*पालमपुर वार्ड नंबर-4 में गीदड़ियों का आतंक, बुटेल चौक से आईमा तक दहशत*


पालमपुर वार्ड नंबर-4 में गीदड़ियों का आतंक, बुटेल चौक से आईमा तक दहशत

पालमपुर (ट्राई सिटी टाइम्स)। नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर-4, बुटेल चौक से लेकर आईमा क्षेत्र तक इन दिनों गीदड़ियों का आतंक छाया हुआ है। लोग पूरी रात जागने को मजबूर हैं। बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हैं।
दिन में तो गीदड़ियां नजर नहीं आतीं, लेकिन जैसे ही रात होती है, इनकी चीखें माहौल को डरावना बना देती हैं। खासकर रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक गीदड़ियों की लगातार चीखें और उनके साथ कुत्तों का शोर पूरे इलाके का सन्नाटा तोड़ देता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह अब रोज का सिलसिला बन गया है और रातें नींद की बजाय दहशत में बीत रही हैं।
एक स्थानीय बुजुर्ग महिला का कहना है— “पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि गीदड़ियां रोजाना पूरी रात चीखें मारें। यह अब इतना बढ़ गया है कि लोगों का जीना मुहाल हो चुका है।”
लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। निवासियों का कहना है कि गीदड़ियों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए, वरना स्थिति और बिगड़ सकती है। अब लोगों का सब्र टूट रहा है और अगर जल्द समाधान नहीं निकाला जाना चाहिए । ताकि वह रात को सुकून की नींद सो सके तथा विद्यार्थी लोग जो कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं वे रात को बेचैन ना हो, चैन की नींद सो कर अपने पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकें बीमार लोग अराम की नींद सो कर अपना स्वास्थ्य लाभ कर सकें । प्रशासन से तत्वरित कार्यवाही की उम्मीद है ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है।