#Netanyahu nominates Trump for Nobel Peace Prize:: *Tricity times morning news bulletin 08 July 2025*
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu on Monday (July 7, 2025) told President Donald Trump he had nominated him for the Nobel Peace Prize, handing Mr. Trump a nomination letter during a meeting at the White House.


Tricity times morning news bulletin 08 July 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 जुलाई, 2025 मंगलवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है |आषाढ़ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आषाढ़ |आज है जाया पार्वती व्रत प्रारंभ, प्रदोष व्रत and भौम प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh headlines
1) प्रदेश भाजपा बूथ स्तर पर कर रही है सिराज पीडितों के लिए सहायता सामग्री का बंदोबस्त
2) हिमाचल प्रदेश में 78 लोगों की मृत्यु के साथ कुल नुकसान का आंकड़ा पहुंचा 572 करोड़ रुपये के पार
3) हिमाचल प्रदेश के जेहादी तत्वों की करतूत हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक ! भारत विरोधी नारेबाजी लिखी ! साथ ही लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद
4) करसोग के सेरी कताण्डा में गहरी खाई में जा गिरी कार Hp14c 6590 एक व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु
5) बादल फटने की घटनाओं के बाद मंडी के पंडोह डैम में एकत्रित हो गई लकडियों की जांच cid से कराएगी सुखु सरकार
6) हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने भर्ती और सरकारी कर्मचारियों की सेवा शर्तों के नियमों से अनुबंध के समस्त प्रावधान अब पूरी तरह हटा दिए हैं। सरकारी नौकरियों में अनुबंध आधार पर भर्ती की प्रक्रिया को पहले ही समाप्त कर दिया गया है, जिसके बाद भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश भर्ती और सरकारी कर्मचारियों की सेवा शर्तें अधिनियम 2024 के लागू होने के बाद लिया गया है। इस अधिनियम के तहत अब अनुबंध भर्ती का प्रावधान समाप्त हो गया है।
भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में तत्काल संशोधन करने को कहा
कार्मिक विभाग की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों आदि को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस निर्देशों में विभिन्न श्रेणियों के पदों और सेवाओं के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में तत्काल संशोधन करने को कहा गया है। नियमों से अब भर्ती और पदोन्नति नियमों के कॉलम 15 ए को पूरी तरह से हटा दिया गया है, जो पहले अनुबंध नियुक्तियों से संबंधित था। नए निर्देशों के तहत भर्ती नियमों के कई महत्वपूर्ण कॉलम में बदलाव किए गए हैं, जिससे वे नए अधिनियम के अनुरूप हों।
इस भर्ती के लिए दो साल की प्रोबेशन अवधि अनिवार्य
हालांकि, नियमित रूप से हुई सीधी भर्ती के लिए दो साल की प्रोबेशन की अवधि अनिवार्य होगी, जिसे विशेष परिस्थितियों में अधिकतम एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। एक समूह से दूसरे समूह में पदोन्नति जैसे ग्रुप-बी से ग्रुप-ए के लिए दो साल या सीधी भर्ती के लिए निर्धारित प्राेबेाशन अवधि लागू होगी, परंतु एक ही वर्ग के भीतर पदोन्नति होने पर जैसे ग्रुप-सी से ग्रुप-सी के लिए अब से कोई भी परिवीक्षा नहीं होगी।
Tricity times news Breaking TCT
अब बँगला छोड़कर जाना होगा साहेब… पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, केंद्र सरकार को तुरंत बंगला खाली करवाने का दिया फरमान
भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) रहे डीवाई चंद्रचूड़ के सरकारी आवास को खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
सुप्रीम कोर्ट ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 5 को तुरंत खाली करवाने का आग्रह किया है।
Tricity times news
1) अमेरिका: छुट्टियां मनाने गया था भारतीय परिवार, सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत सभी लोग हैदराबाद निवासी
2) ‘विश्व को शहंशाह की जरूरत नहीं…’, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने ट्रंप को खरी-खरी सुनाई
3) डील हो ना हो 1 अगस्त तक टैरिफ की No Tension… अमेरिका ने सभी देशों को दी राहत
4) तमिलनाडु : रेलवे ट्रैक पार कर रही स्कूल वैन को ट्रेन ने मारी टक्कर, दो बच्चों की दर्दनाक मौत
5) पटना में एनकाउंटर… मारा गया गोपाल खेमका हत्याकांड के लिए हथियार मुहैया कराने वाला राजा
6) कांवड़ यात्रियों के लिए सीएम योगी ने दिए सख्त आदेश, नहीं मिलेगी किसी को कोई रियायत
7) Modipuram मेरठ… गैराज मालिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दुकान के सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
8) UP में कांवड़ यात्रा पर हाई लेवल मीटिंग, चीफ सेक्रेटरी, DGP और कई जोन के ADG होंगे शामिल
