Himachalताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 15 August 2025

Trivty Times की तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 

Tct

Tricity times morning news bulletin 15 August 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 अगस्त, 2025 शुक्रवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष सप्तमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण |आज है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, बोले- विकसित भारत के निर्माण को मिले नई गति

*2* देश मना रहा है 79 वां ‘स्वतंत्रता दिवस’, लगातार 12वीं बार लाल किले से भाषण देंगे पीएम मोदी, अभेद्य सुरक्षा

*3* मोदी राजघाट पहुंचे, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, लिखा- यह सुअवसर नया जोश-स्फूर्ति लेकर आए; कुछ देर में लाल किले पर 12वीं बार ध्वजारोहण करेंगे

*4* स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- संविधान और हमारा लोकतंत्र हमारे लिए सर्वोपरि

*5* राष्ट्रपति बोलीं- सेना ने सीमापार आतंकी ठिकाने तबाह किए, ऑपरेशन सिंदूर ने पहलगाम हमले का जवाब दिया, कश्मीर में रेल पहुंचना माइलस्टोन

*6* विश्व में भारत की बढ़ती छवि को लेकर राष्ट्रपति ने कहा- पिछले वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी की सकल-घरेलू उत्पाद वृद्धि दर के साथ भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश है। वैश्विक अर्थव्यसव्था में व्याप्त समस्याओं के बावजूद घरेलू मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है। मुद्रास्फीति पर नियंत्रण बना हुआ है। निर्यात बढ़ रहा है। सभी प्रमुख संकेतक, अर्थव्यवस्था के मजबूत स्थिति को दर्शा रहे हैं

*7* इस सप्ताह भारत आएंगे शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी से मिलेंगे; अंतरिक्ष दिवस समारोह में लेंगे भाग

*8* किश्तवाड़ आपदा:1 मिनट में 1.50 किमी ऊपर से उतरा सैलाब, खून से सने शव, फेफड़ों में कीचड़ भरा; अब तक 52 की मौत, 167 लोग रेस्क्यू

*9* भागवत बोले- आवारा कुत्तों की आबादी कंट्रोल की जाए, शेल्टर होम भेजना समाधान नहीं, मनुष्य और प्रकृति के बीच संतुलन जरूरी

*10* भारत बोला- जुबान पर कंट्रोल रखें पाकिस्तानी नेता, कोई गलत कदम उठाया तो नतीजा बुरा होगा; 48 घंटे में 3 PAK नेताओं ने धमकी दी थी

*11* ऑपरेशन सिंदूर के जाबाजों को बड़ा सम्मान, वीर चक्र से किया जाएगा सम्मानित

*12* ट्रम्प-पुतिन बातचीत फेल हुई तो भारत पर और ज्यादा टैरिफ, अमेरिकी वित्त मंत्री ने दी धमकी; कहा- बातचीत में भारत अड़ियल रुख दिखा रहा

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button