*Tricity times morning news bulletin 03 May 2025*
ट्राई सिटी टाइम्स की ओर से सभी पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं! — बी के सूद, मुख्य संपादक


Tricity times morning news bulletin 03 May 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 मई, 2025 शनिवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है गंगा सप्तमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) देवदूत बना न्यायालय… चंबा के मेडिकल कालेज में आउटसोर्स भर्ती प्रक्रिया पर लगाई माननीय हाई कोर्ट ने रोक… कहा प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है !
2) हमीरपुर… डिडवीं टिक्कर में सीमेंट से भरा ट्रक सड़क के बीचोबीच हुआ बंद ! आधे घण्टे में हो लगा 3 किलोमीटर लम्बा जाम.! उल्लेखनीय है कि चढ़ाई वाली इस ठोकर पर पूर्व में भीं कई वाहन हो चुके हैं अचानक बंद.!
3) हमीरपुर.. टौणी देवी के साथ लगते गांव नाह्ड़सी में स्लेटपोश मकान पर गिरी बिजली, लगभग दो लाख रुपये के नुकसान का नुकसान
4) नगर निगम पालमपुर अपडेट…. नगर निगम पालमपुर में सीवरेज सुविधा के लिए सर्वेक्षण कार्य हुए पूरा, सर्वप्रथम पांच वार्डों से होगी काम की शुरुआत
5) मकलोडगंज… धर्मशाला अपडेट
उत्तर भारत में गरीब विदेशी पर्यटकों की जन्नत कहे जाने वाले पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में बहुचर्चित तथा विवादपूर्ण होटल के अवैध भवन निर्माण मामले के लिए उत्तरदायी 48 सरकारी आला अधिकारी अभी भी सरकारी कार्रवाई से बचे चैन की बँसी बजा रहे हैं। न्यायलय द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के अढाई साल बाद भी उक्त अधिकारियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। इनमें हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी एचआरटीसी, टीसीपी, (forest) वन विभाग, नगर निगम और बिजली बोर्ड समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हैं।
इस मामले में मेजर विसल ब्लोअर विशाल भारद्वाज ने सरकार को आनाकानी नहीं करने बाबत एक बार फिर कड़े शब्दों में चेताया है !
6) BPL आवेदन समाचार
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विभाग ने बीपीएल की सूची में जुड़ने हेतु पात्र परिवारों को आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा दी है। बीपीएल की सूची में शामिल होने के लिए पात्र परिवार अब 17 मई 2025 तक पंचायत सचिव के पास इस आशय से अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई माह 2025 में होने वाली ग्राम सभा में अंजाम दिया जाएगा। 50 हजार वार्षिक से कम आय वाले इच्छुक परिवार बीपीएल सूची में शामिल होने के लिए 15 मई तक आवश्यक घोषणा पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। पंचायतों में बीपीएल चयन के लिए एसडीएम द्वारा पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीन सदस्यों की कमेटियां गठित की गई हैं। पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमेटी बीपीएल परिवारों के आवेदन का सत्यापन करेगी। बीपीएल परिवारों के चयन के लिए जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी रूप से चर्चा की जाएगी। बीपीएल परिवारों के चयन की प्रक्रिया 15 अक्तूबर तक पूरी की जाएगी। गौर हो कि बीपीएल परिवारों के चयन के लिए मापदंड में किए गए बदलाव की अधिसूचना देरी से होने के कारण बीपीएल परिवारों की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
जुलाई माह में होने वाली ग्राम सभा से बीपीएल के तय किए गए नए मानदंड के अनुसार बीपीएल परिवारों का चयन किया जाएगा। गौर हो कि इससे पहले पंचायतों के प्रधान ही बीपीएल परिवारों का चयन करते थे। लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों के चयन के लिए नए मानदंड तय किए गए हैं। बीपीएल सूची में शामिल करने के लिए परिवारों की पहचान के लिए तय किए गए मानदंडों में ऐसे परिवार जिनमें 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष की आयु से अधिक के वृद्धजन ही सदस्य हैं और 18-59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क सदस्य नहीं है। ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो और जिसमें 18 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क पुरुष सदस्य न हो। जिसमें विधवा /अविवाहित / तलाकशुदा / परित्यक्त महिलाएं शामिल होंगी। ऐसे परिवार जिनके मुखिया में 50 प्रतिशत से अधिक विकलांगता हों। ऐसे परिवार जिनके सभी वयस्क सदस्यों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन काम किया हो।
