली गोली !
मृतक का नाम 38 वर्षीय मुकेश पुत्र कमलकांत निवासी ग्राम दुद्धर बताया गया है ! युवक नशे से मुक्ति पाने के लिए भरसक कोशिशें कर रहा था तथा अवसाद से हार थक कर अपनी ईहलीला ही समाप्त कर ली !

3) हिमाचल प्रदेश में कॉंग्रेस के बीच नहीं चल रहा सब ठीकठाक… बिलासपुर में पार्टी की महत्वपूर्ण मीटिंग के दौरान प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में भिड़ गए कार्यकर्ताओं के दो गुट, जमकर गाली गलौज तथा बहस

4) कांगड़ा… कांगड़ा की ओर मुख्यमंत्री जी का स्वागत है जी स्वागत है.!
कांगड़ा प्रवास पर आएंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, करेंगे कई परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास, काटेंगे कई रिबन, जिला प्रशासन ने शुरू कर दी तैयारियां

5) शिमला से कांगड़ा स्थान्तरित कर दिया जाएगा पर्यटन निगम का मुख्यालय, बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में आया उक्त अहम फैसला, युवा मंत्री आरएस बाली ने प्रेस वार्ता में कर दी आधिकारिक घोषणा

6) जिला बिलासपुर… हिमाचल प्रदेश हुआ शर्मसार… नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म तो किया ही साथ ही उस घृणित करतूत की वीडियो भी बना ली , हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 4 आरोपी धर दबोचने में की हासिल सफ़लता !
वीडियो के आधार पर धमकाया की अपना मुँह बंद रखना वर्ना वायरल कर देंगे ! आरोपियों में से एक युवक ने बहला फुसला कर अकेले में बुला लिया जहां बाकी दोस्त भी घात लगाए बैठे थे और सब ने मिलकर मानों लड़की को मिल बांटकर इस्तेमाल कर डाला यानि बलात्कार की अंजाम दिया ! उल्लेखनीय है कि एक ही जगह बुला कर यह बलात्कार दो बार विभिन्न तारीखों में किया गया है !

 

Tricity breaking news

1) उत्तर प्रदेश के बरेली में शुमाइला नामक पाकिस्तानी महिला बीते 9 साल से ज्यादा समय से अध्यापिका की नौकरी कर रही थी.! भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानियों को देश से तत्काल दफा कर देने बाबत आदेश आने के बाद से है चल रही है फ़रार तथा लापता !

2) बड़बोले तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को धमकी दी है। पन्नू का कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ता है, तो ‘इंडियन पंजाब’ पाकिस्तान का साथ देगा। इससे पहले भी अलगाववादी ने पाकिस्तान के समर्थक की बात कही थी। साथ ही दावा किया था कि भारतीय सेना को हमला करने के लिए पंजाब पार नहीं करने दिया जाएगा।
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो यह भारत और मोदी का का आखिरी युद्ध होगा। पंजाब भारतीय कब्जे से आजाद हो जाएगा।’ उसने ऐलान किया, ‘भारतीय पंजाब पाकिस्तानी सेना के लिए लंगर लगाएगा। हम भारतीय सेना को रोकेंगे।’ रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू ने यह भी कहा है कि भारतीय पंजाब के कैंट इलाकों में दीवारों पर चॉक से संदेश लिखा जाना शुरू हो गया है। इन मीडिया के संदेशों के जरिए अपील की जा रही है कि सिख सैनिक पाकिस्तान के विरुद्ध कोई भी जंग नहीं लड़ें। इससे पहले भी SFJ सिख फार जस्टिस ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें ‘पाकिस्तान-खालिस्तान जिंदाबाद’ का जिक्र किया गया था। इसके अलावा पंजाब के पटियाला स्थित छावनी के पास खालिस्तान के झंडे नजर आए थे।

खालिस्तानी मूर्ख पन्नू पहले भी कर चुका है ऐलान :

आजाद डिजिटल से खास बातचीत में SFJ यानी सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख पन्नू ने पाकिस्तान का साथ देने की बात कही है। उसने कहा, ‘यह न 1965 और न 1971 है… आज है 2025 है। मैं पाकिस्तान की आवाम को भरोसा दिलाता हूं कि हम पाकिस्तान के साथ ईंट की तरह खड़े हैं। कोई भारतीय सेना की इतनी हिम्मत नहीं होने देंगे कि वो पंजाब पार कर पाकिस्तान पर हमला करे। क्योंकि पाकिस्तान का नाम ही पाक है।’ पन्नू ने कहा, ‘यहां पाकिस्तान को समझने की जरूरत है, सिख यह बात अच्छी तरह से समझ चुके हैं।’

