Himachalताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 11 August 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 11 August 2025

ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 11 अगस्त, 2025 सोमवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal prdesh headlines

1) शालानाला फोरलेन पर भूस्खलन: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे फिर बंद, वाहन चालक परेशान

2) रक्षाबंधन पर महिलाओं का कटा जीरो टिकट, एचआरटीसी की फ्री बस यात्रा का लाभ उठाने को दिखा क्रेज

3) याचिकाकर्ता मीर को 110 बीघा जमीन लौटाएगी अब हिमाचल प्रदेश सरकार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लगेगी मुहर… नेरचौक मेडिकल कालेज में गलती से चली गई है भूमि

4) ठाकुर सिंह भरमौरी लड़ेंगे भटियात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव ! बेटे को लड़वाएंगे भरमौर से चुनाव

5) हिमाचल प्रदेश अब में बंद होगा स्कूली बच्चों का मोबाइल फोन इस्तेमाल… मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को दिए इस बाबत निर्देश

6) हिमाचल प्रदेश भाजपा मना रही पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा

Tricity times news

*1* देश को 3 और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात! प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

*2* मोदी बोले- ऑपेरशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटने पर आया, इसके पीछे टेक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया की ताकत;

*3* बेंगलुरु में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने न सिर्फ आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया बल्कि पाकिस्तान को भी घुटनों पर ले आए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत का नया चेहरा देखा है।

*4* राजनाथ बोले- आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर मारा था, हमने उन्हें कर्म देखकर मारा; हमारा संकल्प है जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं

*5* ‘सबके बॉस हम हैं’, टैरिफ वार के बीच राजनाथ सिंह ने इशारों-इशारों में ट्रंप को दिया करारा जवाब,राजनाथ सिंह ने इशारों ही इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपने आप को दुनिया का बॉस समझते हैं। कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा

*6* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो भारत की विकास दर से खुश नहीं हैं। उन्हें यह पसंद नहीं आ रहा है। ‘सबके बॉस तो हम हैं’, भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? और कई लोग कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें, भारतीयों के हाथों से बनी चीजें उन देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं, ताकि जब चीजें महंगी हो जाएं, तो दुनिया उन्हें न खरीदे। यह कोशिश की जा रही है।

*7* ‘वोट चोरी’ की शिकायत के लिए वेबसाइट और मिस्ड कॉल नंबर… चुनाव आयोग से 2-2 हाथ करने के मूड में राहुल गांधी

*8* राहुल गांधी के चुनावी धांधली के दावों के बाद कांग्रेस ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया, यहां लोग चुनाव आयोग से ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जवाबदेही की मांग करने और विपक्ष के नेता की डिजिटल मतदाता सूची की मांग का समर्थन करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। कोई भी पोर्टल लिंक पर क्लिक करके ‘वोट चोरी का सबूत, चुनाव आयोग से जवाबदेही की मांग और वोट चोरी की रिपोर्ट’ डाउनलोड कर सकता है।

*9* भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के हफरुदा जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया। मौके से रॉकेट लॉन्चर, एके-47 गोलियां और अन्य हथियारों के साथ खाद्य सामग्री बरामद हुई, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

*10* उपराष्ट्रपति चुनाव: साझा उम्मीदवार उतारने के लिए विपक्ष ने कसी कमर; साथी दलों से संपर्क करने में जुटे खरगे

*11* आर्मी चीफ बोले-ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने फ्रीहैंड दिया था, हम चेस खेल रहे थे, न हमें, न दुश्मन को पता था अगला कदम क्या होगा

*12* अब बिहार डिप्टी सीएम के भी दो वोटर-कार्ड सामने आए, तेजस्वी बोले- या तो चुनाव आयोग ने किया फर्जीवाड़ा या विजय सिन्हा फर्जी हैं

*13* देश के टॉप-10 महंगे शहरों में लखनऊ शामिल, यूपी का तीसरा सबसे महंगा शहर बना, प्रदेश में नोएडा और देश में मुंबई नंबर-1

*14* देवास जिले के भाजपा विधायक के भतीजे का टोल प्लाजा पर हंगामा, टैक्स मांगने पर बोला- विधायक के नाम पर निकलेंगी गाड़ियां; हॉकी स्टिक लेकर धमकाया

*15* सिनेमाघरों में इन दिनों की जॉनर की फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस कड़ी में ‘उदयपुर फाइल्स’ और ‘अंदाज 2’ से लेकर ‘महावतार नरसिम्हा’, ‘धड़क 2’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। शनिवार का दिन ज्यादातार फिल्मों के लिए औसत रहा, लेकिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बाजी मारते हुए सभी को कमाई के मामले में धूल चटा दी।

पालमपुर 8 अगस्त, 2025- पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि पालमपुर नगर निगम ने भारत के प्रथम परम वीर चक विजेता शहीद मेजर सोम नाथ जी की मूर्ति का सौन्दर्यकरण पूरा करवा लिया है। निगम ने इस पर आठ लाख रू० खर्च किये है और 15 अगस्त को निगम कार्यालय के पास इस ऐतिहासिक शहीद की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने इसके लिए निगम के महापौर श्री गोपल नाग और उनके सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि पालमपुर के निकट डाढ़ गांव के निवासी शहीद मेजर सोमनाथ ने आजादी के एकदम बाद पाकिस्तान के आक्रमणकारियों द्वारा श्रीनगर के हवाई अड्डे को बचाने का ऐतिहासिक काम किया था। आजादी के तुख्त बाद 1947 में पाकिस्तान की सेना ने काश्मीर पर आक्रमण किया। पाकिस्तान की सेना श्रीनगर के हवाई अडडे पर पहुंच गई। भारतीय सेना की टुकड़ी शहीद मेजर सोमनाथ जी के नेतृत्व में हवाई अडडे को बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। पाकिस्तान के सैनिक अधिक थे, मेजर सोमनाथ थोड़े से सैनिकों के साथ अन्तिम समय तक डाटे रहे, उनका आखिरी सन्देश था “स्थिति बहुत नाजुक है हम थोड़े सैनिक रह गये है परन्तु हम अन्तिम सांस तक लड़ते रहेगे।” थोडी देर के बाद पाकिस्तान की गोली से शहीद मेजर सोमनाथ शहीद हो गये परन्तु इससे कुछ पल पहले ही भारत की सेना श्रीनगर पहुंच गई और पाकिस्तान की सेना को खदेड़ दिया। यदि शहीद मेजर सोमनाथ अन्तिम समय तक लड़ते न रहते तो श्रीनगर हवाई अडडे पर पाकिस्तान का कब्जा हो जाता। उस स्थिति में काश्मीर का इतिहास क्या होता यह सोच कर ही दिल घबरा जाता है।

शान्ता कुमार ने कहा कि मेजर सोमनाथ ने अपना बलिदान देकर काश्मीर को बचाने के लिए जो ऐतिहासिक काम किया है वह इतिहास में सोने के अक्षरों में लिखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि एक बात का दुख होता है कि इतना बड़ा और ऐतिहासिक बलिदान करने वाले मेजर सोमनाथ का अच्छा स्मारक और मूर्ति लगाने में 75 साल का बिलम्ब हो गया। शहीद के गांव डाढ़ में पूर्व विधायक श्री प्रवीण शर्मा के प्रयत्न से और सांसद सुश्री इन्दु गोस्वामी द्वारा दिये गये 50 लाख रू० से एक भव्य स्मारक बनाया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए सुश्री इन्दु गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री प्रवीण शर्मा और डाढ़ के लोगों को बहुत बहुत बधाई दी है।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button