*नई दिल्ली में राजेश सूर्यवंशी को राष्ट्रीय सम्मान – पत्रकारिता में सटीकता, साहस और निष्पक्षता की हुई सराहना*


नई दिल्ली में राजेश सूर्यवंशी को राष्ट्रीय सम्मान – पत्रकारिता में सटीकता, साहस और निष्पक्षता की हुई सराहना
“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन” — श्रीमद्भगवद्गीता का यह श्लोक बताता है कि हमारा अधिकार केवल कर्म पर है, न कि फल पर। जो बिना स्वार्थ के निडरता से अपने कर्म में लगे रहते हैं, उन्हें एक दिन समाज और राष्ट्र दोनों ही सम्मानित करते हैं।
ऐसे ही कर्मशील और निर्भीक पत्रकार राजेश सूर्यवंशी को हाल ही में PTI द्वारा आयोजित ऑल इंडिया एडिटर्स कांफ्रेंस में विशेष आमंत्रण मिला, जो देशभर के 50 ऐसे पत्रकारों को भेजा गया था, जिन्होंने निष्पक्षता, निर्भीकता और समाज सुधार से जुड़ी पत्रकारिता को नई दिशा दी है। यह आमंत्रण न केवल श्री सूर्यवंशी के लिए सम्मान की बात है, बल्कि हिमाचल प्रदेश, पालमपुर, और विशेषकर हिमाचल रिपोर्टर मीडिया ग्रुप के करोड़ों पाठकों के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है।
इस पांच दिवसीय सम्मेलन में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, डिजिटल युग की चुनौतियाँ, और पत्रकारों की सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। राजेश सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में पत्रकारिता में बढ़ती पीत पत्रकारिता (Yellow Journalism) की तीखी आलोचना करते हुए ऐसी प्रवृत्तियों पर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उनके साहसी वक्तव्य को वहां उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों और मीडिया विशेषज्ञों ने खुले दिल से सराहा।
सम्मेलन के आयोजकों ने राजेश सूर्यवंशी को निर्भीक, निष्पक्ष और प्रमाणिक पत्रकारिता के प्रतीक के रूप में सम्मानित करते हुए कहा – “श्री सूर्यवंशी जैसे पत्रकार हमारे लिए प्रेरणा हैं, जो न दबाव में आते हैं, न भ्रम में जीते हैं। वे सच्चाई के पक्ष में डटकर खड़े रहते हैं और पत्रकारिता के मूल्यों को जीवित रखते हैं।”
इस आयोजन में देशभर से आए प्रतिष्ठित संपादकों ने भी अपने विचार और अनुभव साझा किए। निष्कर्ष यही निकला कि सटीक, संतुलित और समाज के पक्ष में खड़ी पत्रकारिता ही आने वाले समय की ज़रूरत है।
राजेश सूर्यवंशी का यह सम्मान उन पत्रकारों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है, जो केवल सनसनी, पूर्वाग्रह और अर्धसत्य के दम पर समाचार गढ़ते हैं। यह उनके लिए एक सीख भी है कि सच्चाई से भटकी पत्रकारिता अंततः खुद को ही कमजोर कर देती है।
पालमपुर से लेकर पूरे हिमाचल तक, यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा। यह अवसर हम सबके लिए आशा, गर्व और एक नई ऊर्जा का प्रतीक है।
हम सबकी ओर से यही शुभकामना है कि आप स्वस्थ रहें, परिवार सहित सुखी रहें और सटीक, सत्य और निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को दिशा देते रहे.