Uncategorized

*सूद सभा पालमपुर ने वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में नगर निगम पालमपुर के सीताराम पार्क में किया छठी बार पौधारोपण*।

Tct

सूद सभा पालमपुर ने वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में नगर निगम पालमपुर के सीताराम पार्क में किया छठी बार पौधारोपण।

Tct ,bksood, chief editor

सूद सभा पालमपुर द्वारा आज वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष में नगर निगम पालमपुर के सीताराम पार्क में औषधिय व हर्बल पौधों का पौधारोपण किया गया इस अवसर पर नगर निगम के कमिश्नर डॉक्टर आशीष शर्मा एडिशनल कमिश्नर विकास शर्मा तथा डिप्टी मेयर राजकुमार उपस्थित रहे।
सूद सभा द्वारा यह छटा पौधारोपण कार्यक्रम था जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

नगर निगम के कमिश्नर डॉक्टर आशीष शर्मा ने कहा कि सभा द्वारा किया जा रहा वृक्षारोपण पर्यावरण और वातावरण के संतुलन के लिए अति आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ की स्थिति जिस तरह से पिछले कुछ वर्षों से पैदा हुई है उसके मद्देनजर सभी नागरिकों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा पर्यावरण को सुरक्षित करने के सभी उपाय अपनाने चाहिए ।
सूद सभा की ओर से डॉक्टर अशोक सूद ने कहा कि सूद सभा पालमपुर का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए ताकि पालमपुर जैसे पहले ग्रीन और क्लीन था उसी तरह से भविष्य में भी वह ग्रीन और क्लीन बना रहे । इसी के तहत सूद सभा में इस सीजन में छठी बार पौधरोपण का कार्यक्रम किया है।
इस अवसर पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती राधा सूद विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इसके अतिरिक्त सूद सभा से डॉक्टर अशोक सूद अजीत बाघला देवेंद्र सूद गोपाल सूद,राजन सूद मनोज कुमार सूद सोना सूद कमलेश सूद आदि उपस्थित रहे

 

oplus_0
oplus_0
oplus_0
oplus_32
oplus_32
oplus_0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button