*जीजीडीएसडी महाविद्यालय की विवरणिका जारी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से प्रारंभ*


जीजीडीएसडी महाविद्यालय की विवरणिका जारी
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से प्रारंभ

जीजीडीएसडी महाविद्यालय, राजपुर में आज शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नई विवरणिका महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में विधिपूर्वक जारी की गई।
विवरणिका में महाविद्यालय द्वारा संचालित समस्त स्नातक पाठ्यक्रमों की विस्तृत और सम्यक् जानकारी दी गई है।
महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 15 मई 2025 से ही आरंभ हो चुकी है तथा अब विद्यार्थी ऑफलाइन महाविद्यालय विवरणिका लेकर भी आवेदन-पत्र महाविद्यालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून 2025 है, जिसके भीतर समस्त इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया को सरल, सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सहायता से एक विशेष सहायता कक्ष स्थापित किया गया है, जिससे नए विद्यार्थी प्रवेश की प्रक्रिया में आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
महाविद्यालय की विवरणिका महाविद्यालय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है तथा इसकी डिजिटल प्रति महाविद्यालय की आधिकारिक वेबपृष्ठ https://www.ggdsdrajpur.org
पर भी उपलब्ध है।