इसके अलावा ऐसे परिवार जिनके कमाने वाले सदस्य कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, नस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं, जिसके कारण वे स्थायी रूप से अक्षम हो गए हैं। इन मानदंडों में से किसी एक या अधिक को पूरा करते हैं, ऐसे परिवारों को बीपीएल की सूची में शामिल किया जाएगा। ऐसे परिवार जिनमें एक से अधिक ऐसे सदस्य हों जो कि कैंसर, अल्जाइमर, पार्किंसंस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया या किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं उन्हें चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। एक से अधिक असुविधा वाले परिवारों को चयन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक परिवार के मुखिया से सादे कागज पर शपथ एवं घोषणा-पत्र प्राप्त किया जाएगा। परिवारों द्वारा की जाने वाली सभी शपथ एवं घोषणाओं में सहायक साक्ष्य शामिल होने चाहिए, जिसमें परिवार रजिस्टर की प्रति, बीमारी के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र एवं आय का प्रमाण पत्र शामिल है। यदि बीपीएल परिवार का कोई सदस्य ग्राम पंचायत में अपना नाम अलग परिवार के रूप में दर्ज कराने के लिए आवेदन करता है, तो ऐसे नए परिवार को अगले तीन वर्षों तक बीपीएल सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। यह प्रतिबंध विधवा/परित्यक्त/अकेली/तलाकशुदा महिलाओं पर लागू नहीं होगा।
Tricity times news
*1* ‘सही राह पर चल रहा आंध्र प्रदेश, पकड़ ली सही रफ्तार’; PM मोदी ने 58,000 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात
*2* पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को कई परियोजनाओं की सौगात दी। जिसमें सीएम चंद्रबाबू नायडू का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती का निर्माण फिर से शुरू करना भी शामिल है। इनमें डीआरडीओ का मिसाइल परीक्षण केंद्र, विशाखापट्टनम में यूनिटी मॉल, गुंटकल-मल्लप्पा गेट रेल ओवरब्रिज शामिल हैं।
*3* अमरावती को मिलेगी नई पहचान, डंबल इंजन की सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए बनाया मास्टर प्लान,पीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों में अमरावती सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, हरित ऊर्जा, स्वच्छ उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में एक अग्रणी शहर के रूप में उभरेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
*4*’सिर्फ हथियार नहीं एकता हमारी ताकत…’, बिना नाम लिए पाकिस्तान को PM मोदी का बड़ा संदेश
*5* लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग, देर रात गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरे राफेल, सुखोई, जगुआर समेत कई फाइटर प्लेन
*6* पीएम शहबाज का यूट्यूब अकाउंट भारत में बंद, कई क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम भी ब्लॉक
*7* पाकिस्तान को कहीं का भी नहीं छोड़ेगा भारत, तनाव के बीच आर्थिक संकट में ढकेलने की तैयारी
*8* कांग्रेस बोली- पहलगाम हमले पर सरकार की स्पष्ट रणनीति नहीं, खड़गे बोले- राहुल गांधी ने सरकार को जाति जनगणना का फैसला लेने को मजबूर किया
*9* कांग्रेस CWC मीटिंग में दो प्रस्ताव पारित, पहलगाम पर सरकार के साथ, जाति जनगणना पर समय सीमा तय करने की मांग
*10* भारत के पास अब विज्ञान और अनुसंधान के लिए सब कुछ’; डीएसटी के स्थापना दिवस में बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
*11* चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ। कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला।चन्नी ने मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत; बीजेपी बोली- कांग्रेस सीधे PAK से लेती है आदेश
*12* ‘गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नहीं’, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस सांसद पर बड़ा हमला,सरमा बोले – पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की टांगें तोड़ दी जाएंगी
*13* गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया, गिल-बटलर की फिफ्टी, सिराज-प्रसिद्ध को 2-2 विकेट; टाइटंस नंबर-2 पर आए
*14* दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश-आंधी की चेतावनी, श्रीनगर में भूस्खलन; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर ट्राई सिटी टाइम्स की ओर से शुभकामनाएं
“पत्रकारिता केवल समाचारों का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि समाज का आईना होती है।”
आज अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ट्राई सिटी टाइम्स सभी पत्रकारों, संवाददाताओं और मीडिया कर्मियों को सलाम करता है, जो सत्य की खोज में निर्भीक होकर दिन-रात समाज की आवाज़ बनते हैं।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और ज़िम्मेदार पत्रकारिता किसी भी लोकतंत्र की रीढ़ होती है।
हमारा संकल्प है कि हम जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सत्य और सरोकार की पत्रकारिता करते रहेंगे।
ट्राई सिटी टाइम्स की ओर से सभी पत्रकार साथियों को शुभकामनाएं!
— बी के सूद, मुख्य संपादक

APEX MULTI-SPECIALITY HOSPITAL।
MCLEODGANJ BYPASS ROAD, NEAR BUS STAND DHARAMSHALA (H.P.)
+91-8894150555, 82192 8125
QUALITY |CARE |COMPASSION
ADVANCED CARDIAC CATH LAB
Dr. Amit Verma
M.B.B.S (Gold Medalist), M.D Medicine (Gold Medalist)
D.M Cardiology (DMCH Ludhiana)
Fellow of the Society for Cardio Vascular Angiography, Intervention (USA)
Ex Consultant Ace Heart Institute, Mohali
Ex Consultant MMU Medical College