Tricity times morning news bulletin 05 August 2025
The Indian Medical Association (IMA) Haryana claimed that despite multiple assurances from government officials, payments continue to be delayed, with some hospitals experiencing delays of up to 4-5 months. Around 650-700 private hospitals in Haryana are set to withdraw from the Ayushman Bharat scheme starting August 7 due to pending dues of over ₹500 crore


Tricity times morning news bulletin 05 August 2025
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 05 अगस्त, 2025 मंगलवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण |आज है श्रावण पुत्रदा एकादशी
संकलन : नवल किशोर
Tricity times himachal prdesh headlines
1) हिमाचल प्रदेश Shimla : प्रदेश में अवैध होम स्टे संचालन पर लगेगा एक लाख का जुर्माना, उक्त होम स्टे का बिजली-पानी कनेक्शन भी कट जाएगा
2) हिमाचल प्रदेश : हिमाचल में अत्यधिक स्थानों पर सड़क मार्ग हुए बंद-बिजली हुई गुल, सराज-ज्यूणी वैली में बरसात का कहर, बाढ़ तथा भूस्खलन का खतरा
3) हिमाचल प्रदेश न्यूज… हिमाचल में कांग्रेस संगठन पर फैसला जल्द, मंत्रिमंडल का भी हो सकता है विस्तार
4) थुनाग (मंडी) सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार आपदा के कारण 26 गाँव हुए पूरी तरह नक्शे से गायब ! ना बाशिंदे बचे, ना मकान बचे ना ही जमीन !
5) HP High Court news परिवहन मल्टीपर्पज असिस्टेंट भर्ती को चैलेंज करने वाली वाली याचिका को माननीय उच्च न्यायालय ने किया खारिज ! कहा कोई विसंगति नजर नहीं आती
Tricity times news
Breaking 1 : पंजाबी गायक हरभजन मान की कार का हुआ एक्सीडेंट… गाय से टकराने के पलटी गाड़ी ! चोटग्रस्त होने के बावजूद सुरक्षित गायक
Breaking 2 : जयपुर (सीकर) खाटूश्यामजी में महिला श्रद्धालुओं की चेन तोड़ने का मामला आया सामने, भीड़ का फायदा उठाकर तीन महिलाओं की तोड़ी चैन, सीसीटीवी में नजर आए चोर भीड़ का फायदा उठाकर की वारदात, दो महिला व तीन चार युवक दिख रहे हैं गिरोह में शामिल। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू, थानाधिकारी पवन चौबे ने दी जानकारी।
*1* झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, कल दोपहर तीन बजे पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
*2* प्रधानमंत्री मोदी ने किए शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन, हेमंत और कल्पना को दी सांत्वना
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की गई। उनका पूरा जीवन आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
*4* संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई है। वहीं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन के कारण राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।इससे पहले लगातार 10 दिन से संसद का मानसून सत्र राजनीतिक टकराव का केंद्र बना हुआ है। सरकार अपने विधायी कार्यों को आगे बढ़ाना चाहती है, वहीं विपक्ष एसआईआर समेत मुद्दों पर बहस को लेकर अड़ा हुआ है।
*5* सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की अदालत में चल रहे आपराधिक मानहानि मामले पर रोक लगा दी।यह मामला 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के भारतीय सेना पर दिए गए बयान से जुड़ा है। राहुल ने कहा था, “अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं
*6* SC का राहुल से सवाल-कैसे पता चीन ने जमीन हड़पी, पुख्ता जानकारी क्या है, सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते
*7* दिल्ली में कांग्रेस सांसद से चेन छीनी, DMK सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं; गृह मंत्री को लेटर लिखकर बोलीं- सदमे में हूं
*8* कुलगाम में लगातार चौथे दिन एनकाउंटर जारी, अब तक 2 आतंकी ढेर, 4 जवान घायल; रुद्र हेलीकॉप्टर-ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही
*9* हवाई अड्डे पर एयरलाइन कर्मी की रीढ़ की हड्डी तोड़ने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल पर ऐक्शन, दर्ज हुई FIR
*10* राज ठाकरे बोले- हिंदी भाषियों से नफरत नहीं करें, कार्यकर्ताओं से कहा- मराठी भाषा का मुद्दा जरूरी लेकिन बेवजह की हाथापाई से बचें
*11* एअर इंडिया की सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट में कॉकरोच मिले, केबिन क्रू ने यात्रियों की सीट बदली; एयरलाइन बोली- कीड़े कभी-कभी विमान में घुस जाते हैं
*12* सावन का आखिरी सोमवार, 1 लाख भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए, आज शाम शाही सवारी; काशी-देवघर में 5 KM लंबी लाइनें
*13* लोन-EMI सस्ते हो सकते हैं, चौथी बार ब्याज दरों में कटौती संभव, RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग आज से शुरू हुई
*14* सोना 1506 बढ़कर ₹99,759 प्रति 10 ग्राम हुआ, चांदी ₹1862 महंगी होकर ₹1.11 लाख किलो बिक रही, इस साल गोल्ड ₹23,597 महंगा हो चुका
*15* सेंसेक्स सेंसेक्स 400 अंक ऊपर 81,000 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 150 अंक चढ़ा; NSE के ऑटो, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में तेजी
*16* देश में 12 साल बाद सामान्य से 4% ज्यादा बारिश, यूपी के 45 जिलों में बाढ़, 12 की जान गई; उत्तराखंड-बिहार में 9 लोगों की मौत
