Tricity times morning news bulletin 19 August 2025
पंजाब के मोहाली में सोलर बस स्टैंड बनाया गया है, जहां पंखे, लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और Wi-Fi पूरी तरह सोलर ऊर्जा से संचालित होते हैं।


Tricity times morning news bulletin 19 August 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 अगस्त, 2025 मंगलवार भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है |
भाद्रपद कृष्ण पक्ष एकादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण |आज है अजा एकादशी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* पुतिन ने पीएम मोदी को फोन किया, ट्रम्प से हुई बातचीत की जानकारी दी; यूक्रेन जंग खत्म करने को लेकर मिले थे पुतिन-ट्रम्प
*2* लोकसभा में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पर विशेष चर्चा, जितेंद्र सिंह बोले- देश सफल अंतरिक्ष मिशन का जश्न मना रहा है, विपक्ष नारेबाजी कर रहा
*3* पीएम मोदी ने अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु को गले लगाया, एस्ट्रोनॉट ने टैबलेट पर अंतरिक्ष के सफर की पिक्चर दिखाई, 25 को लखनऊ आएंगे,
*4* आर्थिक सलाहकार परिषद की बैठक में पीएम मोदी ने अहम मुद्दों पर मंथन किया,अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक
*5* भारत पहुंचे चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने समकक्ष डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई प्रमुख प्राथमिकता है। संबंधों में एक कठिन दौर देखने के बाद दोनों राष्ट्र अब आगे बढ़ना चाहते हैं। इसके लिए मजबूत प्रयास की जरूरत है।
*6* एक-दूसरे की सफलता में योगदान दे सकते हैं भारत और चीन, जयशंकर से मिलकर बोले चीनी विदेश मंत्री
*7* 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे NDA उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
*8* भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए सिंधु जल संधि 1960 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की सबसे बड़ी भूल करार दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि पंडित नेहरू ने निजी महत्वाकांक्षा के आगे राष्ट्रीय हित की तिलांजलि दे दी थी
*9* बिहार में एक चारा चोर और दूसरा यात्रा पर’; वोटर अधिकार यात्रा पर संबित पात्रा का तीखा हमला,भाजपा सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इनकी यात्राओं से कुछ नहीं होने वाला है, जनता जनार्दन है, सबकुछ जानती है।
*10* बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’, राहुल गांधी ने कहा- महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी ने वोट की चोरी की, तेजस्वी बोले- PM को हिसाब देना होगा
*11* सोमवार को दिल्ली में एक पुस्तक का लोकार्पण करने के अवसर पर मोहन भागवत ने कहा कि संघ में कार्य करने वाले बड़ी संख्या में होते हैं, लेकिन पूर्ण कालिक स्वयंसेवक काफी कम होते हैं। उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक सबसे पहले अपने जीवन में बदलाव लाते हैं, उसके बाद उसे देखते हुए आपसी विमर्श से अन्य लोगों के जीवन में बदलाव आता है
*12* आरएसएस को अपने लिए बड़ा खतरा मानती थी अंग्रेज सरकार, संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान,1942 और उसके बाद अंग्रेज सरकार ने संघ की जासूसी कराई थी। अंग्रेज सरकार के पास इस बात का आंकड़ा रहता था कि संघ की किस शाखा में कितने स्वयंसेवक आते
*13* सूरत में तिजोरी काटकर 25 करोड़ के हीरे चोरी, चोर सीसीटीवी-डीवीआर भी ले गए, डीसीपी-एफएसएल की जांच में जुटी
*14* देश में UPI से हर दिन ₹90,000 करोड़ का लेनदेन, अगस्त में रोज 67 करोड़ ट्रांजैक्शन; महाराष्ट्र के लोग सबसे ज्यादा UPI पेमेंट कर रहे
*15* जुलाई में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 5.2% हुई, बीते 3 महीनों में सबसे कम, गांव के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी ज्यादा

*16* मॉनसून होता जा रहा उग्र; दो दिन जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी



