HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#Donald Trump:Tricity times morning news bulletin 27 August 2025

US President Donald Trump on Tuesday once again claimed that he directly intervened to stop a potential nuclear confrontation between India and Pakistan in May,

Tct

Tricity times morning news bulletin 27 August 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 27 अगस्त, 2025 बुधवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद | आज है वरद चतुर्थी तथा गणेशोत्सव

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times HP update

1) कुल्लू तथा मंडी जिला में ब्यास नदी में बह कर गुम हो जाने वाले छोटे बड़ी चौपहिया वाहनों की संख्या 48 पहुंची

2) शिमला… पराला मंडी में चौपाल के एक युवक कुछ चाकू मारकर घायल कर लुटेरे उसके पैसे तथा मोबाइल छीन कर ले गए ! बुरी तरह खून से लथपथ लहुलुहान युवक किसी तरह गिरता पड़ता सड़क पर पहुंचा.! पुलिस सहायता के लिए फोन आदि करने पर पुलिस ने दिखाई मामले में लापरवाही ! अंततः किसी व्यक्ति ने पुलिस का भरोसा छोड़कर खुद ही एम्बुलेंस सेवा को समर्पित फोन किया और उसके बाद युवक को अस्पताल भिजवाया गया.! उल्लेखनीय है कि एम्बुलेंस के आने के बाद तक भी पुलिस मौका पर नहीं पहुंची थी, जिसके कारण स्थानीय वासियों में रोष व्याप्त है ! कुछ लोग पुलिस पर तंज कसते यह कहते सुने गए कि ये निकम्मे क्या करेंगे समाज की रक्षा !
अंतिम समाचार लिखे जाने तक युवक की गम्भीर हालत तथा अत्यधिक खून बह जाने के चलते उसे igmc शिमला रेफर कर दिया गया था ! पीड़ित का नाम सागर कुमार बताया गया है !

3) मणि महेश यात्रा पहुंचे पंजाब के दो श्रद्धालुओं की बीमार होने से मृत्यु

Tricity times news

1) ट्रंप के 50% टैरिफ के बीच… भारत-अमेरिका के बीच 8,300 करोड़ की डिफेंस डील तय! लड़ाकू विमानों के लिए खरीदे जाएंगे इंजन

2) टैरिफ बम के बीच भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा डिफेंस डील अपने आखिरी अंतिम चरण में है

3) भारत-अमेरिका के बीच नए डील के तहत भारत अमेरिका से 97 LCA मार्क 1A तेजस लड़ाकू विमानों के लिए 113 इंजन खरीदेगा, जिसकी क़ीमत एक अरब डॉलर (8,300 करोड़ रुपये) से अधिक है।

Tricity times other news

*1* पीएम मोदी ने मारुति की पहली EV को झंडी दिखाई, भारत में बनी इलेक्ट्रिक कार यूरोप, जापान समेत 100 देशों को निर्यात होगी

*2* पीएम नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा महत्वपूर्ण, मित्रता को और मजबूत करेगी: विदेश सचिव विक्रम मिसरी

*3* INS उदयगिरि-INS हिमगिरी इंडियन नेवी में शामिल हुए, दोनों स्वदेशी युद्धपोत, दुश्मन के रडार में नहीं आएंगे; ब्रह्मोस, बराक-8 जैसी मिसाइलों से लैस

*4* ‘हमने हमेशा एक ही सांस में शस्त्र और शास्त्र के बारे में बात की’, सीडीएस अनिल चौहान बोले- हम शांतिप्रिय हैं, शांतिवादी नहीं

*5* शांति चाहते हैं पर युद्ध के लिए भी तैयार, CDS अनिल चौहान बोले- ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है

*6* भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे शिवराज सिंह चौहान? मोहन भागवत से मीटिंग के बाद अटकलें तेज

*7* वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल, सुपौल होते हुए मधुबनी पहुंचा राहुल का काफिला; तेजस्वी बोले- NDA मतलब ‘नहीं देंगे अधिकार’

*8* प्रियंका बोलीं-भाजपा देश में वोट चोरी की साजिश रच रही, गरीब जनता का हक छीनने नहीं देंगे; मधुबनी में वोटर अधिकार यात्रा

*9* AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर ED की रेड, मनीलॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई, सिसोदिया बोले-ध्यान भटकाने की कोशिश

*10* चुनाव से पहले नीतीश की बड़ी सौगात; औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज समेत 26 एजेंडों पर लगाई मुहर

*11* शिवकुमार बोले- मैंने भाजपा की टांग खींचने की कोशिश की, मैं जन्मजात कांग्रेसी, कांग्रेसी ही मरूंगा; कर्नाटक उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में RSS वंदना गाई थी ,मैं गांधी परिवार का वफादार; RSS की प्रार्थना पढ़ने पर डीके शिवकुमार ने मांगी माफी

*12* राजस्थान में बाढ़, 8 जिलों में स्कूल बंद, चूरू-जालोर में घरों-सड़कों पर पानी भरा; अरुणाचल में टूरिस्ट की कारों पर पत्थर गिरे

*13* जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटा, कई घर बहने की खबर, बटोटे-किश्तवाड़ नेशनल हाईवे बंद; राहत और बचाव का काम जारी

*14* अमेरिकी टैरिफ से 849 अंक गिरकर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 80,787 पर आया, निफ्टी भी 256 अंक फिसला; फार्मा और मेटल शेयर टूटे

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button