HimachalMorning newsदेश

सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए हिम केयर कार्ड योजना बंद:Tricity times morning news bulletin 22 July 2025

सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए हिम केयर कार्ड योजना बंद

Tct

Tricity times morning news bulletin 22 July 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 जुलाई, 2025 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर, संसद भी नहीं पहुंचे, विदाई समारोह में शामिल नहीं होंगे… विपक्ष बोला- वजह स्वास्थ्य नहीं कुछ और है।

*2* उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर; पीएम मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

*3* पर्दे के पीछे बड़ी राजनीति चल रही’, उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर विपक्ष का सरकार पर हमला ‘रहस्य में सिमटा, पहेलियों में लिपटा हुआ है धनखड़ का इस्तीफा…’: कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर मांगा स्पष्टीकरण

*4* संसद मानसून सत्र का दूसरा दिन, बिहार वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का संसद में प्रदर्शन; लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

*5* एअर इंडिया ने पूरी की बोइंग 787 के फ्यूल कंट्रोल स्विच की जांच, कहा – ‘कोई दिक्कत नहीं’

*6* वायु सेना से होगी लड़ाकू विमान मिग-21 की विदाई; 62 साल में कई बार छुड़ाए दुश्मनों के छक्के

*7* भारतीय सेना को अपाचे हेलिकॉप्टर की पहली खेप मिली, 3 हेलिकॉप्टर अमेरिका से हिंडन एयरबेस पर लाए गए; अमृत बेला रेतीला रंग छिपने में मददगार

*8* केंद्र सरकार ने किसानों को चेतावनी दी, PM-किसान किश्त चेक करने के लिए फर्ज़ी लिंक ना खोलें; मोबाइल पर भेजे जा रहे फेक मैसेज।

*9* केन्द्रीय मंत्री शेखावत अपने शायराना अंदाज़ और सटीक राजनीतिक तंजो के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं, जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और बारिश के बहाने भजनलाल शर्मा की तारीफों के पुल बांध दिए।

*10* शेखावत ने कहा भाजपा, भगवान, भरोसा और भजनलाल इन सबकी राशि एक ही है, तभी तो राजस्थान में जमकर बारिश हो रही है, जब भाजपा का राज होता है तो सुकाल आता है, जबकि कांग्रेस की राशि काल से मिलती है, इसलिए उनके राज में अकाल और संकट छाए रहते हैं।

*11* दिल्ली सरकार का बड़ा एलान: ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को अब मिलेंगे सात करोड़ रुपये, नौकरी भी दी जाएगी।

*12* हनीट्रैप में फंस गए थे 18 विधायक और चार सांसद, MVA सरकार गिरने पर उद्धव सेना का बड़ा दावा।

*13* ब्रिटिश फाइटर जेट ने 38 दिन बाद उड़ान भरी, हाइड्रोलिक फेल होने के बाद तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा था, 25 इंजीनियरों की टीम ब्रिटेन से आई थी।

*14* शेयर बाज़ार आज फ्लैट कारोबार रहा, सेंसेक्स 14 अंक और निफ्टी 30 अंक गिरकर बंद; NSE के मीडिया, बैंकिंग और फार्मा शेयर्स फिसले।

*15* जोमैटो का शेयर 15% चढ़ा, बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह तेजी, Q1FY26 में कंपनी की कमाई 69% बढ़ी, मुनाफा कम हुआ।.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

हिम केयर योजना बंद करने पर भड़के कर्मचारी, सरकार और विपक्ष दोनों पर फूटा गुस्सा
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस सुविधा से किया वंचित, बोले- क्या हम विदेशी हैं?

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ‘हिम केयर कार्ड योजना’ को बंद करने का फैसला आते ही प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती थी, जिससे हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलती थी। अब सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों को अपनी चिकित्सा जरूरतों के लिए जेब से खर्च करना पड़ेगा या फिर वर्षों तक मेडिकल बिलों के भुगतान का इंतजार करना होगा।

एक कर्मचारी नेता ने गुस्से में कहा,

> “क्या हम हिमाचल के निवासी नहीं हैं? क्या हम बांग्लादेशी या विदेशी हैं? जब सरकार वोट मांगती है, तो हम हिमाचली कहलाते हैं, पर जब सुविधाएं देने की बारी आती है, तो हमें ही सबसे पहले बाहर कर दिया जाता है।”

 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की यह नीति कर्मचारियों के साथ खुला अन्याय है। हिम केयर योजना को बंद करके सरकार ने यह जता दिया है कि कर्मचारी और पेंशनर उनकी प्राथमिकता में नहीं हैं।

वर्षों से लटके पड़े हैं मेडिकल बिल

हजारों कर्मचारी ऐसे हैं जिनके मेडिकल बिल कई सालों से लंबित हैं। अब जबकि कैशलेस सुविधा भी समाप्त कर दी गई है, तो ऐसे में उनके पास इलाज के लिए कोई भरोसेमंद विकल्प नहीं बचता। यह फैसला सीधे तौर पर उनके स्वास्थ्य अधिकारों पर हमला है।

विपक्ष की चुप्पी भी सवालों के घेरे में

गुस्साए कर्मचारी नेता ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।

> “विपक्ष सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है, मीडिया में बयान देता है, फिर चुप हो जाता है। क्या विपक्ष का यही काम रह गया है कि वह सिर्फ ट्वीट करे और फोटो खिंचवाकर साइड हो जाए?”

 

उन्होंने सवाल उठाया कि “जनता ने विपक्ष को भी वोट देकर विधानसभा भेजा है, क्या अब वे सिर्फ शोपीस बनकर बैठेंगे? जब सरकार कर्मचारियों और आम जनता के साथ तानाशाही कर रही है, तब विपक्ष को सड़कों पर होना चाहिए, लेकिन वे चुपचाप बैठे हैं।”

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सवाल

कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सीधा सवाल पूछा है –

> “आपने कर्मचारियों से वादा किया था कि आपकी सरकार जनहित की होगी, लेकिन अब आप हमें स्वास्थ्य सुविधा से वंचित कर रहे हैं। क्या यही है कांग्रेस की ‘जन भावना’? क्या सरकार के पास कर्मचारियों की चिकित्सा के लिए पैसा नहीं है, लेकिन वाहनों, आयोजनों और प्रचार-प्रसार पर करोड़ों खर्च करने को तैयार है?”

 

कर्मचारियों का अल्टीमेटम

अनेक कर्मचारी संगठनों ने चेताया है कि यदि हिम केयर योजना को जल्द बहाल नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। यह मामला अब केवल चिकित्सा सुविधा का नहीं, बल्कि सम्मान और अधिकारों का बन चुका है।

हिम केयर योजना को बंद करने का निर्णय सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है और विपक्ष की चुप्पी उसे बराबर का दोषी बनाती है। कर्मचारियों का यह गुस्सा कहीं न कहीं आने वाले समय में एक बड़े आंदोलन का संकेत है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button