Himachalताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 17 August 2025

/ Himachal Pilot Sumangla Sharma Recognised For Her Role In Operation Sindoor Himachal pilot Sumangla Sharma recognised for her role in Operation Sindoor

Tct

Tricity times morning news bulletin 17 August 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 अगस्त, 2025 रविवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण |आज है सिंह संक्रांति, रोहिणी व्रत तथा गोगा नवमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Breaking… हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात में जिला मंडी के हालात हुए बदतर

Breaking… समूचे हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश बनी आफत की बरसात 472 सडक़ें, 721 बिजली ट्रांसफार्मर हुए ठप्प, 192 विभिन्न पेयजल योजनाएं बंद

Tricity times news

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इसे आस्था का पावन पर्व बताया। पीएम मोदी ने एक्स लिखा कि सभी देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। आस्था, उल्लास और उत्साह का यह पावन पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे। जय श्री कृष्णा!

*2* देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया।

*3* ‘भारत-पाक बंटवारे के लिए जिन्ना, कांग्रेस और माउंटबेटन जिम्मेदार’, NCERT के नए मॉड्यूल पर छिड़ा सियासी संग्राम

*4* ‘BJP का फर्जी इतिहास है…’, बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने वाले NCERT मॉड्यूल पर भड़के कांग्रेस नेता

*5* ‘एक परिवार से जुड़े दो संगठन हैं RSS और BJP…’, मोदी के तारीफ करने के बाद राम माधव ने भी दिया बयान ,भाजपा और आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं’, राम माधव ने मतभेद की अटकलों को किया खारिज

*6* आरएसएस नेता ने दोहराया कि दोनों संगठन देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी अटकलें समय-समय पर लगाई जाती हैं। अगर कोई मुद्दा नहीं मिलता है तो संघ को निशाना बनाया जाता है कि आरएसएस और भाजपा के बीच मनमुटाव है।

*7* एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल पर कांग्रेस हमलावर, कहा- वे भारत-पाकिस्तान विभाजन के बारे में कुछ नहीं जानते

*8* राहुल ने ‘वोट चोरी’ पर VIDEO जारी किया, लिखा- चोरी चोरी, चुपके चुपके, अब और नहीं, जनता जाग गई; पहले कहा था- EC वोट चुरा रहा

*9* चंडीगढ़ में ‘एक देश-एक चुनाव’ अभियान का तीसरा चरण, संविधान सपोर्ट ग्रुप ने राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र; राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेताओं का समर्थन

*10* ‘1947 में हमें कटी-फटी आजादी मिली’, एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान

*11* बेंगलुरु में जालोर का बिजनेसमैन पत्नी-बच्चों सहित जिंदा जला, 4 की मौत; चौथी मंजिल पर फंसा था परिवार, कई घंटे तक जलती रही बिल्डिंग

*12* गुजरात के द्वारका में जन्माष्टमी, द्वारकाधीश का केसरिया वस्त्रों से श्रृंगार किया गया, रात 2.30 बजे तक होंगे भगवान के दर्शन

*13* मुंबई की बुजुर्ग महिला ने गंवाए 18 लाख, ऑनलाइन शॉपिंग एप पर दूध ऑर्डर किया था, ठगों ने मैसेज में लिंक भेजकर फोन हैक कर लिया

*14* मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट,लैंडस्लाइड में 2 की मौत, घरों, रेलवे ट्रैक पर पानी भरा; बिहार के भागलपुर में बाढ़ से 6 लाख लोग प्रभावित

*15* पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति से की बात, सोमवार को दोनों नेताओं की होगी अहम मुलाकात

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button