HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

#PM Modi, Xi Jinping::Tricity times morning news bulletin 31 August 2025

PM Modi, Xi Jinping's Bilateral Meet Concludes After Over An Hour

Tct

Tricity times morning news bulletin 31 August 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 अगस्त, 2025 रविवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, भाद्रपद |आज है दुर्गाष्टमी व्रत, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दूर्वा अष्टमी तथा राधाष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

*1* जापान में मोदी बुलेट ट्रेन देखने पहुंचे, PM इशिबा के साथ नए E10 में सफर किया; ट्रेनिंग ले रहे भारतीय ड्राइवरों से मिले

*2* ऐतिहासिक यात्रा पर चीन पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत; SCO समिट में लेंगे हिस्सा

*3* टैरिफ विवाद पर राजनाथ बोले-कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं, परमानेंट इंटरेस्ट होता है; भारत किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगा

*4* वोटर अधिकार यात्रा- राहुल के सामने मोदी जिंदाबाद के नारे, BJP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे; फ्लाइंग किस देते हुए निकले राहुल गांधी

*5* ‘समंदर चाचा’ उर्फ बागू खान, जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में मारा गया, 100 से ज्यादा घुसपैठ के लिए था जिम्मेदार

*6* ‘पूरे देश में फैलने जा रही वोटर अधिकार यात्रा रूपी क्रांति’, भोजपुर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

*7* धनखड़ ने विधायक पद की पेंशन का आवेदन किया, राज्यपाल बनने के बाद 2019 में बंद हो गई थी; अब 3 पेंशन मिलेंगी

*8* गृहमंत्री शाह ने किए लालबागचा राजा के दर्शन; ICC चेयरमैन जय शाह और परिवार के अन्य सदस्य भी रहे साथ

*9* रमेश बोले- विपक्ष शासित आठ राज्यों ने GST दरों में कटौती का किया समर्थन, उपभोक्ताओं को मिले सीधा लाभ

*10* अमेरिकी कोर्ट ने ट्रम्प के ज्यादातर टैरिफ को गैर-कानूनी बताया, फिलहाल रोक नहीं; ट्रम्प बोले- टैरिफ हटे तो अमेरिका बर्बाद हो जाएगा

*11* सोना इस हफ्ते ₹3,030 महंगा हुआ, चांदी का भाव भी ₹3,666 चढ़ा; इस साल अब तक 36% तक महंगे हुए

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button