Tricity times morning news bulletin 06 May 2025
The United Nations Security Council came down heavily on Pakistan at a closed-door consultation over tensions with India and the Pahalgam terror attack


Tricity times morning news bulletin 06 May 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 मई, 2025 मंगलवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, बैशाख |आज है सीता नवमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) कुल्लू में पलटी वोल्वो बस, एक तरफ का पूरा हिस्सा हुआ चकनाचूर ! यात्रियों को मामूली खरोंच आने का समाचार.! विशेष हताहत कोई नहीं
2) हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू , दो दिन चलेगी बैठक… प्रदेश सरकार के सभी मंत्री रहेंगे मौजूद
3) मुख्यमंत्री ने आज अपने आवास ओक ओवर में की सभी प्रशिक्षु वन मित्रों संग मुलाकात
4) सुजानपुर, हरोली…. पूर्व विधायक तथा एक समय वीरभद्र सिंह के लाडले रहे राजिंदर राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री के बीच नहीं चल रहा है सब कुछ ठीकठाक… इनके आपस के तनाव के कारण प्रदेश के जनमानस के कामों में आ रही अड़चनें ! उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री बीते चार माह से अपने शिमला कार्यालय में गए ही नहीं हैं ! इस तनाव से कॉग्रेस के बीच चल रही उठापटक साफ झलकती है !
5) काला अंब… शराब कारखाने के फैक्ट्री यूनिट पर आबकारी कराधान विभाग का छापा.. पाई कई खामियां, अवैध कार्य चल रहे थे
6) पाकिस्तानियों हिमाचल छोड़ो के नारों से गुंजायमान हुआ पूरा हिमाचल प्रदेश, प्रदेश भाजपा ने किया हमीरपुर, नूरपुर, शिमला, पालमपुर, धर्मशाला आदि में विरोध प्रदर्शन… भाजपा ने इस मामले में प्रदेश सरकार को उसके ढीले रवैये पर जमकर घेरा
7) हिमाचल प्रदेश… धर्मशाला पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ! हरियाणा पंजाब से पानी को लेकर कर रहा जबर्दस्ती.! हमने उन्हें जितना पानी एक वर्ष के लिए अलाटमेंट किया था उन्होंने दस महीने में ही प्रयोग कर डाला इसमे हमारी क्या गलती ! हमारे पास जरा सा भी फालतू पानी नहीं है !
8) प्रदेश सरकार वन भूमि पर रह रहे लोगों को देगी बाकायदा नाम कर के पट्टे किन्तु उस भूमि को आगे बेचने का नहीं होगा अधिकार
9) मंडी के पंडोह में तेंदुए ने मचाया है कहर, लोगों ने रात को घर से निकलना कर दिया है बंद.! रातोंरात गायब हो रहे हैं कुत्ते
10) सभी गाडियों में आज से शुरू होंगे चेक होना डस्टबीन.! होगा अवहेलना पर जुर्माना भी
11) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू बोले लड़ाई तो हम भी लड़ रहे हैं ! हिमाचल प्रदेश को उसके पानी पर पूरा हक प्राप्त होना चाहिए !
12) मंडी… दो दिन पहले खरीदी नई गाड़ी में बैठकर माथा टेकने जा रहे माँ बेटे की दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु…. दुर्गम इलाके के रूप में जाने जाते मंडी के सराज के बगड़ा थाच नामक जगह पर एक भीषण कार दुर्घटना में कुल्लू जिला के भुंतर निवासी 2 लोगों की मृत्यु का है। सूचना प्राप्त होते ही जंजैहली पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई! बताया जा रहा है कि हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि महिला सवार ने घटनास्थल से निकालने पर कुछ ही दूरी पर दम तोड़ दिया। अभी 2 दिन पहले ली नई गाड़ी की खुशी में परिवार के लोग खुडीजहल मन्दिर गाँव देहुरी को माथा टेकने के लिए जा रहे थे। बगड़ा थाच के समीप चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते कार करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी ।
घटनास्थल के पंचायत उपप्रधान रोहित सिंह ठाकुर ने बताया कि हादसे में भुंतर निवासी गौरव और उनकी माता मीरा देवी की मृत्यु हो गई। हादसे के दौरान कार में तीसरे सवार को भी चोटें आई हैं किन्तु वह सुरक्षित है। थाना प्रभारी राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि कार हादसे की सूचना मिलते ही वह टीम के घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत की सूचना है। मौके पर पहुंचने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
13) अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में धूम मचाएगा हिमाचल प्रदेश का फल माल्टा
Tricity times news
1) केंद्र के कई राज्यों को सिविल डिफेंस मॉकड्रिल के निर्देश, कहा- 7 मई को करें, नागरिकों को हमले से बचने की ट्रेनिंग दें; पाकिस्तानी घुसपैठिया अरेस्ट
2) स्वदेशी मिसाइल MIGM का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ और नौसेना को दी बधाई
3) नए CBI डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए PMO में बैठक, राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी शामिल हुए; मौजूदा डायरेक्टर 25 मई को रिटायर होंगे
4) सुप्रीम कोर्ट ने सभी हाई कोर्ट से तीन महीने से ज्यादा समय से सुरक्षित फैसलों का ब्योरा मांगा, चार सप्ताह में देना होगा रिपोर्ट
5) पहलगाम आतंकी हमले पर यूएन चीफ की सख्त टिप्पणी, कहा- हालात चिंताजनक, दोषियों को मिले सजा
6) नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को राजस्थान के कोटा और ओडिशा के पुरी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। कोटा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संसदीय क्षेत्र है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोटा में प्रस्तावित हवाईअड्डा न केवल शैक्षिक और औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रसिद्ध कोटा शहर, बल्कि हाड़ौती क्षेत्र की बढ़ती आबादी और आर्थिक गतिविधियों के लिए उपयोगी होगा
7) पुरी में हवाईअड्डे की स्थापना का निर्णय धार्मिक पर्यटन, क्षेत्रीय विकास और समग्र कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने इन दोनों परियोजनाओं को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी गई है। भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है और यहां 150 से अधिक परिचालन हवाईअड्डे हैं। यह निर्णय देश में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्मश्री केवी राबिया के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मलयालम में लिखा, केवी राबिया जी के निधन से दुखी हूं। साक्षरता बढ़ाने की दिशा में उनका किया गया काम हमेशा याद रहेगा। उनका साहस और प्रतिबद्धता, खासकर जिस तरह उन्होंने पोलियो के खिलाफ लड़ाई लड़ी, वह प्रेरणास्पद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
9) भारत में बिटकॉइन ट्रेडिंग हवाला कारोबार के नए तरीके जैसा, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी; क्रिप्टोकरेंसी का रेगुलेशन सिस्टम न होने पर अफसोस जताया
10) भारत दिसंबर तक चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन सकता है, जापान को पीछे छोड़ेगा; 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान
11) बिहार के कटिहार जिले में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत; 2 घायल
12) बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई, 7 फीट ऊंचे हिम शिवलिंग के दर्शन को आएंगे लाखों श्रद्धालु, यात्रा 3 जुलाई से रक्षाबंधन तक
13) हैदराबाद की प्लेऑफ उम्मीदों पर पानी फिरा, दिल्ली के खिलाफ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा, दोनों टीमों को एक-एक अंक
14) चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रम्प का यू-टर्न, कहा- उसकी अर्थव्यवस्था संकट में; 20 दिन पहले US ने 145% और उसके बदले में चीन ने 125% टैरिफ लगाया था.
