#Donald Trump::Tricity times morning news bulletin 01 August 2025
Donald Trump sticks to 25% tariff on India, slashes rates on Bangladesh, Pakistan


Tricity times morning news bulletin 01 August 2025
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 अगस्त, 2025 शुक्रवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण |आज है दुर्गाष्टमी व्रत
संकलन : नवल किशोर
1) कांगड़ा… तियारा गाँव का जवान लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया लेह में एक सड़क दुर्घटना में शहीद ! महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी पर अचानक आ गिरी भारी भरकम चट्टान ! परिवार सहित अपने दूसरे घर पठानकोट में रहते थे
2) संसारपुर टैरेस (कांगड़ा)। क्षेत्र के साथ लगते सीमांत गांव जंडौर में माइनिंग डिपार्टमेन्ट ने अवैध खनन में जुटे पंजाब नंबर के एक ट्रक को जब्त किया है। बुधवार देर रात को खनन विभाग अधिकारी देहरा श्री अश्वनी कौंडल ने दबिश देकर यह कार्रवाई की है।
3) हिमाचल प्रदेश (कांगड़ा) : विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर में एक नाबालिगलड़की ने दिया बच्चे को जन्म, मुंह बोले मामा पर लगा जबरन दुष्कर्म का इल्ज़ाम.! पुलिस द्वारा 376 का मामला दर्ज
4) कुल्लू… एनएच समेत 77 सड़कें बंद, उफान पर नदी-नाले, जागकर रात काटने पर विवश बाशिंदे
Tricity times न्यूज
1) अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ीं… अब फर्जी बैंक गारंटी मामले में ED का एक्शन, ओडिशा-बंगाल में छापे
2) अमेरिका से टैरिफ टेंशन के बीच इंडियन कंपनियां पीछे हटी, रूस से तेल इंपोर्ट पर लगाया पॉज
3) ‘सिर्फ भारत के रूसी तेल खरीदने से ही नहीं चिढ़ा है अमेरिका, हैं और भी कई कारण…’, बोले मार्को रूबियो
4) ‘कॉम्प्लेक्स इश्यू… रेस्पेक्ट करना होगा’, बुमराह के ना खेलने पर कोच का खरा जवाब
5) टल गया 25% ट्रंप टैरिफ का खतरा, भारत समेत सभी देशों को एक हफ्ते की मिली राहत
6) मुलायम सिंह को मिली कोठी अब नहीं रहेगी सपा के पास, सबसे पॉश इलाके में 250 रुपए प्रति माह था किराया
7) उत्तर प्रदेश.. जालौन: गलत मरीज का करने जा रहे थे ऑपरेशन… लापरवाही पर दो डॉक्टर और तीन नर्स सस्पेंड
8) ‘जिंदगी से थक गया, सुसाइड करना चाहता था…’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी
9) श्रीनगर कैंप से BSF का जवान लापता, बटालियन ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
10) नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोइयों और रात्रि प्रहरी का मानदेय किया दोगुना

US President Donald Trump has announced reciprocal tariffs on countries as the August 1 deadline came to an end. The administration has stuck to the 25% tariff on India. However, the “additional penalties”, which Trump had threatened to impose on India for doing business with Russia, remains unclear.
Pakistan, which announced a deal with the US on Thursday, has received a 19% tariff rate, while Bangladesh’s rate, which earlier stood at 35%, has been brought down to 20%. Pakistan was earlier hit with a 29% reciprocal tariff in April.