खबर का असर ,*Officer in Demand: अमनदीप कुंडल (AGE/SDO, MES होल्टा पालमपुर) — ट्राई सिटी टाइम्स की खबर पर तुरंत एक्शन*


ऑफिसर इन डिमांड: अमनदीप कुंडल (AGE/SDO, MES होल्टा पालमपुर) — ट्राई सिटी टाइम्स की खबर पर तुरंत एक्शन।

Tricity Times में दो दिन पहले ही एक न्यूज़ लगी थी की चौपाटी के पास एक पाइप को ठीक करने के लिए खड्डा किया गया था जो के हफ्तों तक भरा नहीं गया ,और वह दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया। MES को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तुरंत ही इसे बंद करवाना चाहिए था।
जैसे ही यह खबर लगी AGE /SDO, MES होल्टा के अमन कौंडल ने दूसरे ही दिन में खड्डा बंद करवा दिया ।
इसी तरह से चौपाटी चौक से लेकर छिड़ चौक बन्दला तक बहुत जगह पाइप लीकेज थी पानी की बहुत बर्बादी हो रही थी वह वीडियो भी ट्राई सिटी टाइम में शेयर किए थे। SDO MES ने उसे पर भी तुरंत संज्ञान लिया और दूसरे दिन ही वह सारी लीकेज बंद करवा दी।
यदि ऑफिसर लोग इस तरह से प्रेस मीडिया में सभी खबरों का संज्ञान ले या खुद साइट पर जाकर समय समय पर निरीक्षण करते रहे तो किसी को भी परेशान होने की जरूरत ही नहीं रहेगी ना तो जनता को और ना नेताओं को और ना ही अधिकारियों को।
सभी लोग अपनी जिम्मेवारी समझे तो जनता की समस्याएं बिना किसी देरी और दिक्कत के सुलझ सकती हैं। बात सिर्फ है समय पर संज्ञान लेने की है। इस तरह के अधिकारी बाकी विभागों में भी हो तो नेताओं के एमएलए के बोझ 50% कम हो सकता है क्योंकि समस्या अधिकारी लेवल पर ही हल हो जाएंगे तो नेताओं के पास कोई शिकायत करने क्यों जाएगा। यदि अधिकारी लोग अपना काम मुसतैदी से करें और धरातल पर आ रही छोटी-छोटी समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर हल कर लें तो लोगों को क्यों नेताओं के पास जाना पड़े? क्यों यह कहना पड़े कि मेरे मोहल्ले में बिजली नहीं आ रही पानी नहीं आ रहा क्या सड़क में गड्ढे हैं ,यह छोटे-छोटे कार्य और समस्याएं तो अधिकारी लेवल पर ही हल हो जानी चाहिए विभागीय स्तर पर ही इनका समाधान हो जाना चाहिए।
परंतु यहां पर ऐसी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए MP,MLA के पास जाना पड़ता है जिससे न केवल जनता का समय बल्कि MP,MLA का बहुमूल्य समय भी बर्बाद होता है। यदि MP MLA इन समस्याओं से बाहर निकले तो वह देश प्रदेश के हित की बात सोच सकता है लेकिन यदि वह इन्हीं समस्याओं में उलझा रहता है जो अधिकारी लेवल की होती हैं तो देश प्रदेश की समस्याओं को हल करने का उसके पास समय कहां बचता है ?
पहले जो खबर लगी थी????????????
#जनमंच ; चौपाटी से छिड़ चौक बन्दला तक: MES की लापरवाही से जनता परेशान, जल और सड़क दोनों बर्बाद https://tricitytimes.com/2025/07/19/bk-जनमंच-17/
पहले????????
खबर का असर????????????
बाद मे????????
