Morning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 16 August 2025

ट्राइसिटी टाइम्स की तरफ से आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं

Tct

Tricity times morning news bulletin 16 August 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 अगस्त, 2025 शनिवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण | आज है कालाष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Breaking

1) बेनतीजा रही डोनाल्ड ट्रम्प तथा पुतिन के मध्य की अलास्का शिखर वार्ता ! नहीं निकला कोई समाधान, आने वाला समय यूक्रेन के लिए हो सकता है मुसीबतों से भरा

2) हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तराखंड में एक बार फिर बरसात ने मचाया कहर का तांडव !
Tricity times news

*1* लाल किले से मोदी बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे, खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है

*2* खून और पानी साथ नहीं बहेंगे’, PM मोदी बोले- किसान हित और राष्ट्रहित से समझौता मंजूर नहीं,फिर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, आतंकियों को पीएम मोदी का संदेश

*3* स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी 103 मिनट बोले, लाल किले पर सबसे लंबा भाषण, ऑपरेशन सिंदूर पर कहा- सेना का पराक्रम दशकों याद रहेगा

*4* PM मोदी ने GST में अगली पीढ़ी के सुधारों की घोषणा की, जिसे उन्होंने ‘दोहरी दीवाली’ का तोहफा करार दिया। इन सुधारों से जरूरी सामानों पर टैक्स में भारी कटौती होगी, ताकि आम जनता को आर्थिक बोझ से राहत मिले। उन्होंने इसे समय की जरूरत बताया

*5* मोदी दीवार की तरह खड़ा, किसानों के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे’, मोदी का ट्रंप को संदेश

*6* खड़गे बोले-भाजपा सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाएगी, कहा- बिहार SIR के नाम पर विपक्ष के वोट काटे जा रहे, जिंदा लोगों को मृत बताया

*7* पीएम ने लाल-किले से पहली बार RSS की तारीफ की, कांग्रेस बोली- उन्हें भागवत की कृपा चाहिए, जिससे 75 की उम्र के बाद भी PM रहें

*8* राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओडिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीयों को आजादी के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी को जिंदा रखने के लिए हमें कड़ी मेहनत और त्याग करने की जरूरत है। संघ प्रमुख ने साथ ही कहा कि विश्व की समृद्धि और शांति में भी हमें योगदान देना होगा

*9* किश्तवाड़ आपदा- 65 लोगों के शव बरामद, 21 पहचाने गए, 100+ अब भी लापता; फारूक अब्दुल्ला बोले- मलबे में 500 से ज्यादा लोग दबे

*10* बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत, 35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस

*11* भारत वैश्विक स्तर पर मिल रहे सम्मान का पूरा हकदार, पुतिन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भेजा खास संदेश

*12* हिमाचल में 2 दिन में 4 जगह बादल फटा, घर-गाड़ियां मलबे में दबीं, UP के 20 जिलों में बाढ़; आज MP-राजस्थान में बारिश का अलर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button