3) दिल्ली, जैसलमेर/जयपुर अपडेट राजस्थान इन्टेलीजेन्स ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले जैसलमेर निवासी पठान खान को ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत गुरुवार को गिरफ्तार किया है! जासूस पठान पिछले काफी लम्बे समय से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण देश की गोपनीय सूचनाएं सीमा पार पाक खुफिया एजेंसी आई एस आई को भिजवा रहा था, उससे गहन पूछताछ चल रही है। गत दिनों पठान खान का पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में डिटेन करके ले जाया गया था, जहां उससे सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन सेंटर जयपुर में पूछताछ चल रही थी।

Tricity times news

1) WAVES का उद्घाटन : पीएम मोदी ने करार दिया सृजनात्मकता का उत्सव; बोले- भारत में और दुनिया के लिए सृजन का सही समय

2) मुंबई में WAVE समिट में PM मोदी, बोले- यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म, जहां युवा एक आइडिया के जरिए क्रिएटिव वर्ल्ड के साथ जुड़ेगा

3) पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं। एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र की नींव रखी जा रही है। Waves सिर्फ एक संक्षिप्त शब्द नहीं है। ये एक लहर है- संस्कृति की, रचनात्मकता की, यूनिवर्सल कनेक्ट की

4) प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये ‘भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें’ का सही समय है। आज जब दुनिया कहानी सुनाने के नए तरीके ढूंढ रही है तब भारत के पास हजारों वर्षों की अपनी कहानियों का खजाना है। और ये खजाना समय से परे है, सोच का दायरा बढ़ाने वाला है और वास्तव में वैश्विक है। ये भारत में ऑरेंज इकोनॉमी का उदय काल है। सामग्री, रचनात्मकता और संस्कृति, ये ऑरेंज इकोनॉमी की तीन धुरी है

5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के दिग्गज हस्तियां गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट लॉन्च किए।पीएम मोदी ने कहा भारत म्यूजिक का हब बन रहा है। इसमें तमाम संभावनाएं हैं। भारत के खाने की तरह भारत का गाना भी दुनियाभर में मशहूर होगा।

6) नौसेना ने जंगी जहाजों को अलर्ट पर रखा, अरब सागर में एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग की प्रैक्टिस; गुजरात के नजदीक कोस्ट गार्ड तैनात

7) ‘ऐसी अर्जी से सुरक्षा बलों का मनोबल ना गिराएं, यह सही वक्त नहीं…’ पहलगाम से जुड़ी अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

8) बाबा रामदेव किसी के वश में नहीं, अपनी ही दुनिया में रहते; ‘शरबत जिहाद’ पर दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार

9) ‘झुकती है दुनिया…’, जाति जनगणना पर क्रेडिट लेने की होड़; दिल्ली से लेकर बिहार तक लगे पोस्टर,कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी के बाहर जो पोस्टर लगाए हुए हैं। एएनआई के पोस्ट के मुताबिक, उनपर लिखा है, ‘झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए।’ इतना ही नहीं आगे लिखा गया है, ‘कहा था ना, मोदी जी को जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे

10) पहलगाम में हिंदुओं को शहीद का दर्जा दे सरकार, शुभम के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने उठाई मांग

11) फाइटर हैं PM मोदी, कश्मीर में लाएंगे शांति; पहलगाम हमले पर बोले सुपरस्टार रजनीकांत

12) भाखड़ा के पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा एक बार फिर जल मुद्दे पर आमने-सामने हैं। इस बीच, केंद्र सरकार और भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) भी इस मामले में सक्रिय हो गए हैं। BBMB ने हरियाणा को पानी देने का निर्णय लिया है, जिसका पंजाब सरकार कड़ा विरोध कर रही है।

13) गुरुवार को 65वें महाराष्ट्र दिवस के मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने समावेशी, प्रगतिशील और विकसित महाराष्ट्र बनाने की बात पर जोर दिया। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक पर पुष्पांजलि अर्पित और शहीदों को श्रद्धांजलि दी

14) अजमेर के होटल में आग, बच्चे सहित चार जिंदा जले, मां ने मासूम को खिड़की से फेंका, चौथी मंजिल से कूदा युवक, पूरी बिल्डिंग जली

15) राजस्थान में अवैध बांग्लादेशियों होगी खोजबीन; सीएम भजनलाल ने दिए आदेश, चलेगा अभियान

16) टूरिस्ट ने कचरा फेंका तो 1500 का कटेगा चालान, हिमाचल सरकार के दो नियम लागू, गाड़ी में डस्टबिन नहीं रखने पर 10 हजार का जुर्माना

17) नैनीताल में विशेष समुदाय के बुजुर्ग द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद शहर में अचानक सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन और मस्जिदों में भी पथराव किया। पुलिस ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

18) कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता, दूध के दाम बढ़े, वेटिंग टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे, आज से हुए 5 बदलाव

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button