#जनमंच ; चौपाटी से छिड़ चौक बन्दला तक: MES की लापरवाही से जनता परेशान, जल और सड़क दोनों बर्बाद


चौपाटी से छिड़ चौक बन्दला तक: MES की लापरवाही से जनता परेशान, जल और सड़क दोनों बर्बाद

पालमपुर, जुलाई 19:
चौपाटी से लेकर छिड़ चौक तक का इलाका इन दिनों MES (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) और जल शक्ति विभाग की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। कुछ सप्ताह पूर्व चौपाटी के समीप MES द्वारा पाइपलाइन मरम्मत के लिए एक गहरा खड्डा खोदा गया था, जो आज तक जस का तस पड़ा है। राहगीरों के लिए यह खड्डा अब एक जानलेवा खतरा बन चुका है, परंतु विभाग को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और दोपहिया वाहन चालक प्रतिदिन गुजरते हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। सवाल यह उठता है कि क्या किसी की जान जाने के बाद ही विभाग जागेगा?
इसके साथ ही चौपाटी से छिड़ चौक तक कई जगहों पर जल शक्ति विभाग और MES की पाइपलाइनें लीकेज कर रही हैं। ताज्जुब की बात है कि जहां एक ओर सरकार पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए जागरूकता अभियान और करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी पाइपों से पानी दिन-रात दरिया की तरह बह रहा है।
इस लीकेज से न केवल कीमती जल का नुकसान हो रहा है, बल्कि कुछ ही महीने पहले PWD द्वारा करवाई गई नई टारिंग भी बर्बाद हो रही है। लगातार बहते पानी ने सड़क की सतह को नुकसान पहुंचाया है और कई स्थानों पर यह उखड़ने लगी है। दो महीने पहले ही यह टारिंग हुई थी, लेकिन अब वह खराब होने के कगार पर है।
स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या विभागीय समन्वय की इतनी कमी है कि एक विभाग टारिंग करे और दूसरा उसे कुछ ही हफ्तों में बर्बाद कर दे?
अब देखना यह है कि कब तक जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे रहते हैं और कब इन समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाता है। तब तक जनता को पानी की बर्बादी और खस्ताहाल सड़कों के बीच से होकर ही गुजरना पड़ेगा।
(रिपोर्ट: ट्रिसिटी टाइम्स संवाददाता)
वीडियो देखने के लिए लिंक क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/p/19JEsumyKH/