#Melania Trump:Tricity times morning news bulletin 07 July 2025
Melania Trump Faces Criticism For Social Media Post On Texas Floods


Tricity times morning news bulletin 07 July 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 07 जुलाई, 2025 सोमवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आषाढ़
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) छोटी बड़ी कुल मिला कर हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाओं की संख्या 23 पहुंची ! मंडी जिला का सिराज सर्वाधिक प्रभावित स्थान निकला ! ब्यास नदी का बेसिन दूसरा सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र बना
2) अभिनेत्री / भाजपा सांसद तथा नेत्री कँगना रणौत पहुंचीं बाड़ प्रभावित सिराज, मिलकर जाना लोगों कर कुशल क्षेम
कहा, मैं केंद्र से मांगूंगी मंडी के लिए स्पेशल रिलिफ पैकेज, प्रदेश सरकार को बताया भ्रष्टाचारी
3) हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना कसने वाले अधिवक्ता विनय शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया ! अपलोड करने के कुछ ही समय बाद देखने तथा कमेन्ट करने वालों की आई बाड़
4) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सिराज के बाशिंदों के आंसू पोंछने को केंद्र सरकार से आएगी मदद प्रदेश सरकार के बस का नहीं है कुछ , प्रदेश सरकार लाए राहत कार्यों में तेजी
5) रोहतांग दर्रा के पास मारुति सुजुकी ऑल्टो टैक्सी खाई में जा गिरी, चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत ! इकलौते बचे एक घायल की भी हालत बेहद गंभीर
6) भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि दो वर्ष की अवधि में पूरे होंगे प्रदेश के 4 बड़े फोरलेन प्रोजेक्ट
Tricity times news
*1* गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के आणंद में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि अगर मुखर्जी न होते तो कश्मीर कभी भारत का अभिन्न हिस्सा न बन पाता। उन्होंने अनुच्छेद 370 और जम्मू-कश्मीर को मिली विशेष स्थिति का विरोध किया और ‘एक देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया
*2* गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल को भारत का हिस्सा बनाए रखने में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बड़ी भूमिका रही। उन्होंने स्वामी प्रणवानंद के साथ मिलकर बंगाल की भारत में एकता सुनिश्चित की। शाह ने कहा कि जिस पार्टी की शुरुआत मुखर्जी ने सिर्फ 10 लोगों के साथ की थी, आज वही भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।
*3* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया में संघर्ष की स्थिति पर चिंता जताई है, इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये स्थिति सुपरपावर देशों की तानाशाही की वजह से उत्पन्न हुई है। उन्होंने आगे कहा कि विश्व युद्ध कभी भी हो सकता है
*4* आज पूरी दुनिया में संघर्ष का वातावरण है। रूस-यूक्रेन और इस्राइल-ईरान के बीच युद्ध जारी हैं। ऐसे हालात बन रहे हैं कि कभी भी वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।’ केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर भारत की सांस्कृतिक विरासत की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की धरती है, जिसने दुनिया को सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश दिया है
*5* देश में गरीबी की दर 16.2% से घटकर 2.3% हुई, 2011 से 17.1 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, भारत चौथा सबसे समान समाज वाला देश
*6* खेमका की हत्या पर राहुल बोले- बिहार ‘क्राइम कैपिटल’ बना, भाजपा-नीतीश सरकार नाकाम, अपराध यहां न्यू नॉर्मल; दो दिन पहले कारोबारी को सरेआम गोली मारी थी
*7* शिवराज-खट्टर समेत 6 चेहरे भाजपा अध्यक्ष की रेस में, संगठनात्मक अनुभव के साथ जातीय-क्षेत्रीय समीकरण देखे जा रहे; केंद्रीय चुनाव समिति का गठन जल्द
*8* CA Result 2025 : सीए फाउंडेशन का रिजल्ट घोषित, गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल ने किया टॉप,बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से ICAI रिजल्ट मई 2025 आज यानी 6 जून को जारी कर दिया गया है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं।
*9* GDP: ‘विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए हर साल 10% जीडीपी ग्रोथ जरूरी’, बोले CII के अध्यक्ष
*10* शेयर बाजार के लिए 10 जुलाई अहम, ये दिन निफ्टी की अगली दिशा तय कर सकता है, 5 बड़े ट्रिगर जो मार्केट को प्रभावित करेंगे
*11* अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध, गोल्फ कोर्स के ऊपर आया घुसपैठिया, F-16 फाइटर जेट ने खदेड़ा
*12* हिमाचल के चंबा-मंडी में बादल फटने से 5 पुल बहे, राज्य में अब तक 75 की मौत; छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भारी बारिश, सड़के डूबीं
*13* राजस्थान में मानसून ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं अब इसका विकराल रूप जनजीवन पर भारी पड़ रहा है। श्रीगंगानगर में तेज बारिश और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान ने तबाही मचाई, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए और बिजली व्यवस्था ठप हो गई। श्रीविजयनगर में एक दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत हुई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,
