Breaking newsHimachalताजा खबरें

*राजेश सूर्यवंशी की शानदार पहल: हिम केयर योजना को लेकर शुरू होगा निर्णायक आंदोलन*

गरीबों के हक की आवाज उठाने पर मिशन अगेंस्ट करप्शन की हो रही वाह-वाही

Tct

राजेश सूर्यवंशी की शानदार पहल: हिम केयर योजना को लेकर शुरू होगा निर्णायक आंदोलन

Tct ,bksood, chief editor

मिशन अगेंस्ट करप्शन के नेतृत्व में बनी ‘हिम केयर संघर्ष समिति’
शिमला, 2 मई | ट्राई सिटी टाइम्स संवाददाता

हिमाचल प्रदेश में हिम केयर योजना को लेकर बढ़ते असंतोष के बीच सोसाइटी फॉर ह्यूमन वेलफेयर एंड मिशन अगेंस्ट करप्शन ने बड़ा ऐलान किया है। संस्था ने ‘हिम केयर संघर्ष समिति’ का गठन करते हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।

संस्था के chairman राजेश सूर्यवंशी ने कहा कि सुक्खू सरकार द्वारा हिम केयर योजना को निजी अस्पतालों में बंद करना गरीबों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सरकार की असंवेदनशीलता और जनविरोधी सोच को दर्शाता है।

सूर्यवंशी ने बताया कि कई मरीजों को अब सरकारी अस्पतालों में भी योजना के लाभ नहीं मिल रहे, और सरकार बीमा कंपनियों की भारी देनदारी को अभी तक चुकता नहीं कर पाई है।

तीन प्रमुख मांगों के साथ उतरेगी संघर्ष समिति
संघर्ष समिति ने सरकार से तीन ठोस मांगें रखी हैं:

1. हिम केयर योजना को तत्काल प्रभाव से निजी अस्पतालों सहित पूर्ण रूप से लागू किया जाए।

2. योजना के अंतर्गत गरीबों से वसूले गए प्रीमियम की पूरी वापसी सुनिश्चित की जाए।

3. योजना के संचालन में हुए कथित घोटालों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो।

राजेश सूर्यवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो जन जागरण अभियान चलाकर हजारों लोगों को सड़कों पर लाया जाएगा। “यह केवल योजना का नहीं, बल्कि गरीब की जान और सम्मान का सवाल है,” उन्होंने कहा

आंदोलन को राजनीतिक मोड़ की चेतावनी
संघर्ष समिति ने स्पष्ट कहा है कि अगर जनता की आवाज को अनसुना किया गया, तो आने वाले चुनावों में सरकार को इसका राजनीतिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सरकार की चुप्पी पर सवाल
वहीं सरकार की ओर से इस विषय पर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन जनमानस में इस मुद्दे पर तेजी से असंतोष बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button