*Tricity Times morning Himachal news brief lines*


1)
मंडी, 26 अगस्त। पंडोह डैम में आज से फ्लशिंग कार्य शुरू हो गया है, जो 27 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान डैम से भारी मात्रा में जमा गाद और अतिरिक्त पानी व्यास नदी में छोड़ा जा रहा है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने लोगों से अपील की है कि वे इन दो दिनों के दौरान नदी किनारे जाने से बचें और पूरी तरह सतर्क रहें।
बीबीएमबी पंडोह के अनुसार, व्यास नदी में भारी जलप्रवाह और जलाशय में गाद एवं कचरे की अधिकता को देखते हुए यह कार्य अनिवार्य हो गया है। फ्लशिंग प्रक्रिया के दौरान पंडोह बग्गी सुरंग को बंद कर दिया गया है, जिससे जलाशय में आने वाला पूरा पानी सीधे व्यास नदी में प्रवाहित हो रहा है। साथ ही जलाशय में जमा गाद भी नदी में छोड़ी जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि फ्लशिंग के समय पानी का स्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों और पशुओं के लिए खतरा उत्पन्न होने की आशंका रहती है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सतर्कता बरतें और नदी किनारे जाने से परहेज करें। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट रहने और लोगों को समय-समय पर जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
2)
391 करोड़ के नुक्सान की रिपोर्टः
बारिश से कांगड़ा जिला में अब तक 391 करोड़ के नुक्सान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में दें तत्काल सूचना
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र चैबीसों घंटे चालू हैं।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित सभी उपमंडलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक में भाग लिया।
3)
ऊना, 25 अगस्त. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार समूचा प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत, बचाव एवं बहाली कार्यों में सक्रियता से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने सोमवार को नगर परिषद ऊना तथा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
श्री रायजादा ने विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने उनके त्वरित समाधान और सहायता सुनिश्चित बनाने पर जोर दिया।
श्री रायजादा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वयं राहत, बचाव एवं बहाली कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। राज्य सरकार और जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।
4)
धर्मशाला, 25 अगस्त। डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में आयोजित प्रथम राज्य-स्तरीय चिकित्सा सम्मेलन में नवाचार के साथ उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए गहन मंथन किया तथा नए उपचारों और नैदानिक तरीकों पर भी अपने विचार सांझा किए गए।
सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पद्म श्री डॉ क्षमा मैत्रेये ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में तीव्र विकास के कारण, मेडिकल छात्रों के लिए आजीवन सीखने और नए कौशल हासिल करने के अवसर बढ़ रहे हैं. नवाचार से जुड़े कौशल और ज्ञान मेडिकल छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने युवा डॉक्टरों से भौतिकवादी से परे देखने और जमीनी स्तर पर समस्याओं की पहचान करके समाज की सेवा करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षु चिकित्सकों की ओर से वैज्ञानिक पेपर, क्लीनिक केयर पर प्रेजेंटेशन भी दी तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में आए तकनीकी बदलाव पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि टांडा मेडिकल का कालेज में पहली बार प्रशिक्षु चिकित्सा सम्मेलन आयोजित किया गया है ताकि प्रशिक्षुओं को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार किया जा सके।
कार्यक्रम की समन्वयक डा मोनिका पठानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षु छात्रों में समस्या समाधान कौशल को विकसित करना तथा नवाचार के माध्यम से नए उपचारों और नैदानिक तरीकों में योगदान सुनिश्चित करना रहा। डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा राज्य के पहले स्नातक चिकित्सा सम्मेलन सफलतापूर्वक मेजबानी की है। इस कार्यक्रम ने एमबीबीएस छात्रों को विचारों का आदान -प्रदान करने और ज्ञान प्राप्त करने के अवसर प्रदान किया है। सम्मेलन की सचिव अग्रिमा कपूर के साथ -साथ आयोजन समिति के प्रमुख शशांक कौल, जनहवी, चिराग, ईशान, गौरव, मनेश, मनीषा, और अक्षि ने अहम भूमिका निभाई जबकि टीम ने प्रतिष्ठित संकाय सलाहकारों डॉ। राजीव गोएल, डॉ प्रदीप अत्रि, डॉ मोनिका पठानिया, डॉ अविनाश और डॉ संधेश के मूल्यावान मागदर्शन में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें करीब 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
5)
शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को रहेगा अवकाश
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि रेड अलर्ट के चलते जिले के सरकारी तथा निजी शैक्षणिक संस्थानों, महाविद्यालयों, विवि तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो इस बाबत उपशिक्षा निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है।
बरसात के मौसम में अब तक 611 लाख के नुक्सान की रिपोर्टः
बारिश से कांगड़ा जिला में अब तक 611 लाख के नुक्सान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं इसके साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में दें तत्काल सूचना
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें। जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र चैबीसों घंटे चालू हैं।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित सभी उपमंडलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक में भाग लिया।