#Vote theft ::Tricity times morning news bulletin 02 August 2025
The Election Commission on Friday (August 1, 2025) termed as "baseless" the allegations made by Congress leader Rahul Gandhi that the poll authority was indulging in "vote theft" for BJP and asked its officials to ignore such "irresponsible" remarks.


Tricity times morning news bulletin 02 August 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 अगस्त, 2025 शनिवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण
संकलन : नवल किशोर
1) हमीरपुर जिला के हीरानगर निवासी संजय वात्स्यायन होंगे भारत के 47 वें नए नौसेना उप प्रमुख ! उन्होंने बीते कल शुक्रवार से अपना कार्यभार सम्भाल लिया है !
2) शिमला… Tct सूत्र.. इस माह से हिमाचल प्रदेश के सामान्य राशनकार्ड धारकों को एक किलो आटा कम मिला करेगा ! अब 14 किलो प्रति राशनकार्ड के स्थान पर 13 किलो आटा प्रतिमाह मिला करेगा ! बीपीएल श्रेणी का राशन यथावत पहले की भांति मिलता रहेगा !
3) कुल्लू… मलाणा क्षेत्र में अति संवेदनशील कापर डैम अत्यधिक पानी के दबाव से टूटा ! देखते ही देखते पचासों छोटी बड़ी गाड़ियां तथा jcb आदि निगल गया पानी का रेला ! आई पार्वती नदी में भीषण बाड़ ! किसी भी समय खोले जा सकते हैं पंडोह डैम के फ्लड गेट ! निचले क्षेत्रों के लोग ब्यास नदी के किनारे से दूर रहें ! तथा नदी के किनारे मकान बनाने वाले भी रहे सतर्क
4) जिला कांगड़ा, जिला उना, जिला हमीरपुर तथा जिला मंडी में आज पूरा दिन लगातार बरसेंगे मेघ
5) धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने अपने जन्मदिन पर आपदा प्रभावित सिराज वासियों के लिये दान किए 55 लाख रुपये !
6) नगरोटा बगवां में एक परिवार का पूरा मकान आया खतरे में ! धलूंह पंचायत स्थित दिलीप चंद के घर को कराना पड़ा खाली ! मकान धंसने का है खतरा
Tricity times न्यूज
*1* पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे जनता से सुझाव; MyGov और NaMo ऐप के जरिए साझा करने की अपील
*2* दावा-अमेरिका से F-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत, ट्रम्प से डिफेंस डील नहीं चाहती मोदी सरकार; अमेरिका ने 25% टैरिफ लगाया था
*3* जनता से मिले मौके को आप खो रहे हैं, स्पीकर ओम बिरला की विपक्षी सांसदों को नसीहत
*4* चुनाव आयोग वोटों की चोरी में शामिल, हमारे पास एटम बम; किसी को नहीं छोड़ेंगे’, EC पर भड़के राहुल गांधी
*5* राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। जल्द ही पूरे देश को इसके बारे में पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है। हमें मध्य प्रदेश, लोकसभा चुनाव में हमें शक था और महाराष्ट्र में वो थोड़ा आगे गया। एक करोड़ मतदाता जोड़े गए थे। इसके बाद हमने अपनी ही जांच की और उस जांच में जो मिला है, वो एटम बम है
*6* राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैं पूरी गंभीरता से बोल रहा हूं कि ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है। आप कहीं भी हों, भले ही आप सेवानिवृत्त हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे
*7* बिहार समेत कई राज्यों में चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगले हफ्ते बेंगलुरु में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस पर भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि यह कांग्रेस की संभावित हार से ध्यान भटकाने का प्री-स्क्रिप्टेड ड्रामा है। उन्होंने पूछा कि अगर वोट चोरी के सबूत थे तो कांग्रेस अब तक चुप क्यों थी?
*8* मालेगांव ब्लास्ट- पूर्व ATS इंसपेक्टर का खुलासा, RSS चीफ भागवत की गिरफ्तारी के आदेश थे; भगवा आतंकवाद साबित करने का दबाव था
*9* संजय वात्सायन बने भारतीन नौसेना के 47वें उपप्रमुख, रणनीति और मिसाइल सिस्टम में हासिल है बादशाहत
*10* 2000 अश्लील वीडियो वाले पुर्व प्रधानमंत्री देवगोढा के पोते और हासन सीट के पुर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना रेप के दोषी, कल सुनाई जाएगी सजा
*11* मंत्री के भाई ने पुलिस कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारा, आंध्र प्रदेश के मंदिर की घटना; जवान ने जल्दी एंट्री देने से मना किया था
*12* अनिल अंबानी को लोन फ्रॉड मामले में ED का समन, 5 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया, पिछले हफ्ते 50 कंपनियों पर छापा मारा था
*13* राजस्थान में 69 साल बाद सबसे ज्यादा 285mm बारिश, 1956 में 308mm हुई थी; MP के 10 जिलों में कोटा पूरा, चंडीगढ़-मनाली NH पर लैंडस्लाइड
*14* अब 7 अगस्त से लगेगा ट्रम्प का टैरिफ, भारत पर आज से 25% टैरिफ लागू होना था, इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगे होंगे
*15* कमजोर नहीं कर पाओगे हमारे रिश्ते, भारत पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर भड़क गया रूस
*16* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर, निफ्टी 24600 के करीब
