Breaking newsMorning newsताजा खबरेंदेश

#मोहन भागवत Tricity times morning news bulletin 29 August 2025

Mohan Bhagwat says RSS workers free to take part in agitations for Kashi, Mathura

Tct

Tricity times morning news bulletin 29 August 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 अगस्त, 2025 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है षष्टी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal prdesh headlines

1) हिमाचल प्रदेश का जनमानस जिए या मरे मुख्यमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ता ! विधानसभा का सत्र भी बीच में छोड़ छाड़कर मुख्यमंत्री जी बिहार चले गए हैं !…नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

2) प्रदेश भाजपा के नेता और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता त्रिलोक कपूर हुए फिर एक बार प्रदेश सरकार पर मुखर.! उठाया मुख्यमंत्री सुखु की बिहार यात्रा पर प्रश्न चिन्ह ! कहा हिमाचल प्रदेश इस समय बर्बादी और घनघोर आपदा के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री जी बिहार की यात्राओं में व्यस्त हैं ! उन्होंने तुलनात्मक चुटकी लेते हुए कहा कि रोम जल रहा है और नीरो बांसुरी बजा रहा है, मुख्यमंत्री को जाना चाहिए था चंबा लेकिन पहुंच गए दरभंगा !

3) मंडी के ओट बनाला में धंस गई पहाड़ी ! हुआ यातायात बाधित

4) सोलन अपडेट… रामशहर के एक गांव “जांढू” में सनसनीखेज वारदात !
कबाड़ बीनने वालों की करतूत, एक डेढ़ साल के बच्चे को अगवा कर लिया ! बच्चे को लेकर भागने ही वाले थे कि रोने की आवाजें सुनकर आसपास के बच्चों ने शोर मचाया और अपहरण कर्ता भाग खड़े हुए ! मामला पुलिस के पास है और बद्दी पुलिस cctv फुटेज तथा आसपास की काल डिटेल्स, लोकेशन आदि खंगाल रही है ! उल्लेखनीय है कि उक्त इकलौता बच्चा अपने माँ बाप का इकलौता बेटा है और शादी के पन्द्रह साल बाद पैदा हुआ है ! समूचा रामशहर सदमे में हैं !

Tricity times news

*1* केंद्र बोला-राज्य सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन नहीं दे सकते, राष्ट्रपति-राज्यपाल अपने फैसलों के लिए कोर्ट में जवाबदेह नहीं; डेडलाइन मामले पर SC में सुनवाई

*2* जम्मू-कश्मीर के गुरेज में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए, घुसपैठ के दौरान जवानों पर फायरिंग की थी; सेना और पुलिस का ऑपरेशन जारी

*3* मोदी-जिनपिंग 31 अगस्त को चीन में मिलेगें, गलवान झड़प के बाद दूसरी औपचारिक मुलाकात, सीमा विवाद पर वार्ता संभव

*4* बिल पर राष्ट्रपति-राज्यपाल के फैसलों के खिलाफ याचिका दायर नहीं कर सकते राज्य’; केंद्र की दलील

*5* बिहार में राहुल की रैली में PM मोदी की मां के खिलाफ अभद्र बयान, BJP बोली- उठक-बैठक करके माफी मांगनी चाहिए

*6* ‘राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई’, पीएम मोदी की मां पर अपमानजक टिप्पणी मामले में बोली बीजेपी

*7* केजरीवाल बोले- मोदी ने अमेरिकी कपास पर 11% टैक्स हटाया, यह किसानों के साथ धोखा: केंद्र ने कहा- टेक्सटाइल इंडस्ट्री की डिमांड के लिए ऐसा किया

*8* वैष्णो देवी हादसे में राजस्थान के 4 व्यापारी भाइयों की मौत, कश्मीर से लौटकर जा रहे थे दर्शन करने

*9* कपड़ा कारोबारी 31 दिसंबर तक ड्यूटी-फ्री कॉटन इंपोर्ट कर पाएंगे, 50% अमेरिकी टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर को बचाने के लिए फैसला, 11% तक छूट मिलेगी

*10* विरार में बिल्डिंग गिरी, अब तक 17 मौतें, आज 5 शव मिले, 9 घायल; हादसे के वक्त चौथी मंजिल पर बर्थडे पार्टी चल रही थी

*11* पंजाब के 7 जिलों में बाढ़, सेना पहुंची, एम्फीबियस गाड़ियों से रेस्क्यू, ये जमीन और पानी दोनों पर चल सकती हैं

*12* सेंसेक्स 706 अंक गिरकर 80,081 पर बंद, निफ्टी भी 211 अंक लुढ़का; NSE के IT, बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.5% तक टूटे.!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button